Portronics कंपनी का Bubble 3.0 हुआ लॉन्च , देगा बेहतर परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस

नए प्रोडक्ट Bubble 3.0 को लॉन्च कर दिया गया है जिस में आपको बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स है और बहुत ही कम प्राइस में आपको यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल भी हो जाएगा।

Jul 22, 2025 - 17:51
Portronics कंपनी का Bubble 3.0 हुआ लॉन्च , देगा बेहतर परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस
Portronics Official Website

Portronics कंपनी का Bubble 3.0 हुआ लॉन्च , देगा बेहतर परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस 

आपको बता दें कि Portronics कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Bubble 3.0 को लांच कर दिया है यह दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है इसके साथ इसकी जो परफॉर्मेंस है वह भी काफी अच्छी रहने वाली है यह काफी डिवाइसेज के साथ काम कर सकता है इसके बारे में डिटेल्स में आपको जानकारी देता है।

मिलेगी यूनिक डिजाइन 

आपको बता दे कि इसकी डिजाइन आपको काफी अच्छी मिलने वाली है यह काफी स्टाइलिश रहेगा इसके साथ ही आपको इसका वेट भी बहुत ही काम मिलेगा आप इसे आराम से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं या अगर आप चाहे तो इसे इजीली अपने साथ ऑफिस ले जा सकते हैं। 

Bubble 3.0 कनेक्टिविटी 

आपको Portronics कंपनी के Bubble 3.0 में कनेक्टिविटी फीचर भी काफी अच्छा मिलने वाला है अगर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो आप इसे तीन डिवाइस में स्विच कर सकते हैं।

• इसके साथ अगर ब्लूटूथ की बात करें तो आपको Bubble 3.0 में Bluetooth 5.3 और 2.4GHz RF मिलेगा। यह आपके लैपटॉप आपके फोन और इसके साथ ही अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो उसमें भी अच्छे से वर्क करेगा। 

Portronics Official Website

मल्टीमीडिया key और कंट्रोल 

इसमें आपकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो सकती है इसके साथ ही आपका कंट्रोल भी काफी अच्छा रहेगा इसमें आपको फुल साइज का लेआउट मिलने वाला है।

• इसके साथ ही आपको इसमें डेडीकेटेड नंबर और क्विक एक्सेस मल्टीमीडिया Key देखने को मिलेगी। 

मिलेगी बढ़िया कंपैटिबिलिटी 

आपको बता दे कि इसमें आपको बहुत ही ज्यादा और हाई कंपैटिबिलिटी मिलने वाली है इससे आप आराम से आईओएस एंड्रॉयड विंडो अपने लैपटॉप्स टैबलेट्स और यहां तक की आपके पास अगर कोई स्मार्ट टीवी है तो उससे भी आप इसको कनेक्ट करके इस पर काम कर सकते हैं आपको इसमें काफी वाइड एरिया मिलने वाला है।

Portronics Official Website

आयेगा साथ एडजेस्टेबल स्टैंड 

आपको बता दे कि इसमें आपको काफी बेहतर टाइपिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है इसके साथ ही आप अपने टाइपिंग एक्सपीरियंस को काफी एडजेस्टेबल भी कर सकते हैं।

• इसमें आपको एक एडजेस्टेबल स्टैंड मिलने वाला है जिससे आप काफी टाइम तक भी काम कर पाएंगे। 

Portronics Official Website

मॉडल कोड और कलर 

अगर Bubble 3.0 के मॉडल की बात करें तो आपको इसमें POR 2195 मॉडल मिलने वाला है इसके साथ इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर देखने को नहीं मिलेंगे या केवल ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है। 

मिलेगी वारंटी 

आपको बता देगी इसके ऊपर आपको वारंटी भी मिल रही है जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदे का सौदा है अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको एक साल इसकी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। 

क्या रहेगी इसकी कीमत 

अगर इसकी प्राइस की बात करें तो आपको बता दे कि इसकी प्राइस ₹999 रहने वाली है इसके लिए आपको EMI का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा इसके साथ ही आप बाकी बैंक ऑफर्स भी ट्राई कर सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदने पर आपको बैंक ऑफर में कुछ परसेंट तक का डिस्काउंट मिलता है।

अगर आपको Bubble 3.0 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके साथ ही आपका कोई प्रश्न है तो वह भी आप कमेंट करके पूछ सकते हैं यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.