OPPO Enco Buds3 Pro+ में मिलेगी हाई क्वालिटी ऑडियो और स्टाइलिश डिजाइन
OPPO Enco Buds3 Pro+ को 18 नवंबर 2025 में लॉन्च किया गया है लांच होने के बाद से यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इसकी यूनिक डिजाइन और इसके अपडेटेड फीचर्स काफी बेहतर है।
OPPO Enco Buds3 Pro+ में मिलेगी हाई क्वालिटी ऑडियो और स्टाइलिश डिजाइन
OPPO Enco Buds3 Pro+ एक ट्रू वायरलेस ईयरबड है जो काफी बजट असाइनमेंट में दिया गया है यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो की बहुत ही कम कीमत में क्लियर ऑडियो को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। इसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देते हैं।
मिलेगी स्टाइलिश डिजाइन
OPPO Enco Buds3 Pro+ का डिजाइन स्लीक और मॉडर्न मिलने वाला है जो इन ईयर स्टाइल में आता है। इस का वजन महज 4.2 ग्राम प्रति बड होने से लंबे समय तक पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है। IP55 रेटिंग के साथ यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रहने वाला है इस का मैट फिनिश इसे प्रीमियम लुक देता है।
बेहतर साउंड क्वालिटी
साउंड क्वालिटी इसमें आपको काफी एक्स्ट्रा लेवल की मिलेगी। साउंड के मामले में यह ईयरबड 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स से लैस है जो डीप बास और क्लियर हाईज देते हैं।
• Enco Master HQ टेक्नोलॉजी की वजह से ऑडियो बैलेंस्ड रहता है इस की फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20kHz तक है जो म्यूजिक लवर्स को इमर्सिव एक्सपीरियंस देती है।
एक्टिव नॉइज कैंसलेशन
ANC फीचर इस ईयरबड की सबसे बड़ी USP है जो 32dB तक नॉइज को ब्लॉक कर देता है। अब चाहे आप मेट्रो में हों या ऑफिस में हो आपको बाहर की आवाजें अंदर नहीं आएंगी।
• इस में ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है जो जरूरत पड़ने पर आसपास की साउंड्स को आने देता है। यह फीचर AI बेस्ड है जो इसे और खास बनाता है।
लॉन्ग बैटरी लाइफ
इसमें आपको लॉन्ग लाइफ बैटरी मिलने वाली है अगर बैटरी बैकअप की बात करें तो OPPO Enco Buds3 Pro+ कुल 43 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स 7 घंटे चलते हैं और ANC ऑन होने पर भी परफॉर्मेंस कम नहीं होती है। इस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10 मिनट की चार्जिंग से 1 घंटे का प्ले टाइम मिल जाता है।
READ MORE - Tempt Cult Pro ANC हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी प्रीमियम साउंड क्वालिटी
मिलेगी स्टेबल कनेक्टिविटी
इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको बिल्कुल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इसमें आपको काफी स्टेबल कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। यह ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण कनेक्शन स्टेबल और लो-लेटेंसी रहता है।
मिलेंगे 2 यूनिक कलर
इसमें आपको दो यूनिक कलर देखने को मिलेंगे दोनों ही काफी अट्रैक्टिव है और यह काफी स्टाइलिश लुक देते हैं इसमें आपको दो कलर ऑप्शन्स सॉनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक देखने को मिलेगा।
जानें लॉन्च डिटेल्स
OPPO Enco Buds3 Pro+ को 18 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया। इस के लॉन्च इवेंट के दौरान OPPO ने इसे Flipkart पर एक्सक्लूसिवली अवेलेबल कराने को कहा और पहले ही दिन से ही इस की बुकिंग्स शुरू हो गईं। अगर इसके सेल्स की बात करें तो यह 21 नवंबर 2025 से शुरू कर दी जाएगी यह मॉडल Enco सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है।
कीमत और बिक्री
इसका अपडेटेड वर्जन काफी अच्छे फीचर्स के साथ आया है लेकिन इसके बावजूद जिसकी कीमत आपको काफी किफायती लगेगी अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें किइस ईयरबड की कीमत मात्र 2099 रुपये रखी गई है।
• इस की पहली सेल 21 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है जहां पर डिस्काउंट के साथ यह 1,899 रुपये तक मिल सकता है। इसे आप Flipkart के अलावा OPPO की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
READ MORE - Sennheiser ने लॉन्च किए SoundProtex Plus ईयरप्लग्स कम बजट में मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस