Huawei Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च जाने कीमत

Huawei Mate X7 चीन में लॉन्च हो चुका है भारत में जनवरी 2026 तक लॉन्च हो सकता है यह फोल्डेबल स्मार्टफोन आपको बहुत ही अच्छे स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा इसमें कलर ऑप्शन भी काफी सारे दिए गए हैं।

Nov 26, 2025 - 18:44
Huawei Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च जाने कीमत
M Vmall Official Website

Huawei Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च जाने कीमत 

Huawei Mate X7 को अभी हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन चीन के बाद इसे बहुत ही जल्दी भारत में लॉन्च किया जा सकता है इसमें आपको काफी अच्छा स्टोरेज और काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसे काफी किफायती बजट में लॉन्च किया गया है अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी 

Huawei Mate X7 फोल्ड होने पर सिर्फ 4.6mm पतला लगता है और अनफोल्ड पर 10.2mm लगता है इसे आप दुनिया का सबसे थिन फोल्डेबल स्मार्टफोन कह सकते है। इस का वजन 239 ग्राम है जो हाथ में बिल्कुल लाइट लगता है। इस के बैक पर गेट ऑफ टाइम एंड स्पेस नाम का यूनिक कैमरा बंप है जो स्टार डायमंड लुक देता है।

मिलेंगे बेहतर कलर्स

इसमें आपको काफी सारे बेहतर कलर्स देखने को मिलने वाले हैं जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देते हैं जिसमें ब्लैक व्हाइट ग्रीन रेड और पर्पल कलर शामिल है। इस के साथ ही IP58 और IP59 रेटिंग से पानी धूल से पूरी प्रोटेक्शन मिलेगी। 

M Vmall Official Website

मिलेगी बड़ी डिस्प्ले 

इसकी डिस्प्ले आपको काफी बड़ी मिलने वाली है इसकी डिस्प्ले की साइज 6.49 इंच OLED और क्वाड-कर्व्ड रहेगी इस के साथ ही इस में 120Hz LTPO और 2700 x 1212 रिजॉल्यूशन देखने को मिलेगा। 

• इस के अन्दर की मेन स्क्रीन 8 इंच फोल्डेबल OLED, रहेगी इस का रिफ्रेश रेट 120Hz है और रेजोल्यूशन 2480 x 2240 है इस की 4000 की निट्स ब्राइटनेस है। 

मिलेगा Kirin 9030 चिपसेट

Huawei Mate X7 में नया Kirin 9030 चिपसेट दिया गया है जो पिछले मॉडल से 42% तेज रहने वाला है। इस में RAM ऑप्शन 12GB से 20GB तक मिलेगा। इस का स्टोरेज 256GB से 1TB तक रहने वाला है। 

• अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो इसमें गेम 120FPS पर स्मूथ चलते हैं इस के साथ ही हीटिंग कंट्रोल के लिए बड़ा VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। 

M Vmall Official Website

READ MORE - Xiaomi Sound Pocket बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी

रियर और फ्रंट कैमरा 

अगर इसमें रियल और फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका रियर कैमरा 50MP मेन रहेगा और 40MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। इस में 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। 

• इस के फ्रंट में 8MP कवर पर और 8MP इनर पर मिलेगा। इस में XMAGE 2.0 के साथ नाइट शॉट्स क्रिस्टल क्लियर मिलेगा। 

बैटरी और चार्जिंग 

अगर Huawei Mate X7 के बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो यह दोनों आपको काफी अच्छे मिलेंगे। इस में 5600mAh बैटरी मिलेगी। अगर आप इसे एक बार चार्ज करते हैं तो एक चार्ज पर 1.5 दिन आसानी से निकल जाता है। इस में 66W वायर्ड 20 मिनट में 50% और 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

M Vmall Official Website

मिलेगा HarmonyOS 6

इस में HarmonyOS 6 देखने को मिलेगा जो AI से भरपूर होगा। इस में स्पेशल फोल्डेबल फीचर्स है जो स्मार्ट ग्रिप, AI फोटो एडिट और लाइव ट्रांसलेशन देते है। इस में फाइल शेयरिंग तेजी से हो जाती है इसके साथ ही इसमें आपकी प्राइवेसी कभी पूरा ध्यान रखा गया है। 

लॉन्च डेट और कीमत 

इसे 25 नवंबर 2025 को चीन में लॉन्च किया गया है इस की सेल 5 दिसंबर से शुरू होगी। इस की कीमत इसके स्टोरेज के हिसाब से अलग अलग है। जिस में 12GB और 256GB की कीमत लगभग ₹150000 है और 12GB व 512GB की कीमत ₹162000 है। भारत में लांच होने पर इसकी कीमत में थोड़ा आपको वेरिएबल देखने को मिल सकता है। 

READ MORE - Blaupunkt SonicQ QLED TV सीरीज ने मचाया धमाल आयेगी कई साइज में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.