शाओमी HyperOS 3 को 28 अगस्त को किया गया पेश , ऐड हुए कई सेफ्टी फीचर्स , जानें डिटेल्स
Xiaomi HyperOS 3 को 18 अगस्त को पेश किया जा चुका है जिसके बाद यह Xiaomi के काफी सारे मोबाइल में देखने को मिलेगा। इससे मोबाइल की परफॉर्मेंस पर बहुत ही अच्छा इफेक्ट पड़ने वाला है।
शाओमी HyperOS 3 को 28 अगस्त को किया गया पेश , ऐड हुए कई सेफ्टी फीचर्स , जानें डिटेल्स
Xiaomi HyperOS 3 को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है इसमें कहीं ऐसे एक्स्ट्रा फीचर्स को जोड़ा गया है जो यूजर्स के लिए काफी बेनिफिशियल साबित होंगे इसके अलावा भी स्मार्टफोन से जुड़े हुए कहीं ऐसे फीचर्स ऐड किए हैं जिससे इसकी परफॉर्मेंस अच्छी हो सके इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
HyperOS 3 हुआ लॉन्च
28 अगस्त 2025 को शाओमी ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS 3 पेश किया जो एंड्रॉयड 16 बेस्ड है। यह सिस्टम चीन में दोपहर 12:30 बजे IST के अनुसार लॉन्च हुआ जिसे शाओमी के मोबाइल डिवाइसों के लिए बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है।
HyperOS 3 है खास
HyperOS 3 को काफी खास माना जा रहा है यह नया ओएस पिछली तुलना में कहीं ज़्यादा स्मूद, तेज़ और इंटेलिजेंट है। यूआई में नए डिजाइन एलिमेंट्स और ज्यादा कस्टमाइज़ेशन ऑप्शंस दिए गए हैं जो उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।
बेहतर बैटरी मैनेजमेंट
Xiaomi HyperOS 3 से बेहतर बैटरी मैनेजमेंट भी होने वाला है। HyperOS 3 में बैटरी बचाने के लिए स्मार्ट मैनेजमेंट फीचर्स हैं जो ऐप्स की पावर खपत को कम करेंगे। इससे आपके फोन की बैटरी ज़्यादा समय तक चलेगी।
AI और स्मार्ट फीचर्स
इस ओएस में कोई एडवांस और एक्स्ट्रा फीचर्स को ऐड किया गया है। इसमें Ai पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इस में AI आधारित वॉइस असिस्टेंट, कैमरा सुधार और यूज़र बिहेवियर के अनुसार स्मार्ट रिकमेंडेशन जैसी खूबियाँ जोड़ी गई हैं जो स्मार्टफोन को आपके लिए और भी उपयोगी बनाएंगी।
सुरक्षा और सिक्योरिटी
HyperOS 3 में यूजर्स को एडवांस प्राइवेसी कंट्रोल्स मिलेंगे। ऐप परमिशन, डेटा एनक्रिप्शन और सिक्योर लॉकिंग सिस्टम पहले से बेहतर बनाकर डेटा को सुरक्षित रखा गया है। आपकी सेफ्टी और सिक्योरिटी दोनों बनी रहेगी।
मिलेगा नया गेमिंग एक्सपीरियंस
इस बार गेम्स के लिए भी खुशखबरी है। इस में गेमर्स के लिए HyperOS 3 में गेम टर्बो मोड और बेहतर ग्राफिक्स ऑप्टिमाइजेशन है। इससे हाई-एंड गेमिंग बिना लैग के और स्मूद चलेगी।
मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी
यह OS शाओमी के स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच और अन्य स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ seamless इंटीग्रेशन प्रदान करता है जिससे डिवाइसों का इकोसिस्टम बेहतर होता है। इसमें आपको कई कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलने वाले हैं।
किन डिवाइसों को मिलेगा अपडेट
HyperOS 3 शुरुआत में सभी डिवाइसेज के लिए नहीं है कुछ डिवाइसेज को इसका अपडेट मिलने वाला है जिनमें Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15S Pro, Xiaomi 15 Pro, Xiaomi 15, Redmi K80 Pro और Redmi K80 Extreme Edition स्मार्टफोन शामिल है और इसके अलावा Xiaomi Pad 7S Pro और Pad 7 Pro टैबलेट में अपडेट मिलेगा।
किन डिवाइसेज को अपडेट नहीं मिलेगा
आपको बता दे की अपडेट सभी डिवाइसेज में नहीं मिलेगा। कुछ लोकप्रिय शाओमी और रेडमी मॉडल जैसे Xiaomi 11 सीरीज में आपको यहां अपडेट देखने को नहीं मिलेगा और इसके अलावा Redmi Note 12 सीरीज और Poco M5, X5 सीरीज को HyperOS 3 अपडेट नहीं मिलेगा इसलिए पुराने फोनों में यह सुविधाएँ नहीं आएंगी।
अगर आपको Xiaomi HyperOS 3 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न और सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।