सुपर पावर, पोर्टेबिलिटी और स्मार्ट तकनीक के साथ मिलेगा लेनोवो थिंकप्लस 240W Retractable Cable

आपकी कई सारी डिवाइस को चार्ज करने के लिए और डाटा ट्रांसफर के लिए इसके अलावा भी कई वर्क को कंप्लीट करने के लिए Lenovo Thinkplus 240W Retractable Cable को लांच कर दिया गया है।

Aug 16, 2025 - 13:58
सुपर पावर, पोर्टेबिलिटी और स्मार्ट तकनीक के साथ मिलेगा लेनोवो थिंकप्लस 240W Retractable Cable
Lenovo Official Website

सुपर पावर, पोर्टेबिलिटी और स्मार्ट तकनीक के साथ मिलेगा लेनोवो थिंकप्लस 240W Retractable Cable

अगर आप अपनी कई डिवाइसेज के लिए अलग-अलग केबल रखकर परेशान हो गए तो अब आपको और परेशान नहीं होना पड़ेगा। Lenovo Thinkplus 240W Retractable Cable की मदद से आप कई सारे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं चार्जिंग के अलावा भी आपको इसमें कई स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलने वाली है।  

मजबूत बनावट

इस केबल के बाहरी डिजाइन में आपको मजबूत थर्मोप्लास्टिक Polyurethane और पॉलीकार्बोनेट सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। TPU फ्लेक्सिबल होने के साथ साथ स्क्रैच और रगड़ से बचाने में सक्षम है। 

• पॉलीकार्बोनेट हाउसिंग कनेक्टर्स के आसपास ज्यादा प्रोटेक्शन देती है जिससे केबल मोड़ने और टूटने से बची रहती है। यह मजबूत डिजाइन लाइफ लॉन्ग चलने वाली है। 

Lenovo Official Website

रिट्रैक्टेबल डिजाइन

यह केबल रिट्रैक्टेबल है यानी इस्तेमाल के बाद इसे आसानी से सिकोड़ कर छोटा किया जा सकता है। यह डिजाइन खासकर यात्रा करते समय या कार्यालय में डेस्क पर जगह बचाने के लिए बहुत उपयोगी है। 

• केबल की लंबाई लगभग 60 से 65 सेंटीमीटर तक बढ़ाई जा सकती है और सिकोड़कर इसे कैरी पैक में या डेस्क ड्रावर में आसानी से रखा जा सकता है। इसके कारण केबल उलझने या टूटने से सुरक्षित रहती है।

240W पावर डिलीवरी

Lenovo Thinkplus 240W केबल USB Power Delivery 3.2 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि यह केबल उच्च पावर वाले लैपटॉप, टैबलेट, और स्मार्टफोन जैसी डिवाइसेस को 240 वाट तक की रफ्तार से तेज़ी से चार्ज कर सकता है। 

Lenovo Official Website

एडवांस चार्जिंग प्रोटोकॉल 

USB PD तकनीक एडवांस्ड चार्जिंग प्रोटोकॉल है जो डिवाइस की जरूरत के हिसाब से सही वोल्टेज और करंट प्रदान करता है जिससे चार्जिंग सुरक्षित और स्मार्ट होती है। 

• इसमें 240W की क्षमता खास तौर पर हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप या प्रोफेशनल वर्कस्टेशन के लिए बेहद जरूरी है जिन्हें चार्ज होने के लिए काफी ज्यादा पावर की जरूरत होती है यह उन सभी के लिए बिल्कुल परफेक्ट बैठता है। 

ड्यूल USB-C कनेक्टर्स

Lenovo Thinkplus की इस केबल में दोनों तरफ USB Type-C कनेक्टर्स होते हैं। इसका फायदा यह है कि इसे दोनों तरह से लैपटॉप या डिवाइस में प्लग किया जा सकता है। 

• USB Type-C आजकल सबसे यूनिवर्स कनेक्शन पोर्ट है, और इसके चलते यह केबल टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप, मॉनिटर और अन्य डिवाइसेज के लिए इस्तेमाल में लायी जा सकती है।

Lenovo Official Website

निकेल-प्लेटेड कनेक्टर्स

Lenovo ThinkPlus 240W Retractable Cable के USB-C कनेक्टर्स पर निकेल-प्लेटिंग की गई है। निकेल प्लेटिंग एक प्रकार की मेटल कोटिंग होती है जो कनेक्टर्स को जंग, करॉजन और फिसलन से बचाती है। 

डेटा ट्रांसफर क्षमता

Lenovo Thinkplus 240W केबल USB 2.0 डेटा ट्रांसफर प्रोसेस को सपोर्ट करता है जिसकी अधिकतम स्पीड 480 Mbps है। इसका मतलब यह है कि यह केबल सिर्फ चार्जिंग के लिए ही नहीं बल्कि फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए भी उपयोगी है। 

• आप इस केबल के जरिए लैपटॉप और अन्य डिवाइस के बीच बड़ी फाइलें तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं। 

मिलेगी सुरक्षा 

Lenovo ThinkPlus 240W Retractable Cable में आपकी सेफ्टी कभी-कभी अच्छा ध्यान रखा गया है। इसमें आप को उच्च तापमान और ओवरचार्जिंग से सुरक्षा मिलती है। इससे आपकी डिवाइस भी सेफ रहेगी और आपको किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। 

लॉन्च और कीमत 

आपको बता दे कि इसे चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 69 युआन लगभग $10 के आस पास है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.