नथिंग ईयर 3 ईयरबड्स बहुत जल्द होंगे लॉन्च ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेंगे किफायती कीमत में
Nothing Ear 3 Earbuds को बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाने वाला है यह बाकी ईयरबड्स से काफी अलग होगा क्योंकि इसकी साउंड क्वालिटी तो बेहतर होगी ही होगी लेकिन इसके डिजाइन को भी अलग बनाया गया है।
नथिंग ईयर 3 ईयरबड्स बहुत जल्द होंगे लॉन्च ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेंगे किफायती कीमत में
नथिंग कंपनी हमेशा से अपनी अनोखी डिजाइन और किफायती दामों में प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है। नथिंग ईयर 3 उसके फ्लैगशिप ईयरबड्स की नई सीरीज है जो 18 सितंबर 2025 को लॉन्च होने वाली है। यह ईयरबड्स न सिर्फ साउंड क्वालिटी में सुधार लाएंगे बल्कि स्मार्ट फीचर्स आपको नया एक्सपीरियंस भी देंगे।
डिजाइन मिलेगी ट्रांसपेरेंट
Nothing Ear 3 Earbuds का डिजाइन कंपनी की सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट स्टाइल को आगे बढ़ाता है जो इसे बाकी ईयरबड्स से अलग दिखाता है। ब्लैक कलर वैरिएंट में मैट और ग्लास फिनिश का मिश्रण इसे प्रीमियम लुक देता है जबकि व्हाइट ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
• इस में पिछले मॉडल से थोड़ा कॉम्पैक्ट साइज के कारण यह कान में ज्यादा आरामदायक लगेगा खासकर लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान। यह डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि हल्का वजन आपको आरामदायक महसूस होगा।
मिलेगा हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो
नथिंग ईयर 3 में हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन मिलेगा जो म्यूजिक को उसके असली रूप में सुनने का मौका देगा। KEF के साथ पार्टनरशिप से ट्यूनिंग बेहतर हुई है जिससे बेस गहरा और हाई नोट्स क्रिस्प रहेंगे।
• इसमें स्पेशल ऑडियो कोडेक जैसे LDAC और LHDC सपोर्ट से साउंड क्वालिटी और ऊंची हो जाएगी।
READ MORE - Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में मिलेंगे बंपर ऑफर्स और छूट , डेट आई सामने
एडवांस्ड ANC की पावर
एक्टिव नॉइज कैंसलेशन में नथिंग ईयर 3 50dB तक की नॉइज ब्लॉकिंग देगा जो मेट्रो की भीड़ या ऑफिस की हलचल से आपको अलग कर देगा।
• इस में तीन लेवल के ANC मोड्स से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। ट्रांसपेरेंसी मोड भी अपग्रेडेड होगा जो आसपास की आवाजों को साफ सुनने देगा बिना ईयरबड्स निकाले।
लंबी चलने वाली बैटरी
Nothing Ear 3 Earbuds की बैटरी लाइफ हमेशा ईयरबड्स की जान होती है और नथिंग ईयर 3 इसमें सुधार लाएगा। एक चार्ज पर 8 घंटे तक प्लेबैक मिलेगा जबकि केस के साथ कुल 36-40 घंटे तक चलेगा। ANC ऑन होने पर भी 24 घंटे का बैकअप रहेगा। फास्ट चार्जिंग से 10 मिनट में 3 घंटे का प्ले टाइम मिलेगा।
मिलेगी स्मार्ट कनेक्टिविटी
इस में आपको ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी से नथिंग ईयर 3 कनेक्शन को स्थिर और लो-लेटेंसी रखेगा जो गेमिंग या वीडियो कॉल्स के लिए परफेक्ट है। ड्यूल डिवाइस कनेक्शन से आप फोन और लैपटॉप के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। नथिंग फोन यूजर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे लेकिन एंड्रॉयड और iOS दोनों पर यह अच्छा काम करेगा।
चैटजीपीटी का मिलेगा साथ
नथिंग ईयर 3 में चैटजीपीटी इंटीग्रेशन एक बड़ा अपग्रेड है जो वॉयस असिस्टेंट को स्मार्ट बनाएगा। नथिंग X ऐप से सेटअप करके आप टेक्स्ट, वॉयस या इमेज सर्च कर सकेंगे। AI नॉइज रिडक्शन से कॉल्स क्लियर रहेंगी और 2 माइक्रोफोन्स आवाज को परफेक्ट कैप्चर करेंगे।
कॉलिंग का क्लियर एक्सपीरियंस
कॉल्स के दौरान क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी 3.0 से नथिंग ईयर 3 बैकग्राउंड नॉइज को कम करेगा। 28 मिलियन सैंपल्स पर ट्रेनड AI से आपकी आवाज साफ सुनी जाएगी चाहे हवा तेज हो या भीड़ हो। इस में पिंच कंट्रोल्स से कॉल्स हैंडल करना आसान होगा।
कीमत और बिक्री
भारत में नथिंग ईयर 3 की कीमत करीब ₹9999 से ₹11999 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में रखता है। यह 18 सितंबर को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट और नथिंग की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध होगा।
READ MORE - एप्पल कंपनी ने iPhone 17 Air किया लॉन्च , शानदार स्टोरेज के साथ अब मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी