Asus ने लॉन्च किया NUC 15 Pro Mini PC तगड़े प्रोसेसर और मेमोरी के साथ मिलेगी वारंटी
NUC 15 Pro Mini PC को Asus कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इसमें बहुत ही अच्छा प्रोसेसर दिया गया है जो आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा इसके साथ फ्री 1 महीना एडोब क्रिएटिव क्लाउड भी मिलेगा।

Asus ने लॉन्च किया NUC 15 Pro Mini PC तगड़े प्रोसेसर और मेमोरी के साथ मिलेगी वारंटी
Asus NUC 15 Pro Mini PC
Asus कंपनी ने अपने न्यू मिनी पीसी Asus NUC 15 Pro Mini PC को लांच कर दिया है। लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इससे जुड़े सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी है। जिससे जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन आपको इस पोस्ट में दी जाएगी।
जानें क्या रहेगी मेमोरी
अगर Asus NUC 15 Pro Mini PC के मेमोरी की बात करें तो आपको इसमें DDR5 मेमोरी देखने को मिलेगी जो की 96 जीबी तक की होगी। इसके साथ ही यह आपकी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा स्मूथ बनाएगा और हैवी टास्क अगर आप कर रहे होंगे तो भी आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।
मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर
अगर Asus NUC 15 Pro Mini PC के प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको बता दे कि आपको इस में Intel® Core™ 5 Processor मिलने वाला है।
यह आपके कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ाएगा। उसके साथी परफॉर्मेंस को भी बहुत तेज करेगा।इसके द्वारा आप मल्टीटास्क आराम से कर सकते हैं। चाहे, फिर वह ग्राफिक्स रिलेटेड हो। वीडियो इनकोडिंग से रिलेटेड हो। ऑफिस कार्ड से रिलेटेड हो या डिवाइस मैनेजमेंट से रिलेटेड हो।
कनेक्टिविटी फीचर्स
अगर Asus NUC 15 Pro Mini PC के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलेंगे। यह लगभग 16 डिवाइसेज को सपोर्ट कर सकता है और उसकी स्पीड और डाटा को 46 जीबीएस तक बढ़ा सकता है।
• वहीं अगर हम ब्लूटूथ की बात करें तो आपको इसमें ब्लूटूथ 5.4 मिलेगा, जिसकी ट्रांसफर स्पीड लगभग 50 एमबीपीएस तक होगी।
• वहीं अगर इसकी रेंज की बात करें तो लगभग 240 मीटर तक इसकी रेंज होने वाली है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो आपको इसमें Windows 11 Pro और Windows 11 Home देखने को मिलेगा। जिससे यह सभी को अच्छे से मैनेज कर पाएगा।
• यह आपके ऑफिस और आपके वर्क से रिलेटेड सभी काम को अच्छे से प्रोसेस कर सकेगा।
एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के साथ
इसमें आपको बहुत ही अच्छी और बहुत बड़े स्तर पर सिक्योरिटी मिलने वाली है। इसमें आपको PTT मिलेगा। इंटेल प्लेटफार्म ट्रस्ट टेक्नोलॉजी जो कि आपका सिक्योरिटी को बना कर रखिएगा इसके साथ ही Intel vPro एडवांस सिक्योरिटी को बढ़ाएगा।
मिलेगी वारंटी एंड सपोर्ट
Asus NUC 15 Pro Mini PC में आपको 24 * 7 और सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 3 साल की वारंटी भी दी गई है। अगर इन 3 साल के अंदर आपकी डिवाइस में कुछ भी डिफेक्ट होता है तो बिना कोई पैसे लिए आपको या तो डिवाइस चेंज करके दी जाएगी या फिर डिवाइस सही करके दी जाएगी। आपको 3 साल तक इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
जाने क्या रहेगा प्राइस
आपको बता दे कि इसकी जो कीमत है वह लगभग ₹1,09,000 है और इसे खरीदने के बाद में आपको 1 महीने का फ्री Adobe Creative Cloud फीचर भी देखने को मिलेगा जिसे आप Use कर सकते हैं।
अगर आपको Asus NUC 15 Pro Mini PC से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।