शाओमी हाइपरओएस 3 का हुआ ग्लोबल अनाउंसमेंट यूजर्स को मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस

Xiaomi Hyperos 3 अब बहुत ही जल्द आपको अपने डिवाइस में मिलने वाला है क्योंकि इसकी चीन से शुरुआत हो चुकी है और अभी हाल ही में इसे ग्लोबली अनाउंस किया गया था तो नवंबर तक यह इंडिया में भी आ जाएगा।

Oct 26, 2025 - 18:32
शाओमी हाइपरओएस 3 का हुआ ग्लोबल अनाउंसमेंट यूजर्स को मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस
Xiaomi Official Website

शाओमी हाइपरओएस 3 का हुआ ग्लोबल अनाउंसमेंट यूजर्स को मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस 

शाओमी ने हाल ही में हाइपरओएस 3 की ग्लोबली अनाउंसमेंट की है। यह कंपनी के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने वर्जन से कहीं ज्यादा तेज, स्मार्ट और यूजर फ्रेंडली रहने वाला है जिसके वजह से यह काफी चर्चा में भी बना हुआ है। इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Xiaomi Hyperos 3 

अब आप सोच रहे होंगे कि Xiaomi Hyperos 3 क्या है तो हाइपरओएस 3 शाओमी का अपना कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एंड्रॉयड पर बेस्ड है लेकिन इसमें काफी एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े गए हैं यह पहले वाले वजन की तुलना में काफी अच्छे से काम करेगा और आपको परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी देगा आपको यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा मिलेगा। 

शुरुआती रोलआउट डिवाइस

Xiaomi Hyperos 3 को चीन में ऑलरेडी लॉन्च किया जा चुका है वहीं भारत और अन्य देशों में नवंबर से शुरू हो रहा है। इस के पहले फेज में शाओमी 14 सीरीज, रेडमी नोट सीरीज और कुछ पोको फोन को अपडेट मिलेगा। 

• इस अपडेट को आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको यह अपडेट मिला है या नहीं मिला है। 

Xiaomi Official Website

परफॉर्मेंस में आयेगा सुधार

नई हाइपरओएस 3 में एआई बेस्ड ऑप्टिमाइजेशन है जो ऐप्स को बैकग्राउंड में स्मार्टली मैनेज करता है। इसमें परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा तगड़ी देखने को आपको मिलेगी। 

• इस में रैम यूज 30% तक कम हुआ है और गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट भी स्टेबल मिलने वाला है। अगर आप हैवी यूजर हैं तो यह अपडेट आपके लिए खास रहने वाला है क्योंकि यह आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस देगा। 

READ MORE - One Plus 15 बहुत जल्द होगा लॉन्च प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा AMOLED डिस्प्ले

Xiaomi Official Website

यूजर इंटरफेस और कस्टमाइजेशन

Xiaomi Hyperos 3 का इंटरफेस अब ज्यादा मिनिमल और क्लीन है। आप होम स्क्रीन पर अपने हिसाब से आइकंस लगा सकते हो जो भी थीम आप ऐड करना चाहते हैं उसे भी आसानी से ऐड कर सकते हैं आपको वेरियस टाइप की थीम्स देखने को मिल जाएगी। आप लॉक स्क्रीन को पूरी तरह पर्सनलाइज कर सकते हैं।  

मिलेंगे कई एआई फीचर्स

हाइपरओएस 3 में एआई का पूरा अच्छे से यूज किया गया है। इसमें आपको स्मार्ट फोटो एडिटिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसमें से बैकग्राउंड खुद से ही चेंज हो जाता है। 

• इसके अलावा वॉइस कमांड से आप पूरे फोन को कंट्रोल कर सकते हैं और रियल टाइम ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स भी इस में ऐड किए गए है। 

Xiaomi Official Website

प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट्स

शाओमी ने प्राइवेसी पर फोकस किया है। इस में नई परमिशन मैनेजमेंट सिस्टम से आप देख सकते हैं कि कौन सा ऐप क्या डेटा ले रहा है। इस में।एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन अब चैट और फाइल्स में डिफॉल्ट है। पहले की तुलना में मालवेयर स्कैनर तेज हो गया है जो फोन को सिक्योर रखता है।

अपडेट करने का प्रोसेस

अगर आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी सेटिंग्स में जाना होगा उसके बाद में अबाउट फोन पर आप क्लिक करें और वहां पर आपको अपडेट का ऑप्शन दिख जाएगा उसे पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल अपडेट होना शुरू हो जाएगा इस काम को आप वाईफाई पर करें और अपनी बैटरी को 50% से ज्यादा जरूर रखें। 

READ MORE - JioSaavn ने पेश किया Limited Time Annual Plan जिस में मिलेंगे कई सारे फायदे

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.