दिखने में बहुत ही स्टाइलिश Range Rover Velar हुई लॉन्च , जाने कीमत

Range Rover Velar का न्यू लुक सामने आ गया है इसमें आपको 4 यूनिक कलर , 210 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड ओर भी काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले है। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी रहेगी।

Jul 22, 2025 - 15:24
दिखने में बहुत ही स्टाइलिश Range Rover Velar हुई लॉन्च , जाने कीमत
Range Rover Official Website

दिखने में बहुत ही स्टाइलिश Range Rover Velar हुई लॉन्च , जाने कीमत 

Range Rover Velar आपको बता दे की रेंज रोवर वेलर को लांच कर दिया गया है इसके साथ ही इसकी कीमत भी कंपनी ने रिवील कर दी है। आपको इसमें बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिनके बारे में डिटेल्स में हम बात करेंगे। 

Range Rover Velar के एक्सटर्नल फीचर्स 

अगर Range Rover Velar के एक्सटर्नल फीचर्स की बात करें तो आपको इसके बाहर ही फीचर में एडजेस्टेबल हेड लैंप , रैन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो वाइपर , रियर विंडो वॉशर , रियर विंडो डिफॉगर और वही अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे। 

• इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग मिलेगी वहीं सनरूफ और शक फिल्म जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे इसमें रंगीन ग्लास और रूफ रेल्स भी मिलेगी। 

Range Rover Official Website

जानें इंटरनल फीचर्स 

अगर इसके आंतरिक फीचर्स की बात करें तो अंदर से दिखने में बहुत ही ज्यादा लग्जरियस है इसमें आपको ग्लव बॉक्स , डिजिटल ऑडोमीटर , लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील , टेकोमीटर , इबोनी हेडलाइनिंग , इंटीरियर लाइटिंग और लोअर टचस्क्रीन देखने को मिलेगी। 

• इसके साथ ही आपको Range Rover Velar में इंटीरियर पीछे का व्यू देखने के लिए भी मिरर मिलेगा। वहीं यहां पर जो स्टेरिंग है आपको वह इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल मिलने वाले हैं। 

Range Rover Official Website

जाने इंजन सिस्टम 

अब बात करते हैं इसके इंजन की जो की काफी दमदार होने वाला है इसका इंजन आपको td4 इंजन टाइप का मिलेगा इसके साथ इसका जो डिस्प्लेसमेंट है वह 1997 सीसी मिलने वाला है। 

• इसका मैक्सिमम पावर 150bhp@ 3 750-4 000rpm तक मिलेगा और इसका अधिकतम टॉर्क आपको बहुत अच्छा मिलेगा जो कि 430nm@1750-2500rpm होगा। 

• इसमें जो टोटल नंबर सिलेंडर आपको चार मिलेंगे इसके साथ ही आपको टर्बो चार्जर मिलने वाला है। 

देगी दमदार परफॉर्मेंस 

आपको बता दे कि गाड़ी की परफॉर्मेंस बहुत ही दमदार रहने वाली है अगर इसके परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें आपको फ्यूल टाइप डीजल मिलेगा। इसका डीजल माइलेज 15.8 किमी/लीटर है।

• वहीं अगर इसके डीजल फ्यूल टैंक क्षमता की बात करे तो 82 लीटर मिलेगा। अब बात करते हैं स्पीड की अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो आपको 210 किलोमीटर प्रति घंटे मिलने वाली है। आप इसमें काफी अच्छी स्पीड का फायदा उठाएंगे इसके साथ ही इसका लुक भी दिखने में काफी अट्रैक्टिव है।

Range Rover Official Website

 

Range Rover Velar कलर्स 

अब हम बात करते हैं Range Rover Velar के कलर की जिसका सभी को इंतजार है क्योंकि यह काफी यूनिक लुक में हर बार सामने आती है तो इस बार इसे 4 डिफरेंट कलर में सामने लाया गया है जिनमें सेंटोरिनी ब्लैक , फ़ूजी व्हाइट , वेरेसिन ब्ल्यू और इसके अलावा arroios ग्रे मिलने वाला है। 

क्या रहेगी कीमत 

अब बात करते हैं Range Rover Velar की प्राइस की तो रेंज रोवर खुद में एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो इसकी प्राइस इस बार 84.90 lakh से शुरू होगी। इसके अलावा अगर आप कोई बैंक ऑफर उस समय आपको मिल जाता है तो आपको थोड़ा बहुत डिस्काउंट इसमें मिल सकता है। 

अगर आपको Range Rover Velar से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव या आपकी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.