टाटा टियागो की प्राइस में नई Gst के बाद हुई भारी कटौती , जाने दमदार फीचर्स और वर्तमान कीमत

Tata Tiago Price After GST मैं आपको काफी ज्यादा बेनिफिट देखने को मिलेगा जहां एक तरफ इसके फीचर्स काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है वहीं इसकी कीमत में भी पहले की तुलना में काफी कमी आ गई है।

Sep 18, 2025 - 22:58
टाटा टियागो की प्राइस में नई Gst के बाद हुई भारी कटौती , जाने दमदार फीचर्स और वर्तमान कीमत
Tata Motors Official Website

टाटा टियागो की प्राइस में नई Gst के बाद हुई भारी कटौती , जाने दमदार फीचर्स और वर्तमान कीमत 

टाटा टियागो काफी फैमस कार है जो इंडियन मार्केट में किफायती प्राइस में उपलब्ध है। यह कार छोटे परिवारों के लिए काफी बेहतर है। इसमें स्टाइलिश डिजाइन, अच्छा माइलेज और मजबूत बिल्ड क्वालिटी शामिल है। 2016 में लॉन्च होने के बाद से यह कार लगातार अपडेट हो रही है और अब 2025 में जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमतें और भी कम हो गई है Tata Tiago Price After GST के बारे में डिटेल्स में आपको बताएंगे।  

कार कीमतों पर GST प्रभाव

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स भारत में 2017 से लागू एक एकीकृत कर प्रणाली है इस पर कारों पर जीएसटी की दर छोटी कारों के लिए 28% प्लस 1% सेस होती थी लेकिन सितंबर 2025 में सरकार ने कॉम्पैक्ट कारों के लिए इसे घटाकर फ्लैट 18% कर दिया है।  

Tata Tiago के बाहरी फीचर्स 

इसके बाहर की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है कई कलर्स के साथ इसमें आपको फुल LED हेडलाइट्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलेगी जो रात के सफर को और स्टाइलिश बनाते हैं। इस में 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं और नए रंग जैसे Arizona Blue या Supernova Copper इसे और आकर्षक बनाते हैं। 

Tata Motors Official Website

Tata Tiago के आंतरिक फीचर्स 

Tiago का अंदर का केबिन आरामदायक और प्रैक्टिकल है। इस में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है म्यूजिक और नेविगेशन को आसान बनाता है। सीट्स आरामदायक हैं और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है। 

Tata Motors Official Website

कीमतों में हुआ काफी बदलाव 

जीएसटी कटौती से टाटा टियागो की कीमतों में बदलाव सितंबर 2025 में घोषित जीएसटी कटौती ने टाटा टियागो की कीमतों को काफी प्रभावित किया है। 

• टाटा मोटर्स ने इस benifit को ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कीमतों में 75,000 रुपये तक की कमी की गई है। यह कटौती 22 सितंबर से प्रभावी होनी थी लेकिन कंपनी ने इसे पहले से लागू कर दिया। 

READ MORE - Tata Motors ने लॉन्च किया LPT 812 ट्रक जानें भारत के पहले 5-टन क्षमता वाले ट्रक के फीचर्स

टाटा टियागो पेट्रोल वैरिएंट्स की नई कीमतें

टाटा टियागो के पेट्रोल वैरिएंट्स अब जीएसटी कटौती के बाद काफी आकर्षक दामों पर उपलब्ध हैं। बेस वैरिएंट XE की नई एक्स-शोरूम कीमत 457400 रुपये है जबकि टॉप XZ प्लस 676900 रुपये में मिल रही है। ऑटोमैटिक AMT वैरिएंट्स में XTA 631200 रुपये से शुरू होता है।

Tata Motors Official Website

सीएनजी वैरिएंट्स में जीएसटी कटौती का फायदा

टाटा टियागो के सीएनजी वैरिएंट्स काफी किफायती चलने वाले हैं और जीएसटी कटौती ने इन्हें और सस्ता बना दिया है।

• इस के बेस XE CNG की नई कीमत 548900 रुपये है जबकि टॉप XZA NRG AMT 809600 रुपये में उपलब्ध है। सीएनजी से चलने पर माइलेज 28 किमी/किग्रा तक मिलता है जो पेट्रोल की तुलना में बचत देता है। 

पुरानी बनाम नई कीमतें

जीएसटी कटौती से पहले टाटा टियागो की कीमतें ऊंची थीं लेकिन अब हर वैरिएंट में अच्छी-खासी कमी आई है। पेट्रोल XE की पुरानी कीमत 499990 रुपये थी जो अब 42590 रुपये कम होकर 457400 रुपये हो गई है। इसी तरह टॉप CNG XZA NRG में 75390 रुपये की बचत हुई है।

READ MORE - जीएसटी में कटौती से टाटा नेक्सन हुई और सस्ती अब नए ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा , जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.