Claude चैट प्राइवेसी पॉलिसी में हुए नए बदलाव , जानें नए बदलाव और यूजर्स पर पड़ने वाला असर
Claude Chat Privacy Policy में हाल ही में किए गए बदलाव आपकी सेफ्टी और सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ावा देंगे ।इसके साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों के लिए भी इसमें नया रूल लागू किया गया है।
Claude चैट प्राइवेसी पॉलिसी में हुए नए बदलाव , जानें नए बदलाव और यूजर्स पर पड़ने वाला असर
Claude चैट प्राइवेसी पॉलिसी में काफी सारे बदलाव देखे गए हैं जिसके चलते यूजर्स पर भी थोड़ा असर पड़ सकता है लेकिन यह सभी बदलाव यूजर की ही सेफ्टी और यूजर को ध्यान रखते हुए ही किए गए हैं। इसके साथ ही बच्चों के लिए भी इस बार कुछ नया लेकर आए हैं इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको Claude Chat Privacy Policy से जुड़ी सभी जानकारी देते है।
डेटा उपयोग में बढ़ी पारदर्शिता
अब यूज़र्स को स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि उनका डेटा किस उद्देश्य से यूज हो रहा है। पहले यह जानकारी नहीं दी जाती थी लेकिन अभी नए हुए बदलाव में यूजर्स को उनके उत्तर से रिलेटेड सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
आसान डेटा डिलीशन प्रक्रिया
पहले डेटा हटाने के लिए लंबी रिक्वेस्ट प्रोसेस होती थी लेकिन अब एक सरल स्टेप में डेटा डिलीट रिक्वेस्ट दी जा सकती है। इससे यूज़र्स को अपने निजी डेटा पर कंट्रोल रहेगा और वह बिना किसी लंबी रिक्वेस्ट के आसानी से अपना डाटा डिलीशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
चैट हिस्ट्री पर यूज़र कंट्रोल
चैट हिस्ट्री को लेकर भी कुछ नए बदलाव किए गए हैं जिसमें नए अपडेट के तहत यूज़र तय कर सकते हैं कि उनकी चैट हिस्ट्री कितने समय तक सुरक्षित रहे। अगर आप चाहें तो ऑटो-डिलीट फीचर ऑन करके तय समय सीमा के बाद सभी चैट खुद से हटाई जा सकती है। इस में यूजर 7 दिन, 30 दिन या 90 दिन बाद टक्कर टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं जिसके बाद से जो चैट होगी वह खुद से डिलीट हो जाएगी।
संवेदनशील डेटा की सेफ्टी
अब Claude चैट ने AI टूल्स के जरिए संवेदनशील डेटा की पहचान जैसे बैंक डिटेल, पासवर्ड, मेडिकल इंफो और उसे फिल्टर करने का फ़ीचर जोड़ा है। यह सुधार डेटा को मिसयूज होने से बचाता है। इससे आपका डाटा बिलकुल सेफ रहेगा और इसका किसी भी तरीके से कोई अन्य पर्सन यूज नहीं कर पाएगा।
थर्ड पार्टी शेयरिंग पर कड़ा नियंत्रण
पहले कुछ डेटा क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से प्रोसेस होता था। नए बदलाव में अब केवल एनक्रिप्टेड और ज़रूरी डेटा ही सीमित पार्टनर्स के साथ शेयर किया जाएगा। इसके अलावा थर्ड पार्टी कंपनियों को डेटा बेचने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
बच्चों की प्राइवेसी
अब प्लेटफ़ॉर्म 18 साल से कम उम्र के यूज़र्स के लिए कड़े वेरिफिकेशन कदम जोड़ रहा है। यदि नाबालिग का डेटा गलती से सेव हो जाता है तो उसे तुरंत पहचाना और डिलीट किया जाएगा। इससे कम उम्र के बच्चों के लिए ज्यादा बेहतर होगा।
ग्लोबल कंप्लायंस स्टैंडर्ड्स अपडेट
प्राइवेसी पॉलिसी को अब नए डेटा प्रोटेक्शन नियमों जैसे यूरोप का GDPR अपडेट और एशिया के डिजिटल प्राइवेसी लॉ के अनुसार अपडेट किया गया है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Claude चैट को और ट्रस्टवर्थी बनाया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें अपना इंटरेस्ट दिखाएं और उन्हें यहां पर सैफ और सिक्योर भी फील हो।
व्यक्तिगत सेटिंग्स और नोटिफिकेशन अलर्ट
नए बदलाव के बाद यूज़र्स को हर बार संकेत मिलेगा कि कौन-सा डेटा सेव या प्रोसेस हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इस के साथ ही प्राइवेसी सेटिंग्स का नया इंटरफ़ेस और कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिया गया है ताकि हर यूज़र अपने हिसाब से कंट्रोल कर सके।