स्टाइलिश और पोर्टेबल TEMPT Cameo 6W MagSafe ब्लूटूथ स्पीकर हुआ लॉन्च , जानें डिटेल्स
Cameo 6W MagSafe ब्लूटूथ स्पीकर को लांच किया गया है। यह पोर्टेबल और दिखने में काफी स्टाइलिश है। 1 साल की वारंटी के साथ यह ट्रैवल फ्रेंडली स्पीकर आपको किफायती कीमत में मिलने वाला है।
स्टाइलिश और पोर्टेबल TEMPT Cameo 6W MagSafe ब्लूटूथ स्पीकर हुआ लॉन्च , जानें डिटेल्स
TEMPT ने अपने नए Cameo 6W MagSafe Bluetooth Speaker को लॉन्च कर दिया है जो एक पोर्टेबल और स्टाइलिश गैजेट है। यह स्पीकर खास RGB लाइट्स के साथ आता है जो संगीत की बीट्स के साथ सिंक होती हैं जिससे सुनने में और भी ज्यादा मजा आता है इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में देते हैं।
अट्रैक्टिव और पोर्टेबल डिज़ाइन
यह स्पीकर एक 6W आउटपुट के साथ 40mm ड्राइवर से लैस है जो पर्सनल यूज और स्मॉल ग्रुप्स के लिए दमदार साउंड देता है।
• इसका मैगसेफ-कंपैटिबल मैग्नेटिक माउंट फोन को मज़बूती से पकड़ता है और यह स्पीकर मोबाइल स्टैंड के रूप में भी काम करता है। इसके साथ ही इसमें एक कैरी लनीयार्ड भी दिया गया है जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
RGB लाइट्स और म्यूजिक
Cameo में RGB लाइट्स हैं जो आपकी पसंदीदा धुन के साथ रिदम में चमकती हैं। यह विजुअल ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाता है और पार्टी को और भी ज्यादा मज़ेदार बनाती है।
• इस में लाइट्स संगीत के बीट्स के अनुसार पल्स करती हैं जिससे आप हर बजते सुर के साथ चमक का आनंद ले सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
इसमें आपको बैटरी भी काफी शानदार मिलने वाली है। स्पीकर में 600mAh की बैटरी लगी है जो 6 घंटे तक निरंतर प्लेबैक का समय देती है। पूरी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं और यह USB टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इससे यह जल्दी चार्ज होकर फिर से इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाती है।
मिलेंगे कनेक्टिविटी ऑप्शन
TEMPT Cameo में Bluetooth v5.3 सपोर्ट मौजूद है जो फास्ट और स्थिर कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें TF कार्ड स्लॉट भी है जिससे ऑफलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है। जिससे कॉल और वीडियो चैट भी आसानी से हो सकते हैं।
TWS पेरिंग फीचर
दो Cameo स्पीकरों को TWS पेरिंग के ज़रिये जोड़ा जा सकता है जिससे स्टेरियो साउंड का अनुभव मिलता है। यह फीचर ग्रुप या मल्टी-रूम प्लेबैक के लिए बढ़िया है जो ऑडियो को और भी ज़बरदस्त बना देता है।
पोर्टेबिलिटी और यूज
Cameo का ट्रांसपेरेंट बॉडी और लनीयार्ड इसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाते हैं। यह न केवल एक ब्लूटूथ स्पीकर है बल्कि आप इस मोबाइल स्टैंड की तरह भी काम में ले सकते हैं यह उसमें भी कन्वर्ट हो जाता है।
• यह खासकर iPhones और MagSafe सपोर्ट वाले Android फ़ोन्स के लिए भी इंपॉर्टेंट है। इसका कॉम्पैक्ट साइज जेब में भी फिट हो जाता है।
मिलेंगे कलर ऑप्शन
यह स्पीकर आप को तीन रंगों में मिलता है। यह ग्रीन, ब्लैक और ग्रे में उपलब्ध है। जिससे उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। इन रंगों के साथ Cameo किसी भी जगह या डिवाइस के साथ स्टाइलिश दिखता है।
वारंटी के साथ आएगा
आपको बता दे कि TEMPT Cameo स्पीकर के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी देती है जिससे ग्राहक आसानी से इसे खरीद सकते हैं। यह वारंटी किसी भी तकनीकी या हार्डवेयर प्रॉब्लम के लिए है।
कीमत और बिक्री
TEMPT Cameo 6W MagSafe ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत ₹1,099 रखी गई है। इसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon से खरीदा जा सकता है।