एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे कई फायदे , जानें जॉइनिंग की प्रक्रिया और डिस्काउंट
Axis Bank Atlas Credit Card से आपको कई तरह के बेनिफिट मिलने वाले हैं अगर आप ट्रैवल करने के शौकीन है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसमें आपको कई डिस्काउंट वाउचर भी मिलेंगे।
एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे कई फायदे , जानें जॉइनिंग की प्रक्रिया और डिस्काउंट
Axis Bank Atlas Credit Card एक प्रीमियम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है खासतौर पर उन लोगों के लिए जो यात्रा को अच्छा और बढ़िया बनाना चाहते हैं। यह कार्ड आकर्षक एज माइल्स रिवॉर्ड्स, एयरपोर्ट लॉउंज सुविधाएं और कैशबैक ऑफर्स के साथ आता है जिससे आप को काफी डिस्काउंट मिलता है।
जॉइनिंग और वार्षिक फीस
इस कार्ड की जॉइनिंग और एनुअल रिन्यूल फीस ₹5,000 है। यह प्रीमियम चार्ज आपके द्वारा मिलने वाले बेहतरीन यात्रा लाभों और रिवार्ड्स के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही रिन्यूल करने पर भी आपको विशेष एज माइल्स का बोनस मिलता है।
एज माइल्स रिवॉर्ड प्रणाली
कार्ड पर हर ₹100 खर्च पर आपको 2 एज माइल्स मिलते हैं जबकि यात्रा से जुड़े खर्चों पर यह बढ़कर 5 एज माइल्स तक हो जाता है। ये माइल्स आप एयरलाइन और होटल पार्टनर्स के साथ 1:2 के अनुपात में ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे ज्यादा बेनिफिट मिलता है।
टियर के हिसाब से लाभ
इस कार्ड में तीन टियर होते हैं जिस में सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम शामिल हैं। आप जितना खर्च करेंगे उतना ही टियर ऊपर चढ़ते जाएंगे। ₹7.5 लाख खर्च पर गोल्ड टियर और ₹15 लाख खर्च पर प्लेटिनम टियर मिलता है जो आपको अतिरिक्त एयरपोर्ट लॉउंज विजिट्स और बोनस एज माइल्स प्रदान करता है।
एयरपोर्ट लॉउंज एक्सेस
एटलस कार्ड के साथ आपको सालाना 8 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लॉउंज विजिट्स मिलते हैं जो आपकी यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं। टियर के अनुसार यह संख्या बढ़ भी सकती है। यह डिपेंड करता है कि आप कार्ड को कितना इस्तेमाल कर रहे हैं।
मिलेगा डाइनिंग डिस्काउंट
यह कार्ड आपको ईज़ीडाइनर ऐप के माध्यम से डायनिंग पर 25% तक की छूट देता है जो महीने में दो बार तक इस्तेमाल की जा सकती है। यह ऑफर आपकी यात्रा में भोजन को सस्ते और बेहतर बनाने में मदद करता है।
वैल्यूबैक और कैशबैक लाभ
इसमें आपको कैशबैक का बहुत ही अच्छा लाभ मिलने वाला है। एटलस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्चों पर 8% से लेकर 12% तक का वैल्यूबैक मिलता है जो इसे बाजार में सबसे आकर्षक क्रेडिट कार्ड्स में से एक बनाता है। कुछ प्रतिबंधों के साथ यह लाभ आपके खर्च को और किफायती बनाता है।
खर्च पर लिमिट और एक्सक्लूजन
Axis Bank Atlas Credit Card की थोड़ी सी लिमिट्स भी है जिसमें इस के कुछ खर्च जैसे गोल्ड, रेंट, फ्यूल, इंश्योरेंस, और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर रिवॉर्ड्स नहीं मिलते हैं। इसके अलावा विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 3.5% सेवा शुल्क लागू होता है जो आप को ध्यान में रखना जरूरी है।
इसमें आवेदन की शर्ते
आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एज 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही सैलरीड के लिए कम से कम ₹12 लाख वार्षिक और स्व-रोजगार के लिए ₹15 लाख वार्षिक आय होनी चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया
Axis Bank Atlas Credit Card हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी डिटेल्स और कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे। आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और इसे सबमिट कर देना है।