स्मार्ट डिस्प्ले और क्लियर साउंड के साथ लॉन्च हुआ Amazon Echo Show 5 , जानें डिटेल्स
Amazon Echo Show 5 को लांच कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ ही इसके ऊपर आपको थोड़ा डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है इसमें कई नए एडिशनल फीचर भी ऐड किए गए हैं।

स्मार्ट डिस्प्ले और क्लियर साउंड के साथ लॉन्च हुआ Amazon Echo Show 5 , जानें डिटेल्स
Amazon Echo Show 5 को लांच कर दिया गया है इसमें आपको काफी स्मार्ट डिस्प्ले क्लियर साउंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है कंपनी ने इसकी प्राइस और इसके सभी फीचर्स रिवील कर दिए हैं जो कि आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
मिलेगी स्मार्ट डिस्प्ले
आपको बता दे कि इसका काफी मॉडर्न लुक है इसके साथ इसका डिस्प्ले काफी स्मूद आपको मिलने वाला है इसमें आपको 5.5 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिलेगी इसके साथ ही अगर इसके वेट की बात करें तो वह आपको 456 ग्राम मिलेगा।
• वहीं अगर इसके साइज की बात करें तो इस में आपको 5.8”W x 3.6”D x 3.2”H साइज की स्क्रीन देखने को मिलेगी।
Amazon Echo Show 5 कैमरा
इसमें आपको कैमरा भी मिलने वाला है आपको बता दे कि इसमें आपको दो एमपी का कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें आपको अच्छी फोटो क्वॉलिटी मिलेगी।
2 कलर में होगा अवेलेबल
अभी हाल में Amazon Echo Show 5 केवल दो कलर में ही अवेलेबल है इसे बहुत ज्यादा कलर में उपलब्ध नहीं कराया गया है इसमें आपको दो कलर देखने को मिलेंगे जो की चारकोल और क्लाउड ब्लू है।
वाईफाई कनेक्टिविटी
आपको बता दे कि Amazon Echo Show 5 में आपको वाई-फाई का बहुत ही बेहतर सपोर्ट मिलने वाला है आपको इसमें 802.11a/b/g/n/ac वाई-फाई नेटवर्क के लिए सपोर्ट मिलेगा इसके साथ ही आपके लिए जानना भी जरूरी है कि यह peer-to-peer को सपोर्ट नहीं करेगा।
Amazon Echo Show 5 प्रोसेसर
इसमें प्रोसेसिंग के लिए आपको काफी बेहतर प्रोसेसर मिलने वाला है ताकि इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी आपको मिले और उसके साथ ही बेहतर एक्सपीरियंस आपको इसमें प्रोवाइड हो इसके लिए इसमें MediaTek MT 8169 B का प्रॉसेसर देखने को मिलेगा।
आयेगा वारंटी के साथ
अगर इसमें वारंटी की बात की जाए तो आपको इसमें नॉर्मली 1 साल तक की वारंटी देखने को मिलेगी लेकिन वही US कस्टमर के लिए इसमें आपको थोड़े सा आप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें 1 साल 2 साल और यहां तक की 3 साल तक की वारंटी भी देखने को मिल सकती है।
क्या मिलेगा पैकेजिंग में
अगर आप इसे बाय करते हैं तो Amazon Echo Show 5 का जो पैकेज आएगा उसमें आपको Amazon Echo Show 5 मिलेगा इसके साथ ही ग्लेशियर व्हाइट पावर एडेप्टर मिलेगा जो की 22 वाट का होगा इसके साथ जो केवल आएगी वह आपको काफी अच्छी मिलने वाली है जो की 4.9ft तक की होगी।
• इसके साथ ही आपको क्विक स्मार्ट गाइड मिलेगी ताकि आप उसमें इसकी इनफॉरमेशन देख सके और इसे किस तरह से उपयोग में लेना है उसकी जानकारी भी आपको इस गाइड में मिल जाएगी।
Amazon Echo Show 5 प्राइस
यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हो सकता है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसकी जो प्राइस है वह ₹10999 रखी गई है। इसके साथ ही अगर आप कोई बैंक ऑफर देखेंगे तो थोड़ा बहुत उसमें भी आपको डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा।
अगर आपको Amazon Echo Show 5 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें वहीं अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो हम कमेंट करके बता सकते हैं।