अम्ब्रेन पावरमिनी 20 पावरबैंक हुआ लॉन्च तेज़ चार्जिंग और स्टाइल का मिलेगा शानदार मेल

Ambrane company ने Ambrane PowerMini 20 को लांच कर दिया है जो की काफी कंपैक्ट डिजाइन के साथ आपको फास्ट चार्जिंग फीचर देने वाला है। यह पावरबैंक एक साथ कई डिवाइस के लिए काफी यूजफुल है।

Aug 8, 2025 - 15:34
अम्ब्रेन पावरमिनी 20 पावरबैंक हुआ लॉन्च तेज़ चार्जिंग और स्टाइल का मिलेगा शानदार मेल
Ambrane Official website

अम्ब्रेन पावरमिनी 20 पावरबैंक हुआ लॉन्च तेज़ चार्जिंग और स्टाइल का मिलेगा शानदार मेल

आज के डिजिटल युग में जहां स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके हैं, एक भरोसेमंद और शक्तिशाली पावरबैंक की जरूरत हर किसी को होती है। भारतीय टेक्नोलॉजी ब्रांड अम्ब्रेन ने इस जरूरत को समझते हुए अपना नया प्रोडक्ट Ambrane PowerMini 20 लॉन्च किया है। इस पावरबैंक के फीचर्स, कीमत, लॉन्च डेट और अन्य खासियतों के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

मिलेगी कॉम्पैक्ट डिजाइन 

Ambrane PowerMini 20 का कॉम्पैक्ट और ग्लॉसी फिनिश डिज़ाइन इसे जेब में आसानी से ले जाने योग्य बनाता है। पावरबैंक के साथ एक इन-बिल्ट टाइप-सी केबल और एक डिटैचेबल केबल भी दी गई है। जिससे आपको अलग से केबल कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका हैंगिंग लूप डिज़ाइन इसे और भी आकर्षक बनाता है। 

मिलेगी पावरफुल बैटरी

पावरमिनी 20 में 20000mAh की लिथियम-पॉलिमर बैटरी दी गई है। जो आपके स्मार्टफोन, टैबलेट, टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स और यहां तक कि यूएसबी-सी सपोर्ट वाले लैपटॉप को कई बार चार्ज करने की क्षमता रखती है।

Ambrane Official website

मिलेगी बूस्टेडस्पीड टेक्नोलॉजी

अम्ब्रेन पावरमिनी 20 में बूस्टेडस्पीड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो टाइप-सी पोर्ट के जरिए 35W तक का आउटपुट देता है। 

• यह न केवल स्मार्टफोन और टैबलेट को तेजी से चार्ज करता है, बल्कि मैकबुक एयर जैसे यूएसबी-सी लैपटॉप को भी सपोर्ट करता है। 

• इसके अतिरिक्त इसमें एक 18W यूएसबी-ए पोर्ट भी है। जो डुअल डिवाइस चार्जिंग को संभव बनाता है। 

• आपका डिवाइस एंड्रॉयड हो, आईफोन हो या कोई अन्य यूएसबी-सपोर्टेड गैजेट, यह पावरबैंक सभी के आप यूज में ले सकते है।

Ambrane Official website

Ambrane PowerMini 20 कलर 

आपको बता दे कि यह आपको तीन कलर में देखने को मिलेगा यह तीनों ही कलर काफी गुड लुकिंग और मॉडर्न है जिनमें ब्लैक , ब्लू और गोल्डन कलर शामिल है। 

Ambrane Official website

आयेगा सेफचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ

अम्ब्रेन ने इस पावरबैंक में सेफचार्ज टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है।जो मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन प्रदान करती है। यह आपके डिवाइस को ओवरचार्जिंग, शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग जैसी समस्याओं से बचाता है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा प्रमाणित यह पावरबैंक फ्लाइट में ले जाने के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है।

लॉन्च डेट और खरीदारी 

अम्ब्रेन पावरमिनी 20 को 7 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है। लॉन्च करने के साथ इसके सारे स्पेसिफिकेशंस भी कंपनी के द्वारा बता दिए गए हैं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसके साथ यह अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। 

Ambrane PowerMini 20 प्राइस

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसकी जो कीमत है वह ₹1999 रखी गई है यह काफी अफॉर्डेबल प्राइस है और इसके साथ ही आप बैंक ऑफर भी चेक कर सकते हैं उस पर भी आपको थोड़ा बहुत डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। 

• इसके साथ भी इस में आपको 180 दिनों की वारंटी भी देखने को मिलेगी। 

अगर आपको Ambrane PowerMini 20 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.