भारत में MG M9 EV हुई लॉन्च , मॉडर्न एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आई मार्केट में

MG M9 EV को लॉन्च करने के साथ ही इसका लूम तेजी से वायरल हो रहा है। इस में आपको एक्सटर्नल और इंटरनल दोनों में ही एडवांस्ड फीचर दिए गए है।

Jul 22, 2025 - 15:24
भारत में MG M9 EV हुई लॉन्च , मॉडर्न एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आई मार्केट में
MG Official Website

भारत में MG M9 EV हुई लॉन्च , मॉडर्न एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आई मार्केट में 

आपको बता दें कि MG M9 EV को लॉन्च कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन भी कंपनी के द्वारा सभी को शेयर किए गए हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशन इसकी कीमत और इसके लुक के बारे में आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताएंगे। इसकी डिलीवरी भी बहुत ही जल्दी भारत में शुरू होने वाली है। 

कार के एक्सटर्नल फीचर्स 

अगर MG M9 EV के एक्सटर्नल फीचर्स की हम बात करें तो आपको बता दे कि इसका भारी लोग बहुत अच्छा है इसके साथ इसके एक्सटर्नल फीचर में आपको एडजेस्टेबल हेडलैंप दिखेगा।

• इसमें रियर विंडो वॉशर रियर विंडो डिफॉगर और एलॉय व्हील्स इसमें देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको एंटीना सनरूफ और पावर्ड बूट ओपनिंग भी दिखेगी। 

MG Official Website

इंटरनल फीचर्स 

अगर MG M9 EV के इंटरनल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको लीटर लेफ्ट स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेंगे इसके साथ इसमें डिजिटल ऑडोमीटर , लाइटिंग और डिजिटल क्लस्टर भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको एंड टू एंड नेविगेशन जैसे काफी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें काफी कंफर्टेबल सीट्स दी गई है। 

MG M9 EV

इंजन और कैपेसिटी 

अगर इसके इंजन की बात की जाए तो उसके इंजन में आपको बैट्री कैपेसिटी 90 मिलेगी वहीं इसके जो मोटर का टाइप है वह परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस टाइप का मिलेगा अगर इसकी मैक्सिमम पावर की बात करें तो वह आपको 242bhp मिलेगी। 

• इसकी अधिकतम टॉर्क 350nm ओर रेंज 548 km मिलने वाला है। इसका बैटरी टाइप lithium-ion है।

• इसमें ccs-ii का चार्जिंग port मिलेगा। आपको इस गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी शानदार मिलने वाली है। 

MG M9 EV कलर्स 

अगर MG M9 EV में कलर कॉन्बिनेशन की बात करें तो आपको इसमें लगभग चार कलर देखने को मिलेंगे जिसमें black , मेटल ब्लैक , कंक्रीट ग्रे विथ ब्लैक रूफ , पर्ल lustre व्हाइट के साथ देखने को मिलेगा। इसमें काफी अच्छे कलर दिए गए हैं साथ इसमें जो कलर कॉन्बिनेशन है वह इस गाड़ी के लुक को और भी बेहतर बनाता है।

MG M9 EV

MG M9 EV सेफ्टी 

अगर इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो आपको इसमें सेंट्रल लॉकिंग , एंटी थेफ्ट अलार्म और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे इसके साथ ही आपको इसमें air bags भी देखने को मिलने वाले है जिनकी संख्या 7 होगी। अगर एयरबैग की बात की जाए तो यह पैसेंजर और ड्राइवर दोनों के लिए दिए जाएंगे।

मिलेंगे डिजिटल फीचर्स 

अगर इसकी डिजिटल फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें रेडियो वायरलेस फोन चार्जिंग और टच स्क्रीन भी देखने को मिलेगी इसके टच स्क्रीन की साइज 12.3 इंच है।

• इसमें आपको यूएसबी पोर्ट type-c: 5 का मिलेगा। इसके साथ इसमें आपको साउंड क्वालिटी भी बहुत ही बेहतर मिलने वाली है आपको इसमें डुअल स्पीकर्स मिलेंगे जो की जो की रियर और फ्रंट दोनों तरफ होंगे।

प्राइस ओर डिलीवरी 

अगर इसकी प्राइस की बात करें तो इतनी सारी फीचर्स के साथ में आपको इसकी प्राइस बहुत ही अफॉर्डेबल मिलेगी जो की 69.90 लाख है वही अभी तक इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है इसकी डिलीवरी की बात करें तो 10 अगस्त 2025 से आपको उसके डिलीवरी होनी शुरू हो जाएगी। 

अगर आपको MG M9 EV से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें उसके साथ ही आपको अगर कुछ सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.