अमेजन ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन मिल रही वाशिंग मशीनों पर भारी छूट

Amazon Great Indian Freedom Festival 2025 का आज आखिरी दिन है और अगर आप अपने घरेलू आइटम्स में वाशिंग मशीन को शामिल करना चाहते हैं तो इसमें आपको बेहतर डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

Aug 6, 2025 - 17:45
अमेजन ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन मिल रही वाशिंग मशीनों पर भारी छूट
Amazon Official Website

अमेजन ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन मिल रही वाशिंग मशीनों पर भारी छूट

Amazon Great Indian Freedom Festival 2025 31 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था और यह 6 जुलाई 2025 को खत्म हो जाएगा आपको बता दे कि इस सेल में हजारों प्रोडक्ट्स पर आपको डिस्काउंट देखने को मिल रहा है वहीं वाशिंग मशीन पर बहुत भी भारी छूट आपको देखने को मिल रही है। इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में जानकारी देते हैं। 

मिलेगी कई ब्रांड्स पर छूट 

अमेजन ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल के दौरान आपको कई ब्रांड्स जैसे LG, Samsung, Whirlpool, Bosch, और Voltas Beko पर 60% तक की छूट देखने को मिल सकती है अगर आप वाशिंग मशीन खरीदने का सोच रहे हैं तो सेल के दौरान इसे खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। 

Amazon Official Website

उठाए बैंक ऑफर का लाभ 

आपको Amazon सेल में काफी सारे बैंक ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे अगर आपके पास एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

• वहीं अगर आप अमेजॉन पर आइसीआइसीआइ क्रेडिट कार्ड को Use में लेते हैं तो आपको 5% तक अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही आपको 9 से 18 महीने तक नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। 

सेल की सबसे सस्ती वाशिंग मशीनें 

अगर आप ब्रांडेड और प्रीमियम वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो यहां पर कुछ बेहतर ऑप्शंस आपको देखने को मिलने वाले हैं जो कि निम्न प्रकार से है - 

• Whirlpool 6 kg Magic Washing Machine 

इसका काफी डिजिटल डिसप्ले है 76th साइंस टेक्नोलॉजी पर यह वर्क करती है इसकी कीमत ₹17800 है जिस पर 27 पर्सेंट छूट के बाद आपको यह ₹12990 में मिल जाएगी। 

• Voltas Beko 6.5 kg Washing Machine

इसमें आपको डबल वॉटरफॉल टेक्नोलॉजी के साथ गहरी सफाई मिलेगी 700 आरपीएम स्पिन स्पीड है वहीं इसकी डिजाइन काफी कंपैक्ट है इसकी फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग है।

• अगर इसकी मूल्य की बात करें तो यह ₹22490 की है जिस पर 46% छूट के बाद आपको यह ₹12090 में मिल जाएगी।

Amazon Official Website

• Whirlpool 7.5 kg Washing Machine

यह भी फाइव स्टार रेटिंग के साथ आने वाली है इसके साथ इसका जो स्पिन स्पीड आरपीएम है वह 1400 है। इसमें आपको सुपर शॉप टेक्नोलॉजी के साथ गहरी सफाई मिलने वाली है।

• आपको बता दे कि यह सेमी ऑटोमेटिक मशीन है इसकी प्राइस की बात करें तो यह ₹15050 की है जिस पर 30% छूट के बाद आपको यह ₹9970 रुपए में मिल जाएगी।

• Samsung 6.5 kg Washing Machine

बहुत कम बजट में आपको यह एयर टर्बो ड्राइंग सिस्टम के साथ मिलने वाली है इसकी स्पिन स्पीड 800 आरपीएम है यह 5 साल की मोटर वारंटी के साथ आपको मिलेगी।

• इसकी रेटिंग भी फाइव स्टार है अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको ₹8990 में मिल जाएगी। 

Amazon Official Website

मिलेंगे अतिरिक्त ऑफर

आपको बैंक ऑफर के अलावा भी काफी सारे ऑफर्स देखने को मिलेंगे जिनका लाभ उठा कर आप और भी अधिक डिस्काउंट पा सकते हैं इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिलेगा।

• अगर आप अपने पुराने प्रोडक्ट को एक्सचेंज करके नया प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलेगा। इस में पुरानी मशीन पर ₹2,000 तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 

आप इन्हें खरीदने से पहले एक बार अमेजॉन के ऑफिसियल वेबसाइट पर इनकी कीमत वापस जरूर चेक कर ले क्योंकि सेल के आखिरी दिन इनकी कीमत में थोड़ा बहुत आपको थोड़ा चेंज देखने को मिल सकता है इसके साथ ही एक बार कूपन भी जरूर चेक करें। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.