मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ धूम मचाने आया टीसीएल 65QM9K मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
TCL 65QM9K एलईडी को लांच कर दिया गया है जहां एक तरफ इसकी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलती है वहीं दूसरी तरफ इसमें बेहतर पिक्चर और वीडियो क्वालिटी के साथ परफॉर्मेंस का शानदार मेल दिखेगा।
मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ धूम मचाने आया टीसीएल 65QM9K मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
TCL ने 2025 में अपना फ्लैगशिप टीवी लाइनअप लॉन्च किया जिसमें TCL 65QM9K सीरीज भी शामिल है। यह 65 इंच का क्यूडी-मिनी एलईडी क्वांटम डॉट टीवी गूगल टीवी के साथ आता है जो 4K यूएचडी रेजोल्यूशन पर बेस्ड है। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
सुपर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
65QM9K में एडवांस्ड क्यूडी-मिनी एलईडी बैकलाइट सिस्टम है जो हजारों छोटे एलईडी जोन्स के जरिए सटीक कंट्रास्ट और ब्राइटनेस देता है। क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी रंगों की रेंज को 100% DCI-P3 कवरेज तक पहुंचाती है ताकि हर सीन रियल लाइफ जैसा लगे। चाहे दिन की रोशनी हो या अंधेरा कमरा यह टीवी परफेक्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।
गेमर्स के लिए 144Hz का रिफ्रेश रेट
गेमिंग लवर्स के लिए 65QM9K एक सपना है। इसका 144Hz नेटिव रिफ्रेश रेट मोशन ब्लर को खत्म करता है जबकि गेम एक्सेलरेटर 288 VRR के साथ 288Hz तक सपोर्ट देता है।
• ऑटो गेम मोड कंसोल्स जैसे PS5 या Xbox से कनेक्ट होते ही लो लेटेंसी और फ्रीसिंक फीचर्स के साथ एक्टिवेट हो जाता है।
स्मार्ट इमेज ऑप्टिमाइजेशन
टीसीएल का AIPQ प्रो प्रोसेसर इस टीवी का दिमाग है जो हर सीन को एनालाइज करके कलर्स, कंट्रास्ट और डिटेल्स को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। AI-पावर्ड अपस्केलिंग 4K से कम रेजोल्यूशन कंटेंट को भी क्रिस्प बनाती है।
• यह प्रोसेसर नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को उसके ओरिजिनल फॉर्मेट के मुताबिक ऑप्टिमाइज करता है ताकि व्यूअर्स को थिएटर जैसा फील मिले।
READ MORE - Sony ने USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ IER-EX15C हेडफोन भारत में किए लॉन्च
क्रिस्टग्लो WHVA पैनल
क्रिस्टग्लो WHVA पैनल वाइड व्यूइंग एंगल देता है जिससे परिवार के सभी सदस्य किसी भी कोण से बैठकर परफेक्ट इमेज देख सकते हैं। जीरो बॉर्डर डिजाइन स्क्रीन को बड़ा और इमर्सिव बनाता है बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के। यह पैनल न केवल कलर्स को वाइब्रेंट रखता है बल्कि लॉन्ग-टर्म यूज में भी क्वालिटी बनाए रखता है।
गूगल टीवी प्लेटफॉर्म
गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल के जरिए चैनल चेंज, वॉल्यूम एडजस्ट या सर्च करना सरल हो जाता है। नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं और रेगुलर अपडेट्स नई फीचर्स ऐड करते रहते हैं। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन्स भी देता है।
इमर्सिव साउंड विद डॉल्बी एटमॉस
इस मेंबिल्ट-इन स्पीकर्स डॉल्बी एटमॉस और DTS वर्चुअल:X सपोर्ट करते हैं जो 3D साउंड क्रिएट करते हैं। बंग एंड ओलूफसेन ट्यूनिंग के साथ, डायलॉग्स क्लियर और बेस पावरफुल होता है।
• इस के एम्बिएंट मोड सेंसर यूजर की प्रेजेंस डिटेक्ट करके ऑटोमैटिकली वॉल्यूम एडजस्ट करता है। चाहे मूवी हो या म्यूजिक, यह टीवी सिनेमाई ऑडियो एक्सपीरियंस देता है बिना एक्सटर्नल साउंडबार के।
कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स
इस में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स रिच हैं जिस में 4 HDMI पोर्ट्स और 2 USB शामिल है इसके अलावा वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 भी है। गूगल जेमिनी AI इंटीग्रेशन वॉयस सर्च को और स्मार्ट बनाता है एम्बिएंट मोड स्क्रीन्सेवर या विजेट्स दिखाता है जब टीवी ऑफ हो।
क्या रहेगी कीमत
भारत में 65QM9K की लॉन्च प्राइस बात करें तो इसे ग्राहकों के हिसाब से काफी ज्यादा अफॉर्डेबल रखा गया है इसकी प्राइस 120000 रुपये रखी गई है जो साइज और फीचर्स को देखते हुए बजट-फ्रेंडली है। यह पिछले साल के QM8 मॉडल से 10-15% महंगा है, लेकिन नई तकनीक जैसे LD6000 डिमिंग के कारण काफी ठीक लगता है।
READ MORE - गीगा मैक्स 25000mAh पावरबैंक हुआ लॉन्च छोटी साइज और जबरदस्त पावर मिलेगी एक साथ