Huawei Watch GT 6 में टाइटेनियम की मजबूती के साथ मिलेंगी बेहतर कनेक्टिविटी और स्टोरेज

Huawei Watch GT 6 बेहतरीन तीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हो चुकी है इसमें कीमत की एक रेंज आपको देखने को मिलेगी इसके हिसाब से आप अपनी स्मार्ट वॉच को डिसाइड कर सकते है।

Sep 22, 2025 - 15:18
Huawei Watch GT 6 में टाइटेनियम की मजबूती के साथ मिलेंगी बेहतर कनेक्टिविटी और स्टोरेज
Huawei Official Website

Huawei Watch GT 6 में टाइटेनियम की मजबूती के साथ मिलेंगी बेहतर कनेक्टिविटी और स्टोरेज

Huawei ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज वॉच जीटी 6 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यह सीरीज उन लोगों के लिए बनी है जो स्टाइल, हेल्थ ट्रैकिंग और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी चाहते है। इसे 19 सितंबर 2025 को लांच किया गया था। यह काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया गया हैं 

मजबूत टाइटेनियम बॉडी

Huawei Watch GT 6 में एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है जो इसे हल्का करीब 51 ग्राम और मजबूत बनाता है। यह बॉडी सैफायर क्रिस्टल ग्लास से ढकी है जो खरोंचों से बचाती है। इस में पानी और धूल से बचाव के लिए आईपी69 और 6 एटीएम रेटिंग है यानी स्विमिंग या बारिश में बेफिक्र इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिलेगी क्लियर एमोलेड डिस्प्ले

इस वॉच का 1.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है जो 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है। धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है और ब्लैक बॉर्डर कम होने से फुल-स्क्रीन जैसा फील होता है। 

Huawei Official Website

पावरफुल बैटरी लाइफ 

हुवावे की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी और जीटी 6 में यह दोगुनी हो गई है। 46 एमएम मॉडल की 867 एमएएच बैटरी नॉर्मल यूज में 12 दिन और पावर-सेविंग मोड में 21 दिन चलती है। हाई-सिलिकॉन बैटरी एनर्जी डेंसिटी को 37 फीसदी बढ़ाती है। छोटे 41 एमएम वर्जन में 540 एमएएच के साथ 14 दिन तक का बैकअप मिलता है। 

READ MORE - वीवो ने Vivo Y31 5G और Y31 Pro 5G स्मार्टफोन किए लॉन्च मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर और बैटरी

जानें लॉन्च डिटेल्स

इसे 19 सितंबर 2025 को पेरिस के राइड द विंड इवेंट में अनवील किया। यह ग्लोबल लॉन्च चीन के बाद यूरोप, एशिया और अमेरिका के लिए था। इसका प्री-ऑर्डर यूके में शुरू हो चुका है और जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा।

Huawei Official Website

मिलेगा हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम 

इसमें ट्रैकिंग सिस्टम से हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग हो जाती है। यह वॉच तनाव लेवल और इमोशनल वेलबीइंग भी ट्रैक करती है। स्लीप एनालिसिस में ड्रीम क्वालिटी तक बताती है। महिलाओं के लिए साइकल ट्रैकिंग भी है। 

साइकिलिंग से रनिंग तक

वर्चुअल साइकिलिंग मोड नया ऐडिशन है जो साइकलर्स को परफॉर्मेंस मेट्रिक्स देता है। 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं जैसे रनिंग, स्विमिंग और गोल्फ। इस में सनफ्लावर पोजिशनिंग सिस्टम से जीपीएस एक्यूरेसी बेहतर हुई है। आउटडोर एक्टिविटी में मैग्नेटोमीटर और बारोमीटर हेल्प करते हैं।

Huawei Official Website

आएगी तीन कलर ऑप्शन में

इस में तीन कलर ऑप्शन्स आपको मिलने वाले हैं जिनमें टाइटेनियम सिल्वर, डैजलिंग गोल्ड और शिमरी ब्लैक शामिल है। यह सभी कलर बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और यूनिक होने वाले हैं। 

मिलेगी स्मार्ट कनेक्टिविटी और स्टोरेज

इस में 64 जीबी स्टोरेज से म्यूजिक, ऐप्स और वर्कआउट डेटा स्टोर कर सकते हैं। ड्यूल-बैंड जीएनएसएस से लोकेशन ट्रैकिंग सटीक है। एनएफसी पेमेंट्स और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट है। यह हार्मोनीओएस 6.0 पर चलती है।जो स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ ही ब्लूटूथ 5.2 से फोन से कनेक्ट रहती है।

बजट से प्रीमियम तक की रेंज

वॉच जीटी 6 का बेस मॉडल यानी 41 और 46 एमएम £229.99 यानी करीब 24000 रुपये से शुरू होता है जो स्ट्रैप के हिसाब से बदलती है। प्रो वर्जन स्टेनलेस स्टील में €379 करीब 35000 रुपये और टाइटेनियम में €509 करीब 47000 रुपये है। 

READ MORE - XMG CORE 15 गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च कंपैक्ट डिजाइन और शानदार प्रोसेसर का तगड़ा कॉम्बिनेशन

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.