विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ को मिला जबरजस्त रेस्पॉन्स , जानें वित्तीय और सब्सक्रिप्शन की स्थिति
Vikran Engineering IPO को ओपन करने के बाद से निवेशकों ने इसमें काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है। इसमें काफी ज्यादा ग्रोथ और मजबूती देखने को मिली है। बहुत ही जल्द आईपीओ की लिस्टिंग की जाएगी।
विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ को मिला जबरजस्त रेस्पॉन्स , जानें वित्तीय और सब्सक्रिप्शन की स्थिति
Vikran Engineering IPO जब ओपन हुआ था तो निवेशकों ने इसमें बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया। इसकी सब्सक्रिप्शन रेट कुछ ही घंटे में बहुत ज्यादा बढ़ गई। यहां काफी मजबूत कंपनी है इसकी वित्तीय स्थिति में काफी बढ़त देखी गई है इस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको बताएंगे
Vikran Engineering Limited
यह कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करती है। यह कंपनी सरकार सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। इसकी स्थिति भी काफी मजबूत देखी जा रही है।
आईपीओ की स्थिति
विक्रान इंजीनियरिंग कंपनी का यह आईपीओ अगस्त 2025 में लॉन्च हुआ। इसके अलावा इस आईपीओ के तहत 148 शेयरों का एक लॉट उपलब्ध है जिसकी कीमत 92 से 97 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की गई है।
आईपीओ की सब्सक्रिप्शन की स्थिति
आईपीओ लॉन्च के बाद बाजार में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कुछ ही घंटों में यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इस में खासकर खुदरा निवेशकों और संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ में भारी रुचि दिखाई। इश्यू के पहले दो-तीन दिनों में सब्सक्रिप्शन कई गुना बढ़ गया।
प्राइस बैंड और निवेश हेतु राशि
इस आईपीओ का शेयर मूल्य ₹92 - ₹97 के बीच तय किया गया है। निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 148 शेयरों के लॉट के हिसाब से लगभग 14356 रुपये होगा। यह लिमिट खुदरा निवेशकों के लिए एक निवेश राशि है जो उन्हें बाजार में एंटर करने का मौका देती है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
अगर इस कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो विक्रान इंजीनियरिंग ने वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग ₹791 करोड़ की राजस्व प्राप्ति दर्ज की है जो पिछले साल ₹529 करोड़ से काफी बढ़त दर्शाता है। कंपनी का मुनाफा भी लगातार बढ़ रहा है और इसका वित्तीय रिस्क भी काफी स्थिर है जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
आईपीओ में भाग लेने के लाभ
इस आईपीओ में निवेश करने से निवेशक विक्रान इंजीनियरिंग के तेजी से बढ़ते लाभ का हिस्सा बन सकते हैं। कंपनी की मजबूत प्रोजेक्ट डिलीवरी और बहुत ही बढ़िया मैनेजमेंट इसकी काफी अच्छी स्थिति को दिखाते हैं। इसके अलावा आईपीओ की लिस्टिंग लाभ भी निवेशकों को अट्रैक्ट करता है।
आईपीओ की लिस्टिंग तिथि और संभावित मूल्य
विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ लगभग 3 सितंबर 2025 को बीएसई और NSE पर लिस्ट होगा। ऐसा अनुमान है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹102 होने की उम्मीद है जो प्राइस बैंड से 5-10% अधिक है। जीएमपी के आधार पर निवेशक को इस लिस्टिंग से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है।
जिन्हें शेयर्स अलॉट न हो
जो भी निवेशक इसमें निवेश करेंगे हो सकता है कि कुछ निवेशकों को शेयर्स अलॉट ना हो तो उन्हें निराश होने के बिलकुल जरुरत नहीं है उन्हें उनका पैसा वापस रिटर्न कर दिया जाएगा और जिन्हें शेयर्स अलॉट हुए है उन्हें उनके शेयर्स की लिस्टिंग दे दी जाएगी।
निवेशकों के लिए चेतावनी
हर निवेश में जोखिम होता है और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आम है। इसलिए हर निवेशक को रिस्क लेना होता है लेकिन उसे यह पहले सोच लेना चाहिए कि वह जिस कंपनी में निवेश कर रहा है क्या वाकई वह उसको प्रॉफिट देगी उसे कंपनी का पूरा एनालिसिस करने के बाद ही उसमें निवेश करना चाहिए।