Spotify ने लॉन्च किया DM फीचर मिलेगा म्यूजिक शेयरिंग का नया तरीका , जानें डिटेल्स में
Spotify DM Feature launch होने के बाद से ही लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। इसमें आप मैसेज के अलावा अपने गानों को डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं इसके अलावा इमोजी से रिएक्शन भी दे सकते हैं।
Spotify ने लॉन्च किया DM फीचर मिलेगा म्यूजिक शेयरिंग का नया तरीका , जानें डिटेल्स में
Spotify ने अपने यूजर्स के लिए एक नया Direct Message (DM) फीचर लॉन्च किया है। जो म्यूजिक सुनने वाले को एक-दूसरे के साथ सीधे ऐप के भीतर गाने, प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट साझा करने की फैसिलिटी देता है। Spotify DM फीचर से यूजर्स को अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं होती बल्कि वे Spotify के अंदर ही शेयर कर सकते हैं।
DM फीचर की शुरुआत
यह फीचर पहली बार लैटिन और दक्षिण अमेरिकी कंट्री में म्यूजिक सुनने वालों के लिए लांच किया गया था। अभी हाल ही में यह फीचर भारत सहित और भी देशों में उपलब्ध होगा। यह iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर Spotify ऐप के अंदर काम करता है। यह फीचर बहुत जल्द अन्य प्लेटफार्मों जैसे विंडोज, मैकओएस या कंसोल पर भी देखा जा सकता है
Spotify DM Feature का यूज
Spotify ऐप में जब कोई गाना या पॉडकास्ट चल रहा होता है तो नाउ प्लेइंग व्यू पर एक शेयर आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करके आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं।
मेसेज के साथ करें गाना शेयर
मैसेज में आप जो भी गाना सुन रहे हैं या कोई भी गाना आपको पसंद आ रहा है आप सामने वाले के साथ शेयर करना चाहते हैं तो वह गाना शेयर कर सकते हैं। इस में आप गाना, प्लेलिस्ट, और पॉडकास्ट की लिंक शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप टेस्ट और इमोजी से रिएक्शन भी दे सकते हैं। जो आपके एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाएगा।
टेक्नोलॉजी और सुरक्षा
इसमें आपकी सेफ्टी का भी बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। Spotify DM मैसेज एन्क्रिप्टेड होते हैं हालांकि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं हैं। इसका मतलब है कि मैसेज सुरक्षित हैं लेकिन Spotify अपने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चैट मॉनिटर कर सकता है।
कर सकेंगे रिपोर्ट भी
स्पॉटिफाई ने न केवल DM की फैसिलिटी दी है इसके अलावा उसने रिपोर्ट करने की फैसिलिटी भी दी है अगर आप किसी से बात कर रहे हैं या कोई भी किसी से बात करते समय कोई असामाजिक बात करता है तो सामने वाला व्यक्ति उसकी रिपोर्ट कर सकता है जिस पर स्पॉटिफाई तुरंत एक्शन भी लेगा। इससे यूजर्स को काफी सेफ्टी और सिक्योरिटी भी मिलेगी।
म्यूजिक एक्सपीरियंस में बदलाव
इस नए मेसेजिंग फीचर के साथ Spotify यूजर्स के लिए म्यूजिक सुनना एक social एक्सपीरियंस भी बन जाता है। लोग अपने म्युजिक के साथ बातचीत कर पाते हैं और नए गानों को तुरंत भेज और पा सकते हैं। इससे Spotify की सोशलिटी और भी ज्यादा बड़ी हुई दिखेगी।
होगी सीधी बातचीत
पहले म्यूजिक शेयरिंग के लिए यूजर्स को दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जाना पड़ता था लेकिन अब Spotify DM के जरिये सीधे एप के अंदर ही बातचीत और शेयरिंग संभव है। इससे यूजर्स को अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं रहती और म्यूजिक सुनते हुए आराम से अपने फेवरेट म्यूजिक को आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं।
अगर आपको Spotify DM Feature से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।