HTC Vive Eagle स्मार्ट ग्लासेस 36 घंटे की बैटरी और 12MP कैमरे के साथ हुए लॉन्च
अगर आप भी कैमरे से लैस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट ग्लासेस खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर मौका है अभी हाल ही में HTC Vive Eagle स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च हुए हैं जिसमें आपको यह सभी फैसिलिटी मिलेगी।

HTC Vive Eagle स्मार्ट ग्लासेस 36 घंटे की बैटरी और 12MP कैमरे के साथ हुए लॉन्च
HTC Vive Eagle में लांच होने के साथ ही स्मार्ट ग्लासेस के वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है न्यू टेक्नोलॉजी से लैस यह स्मार्ट ग्लासेस आपको एक नया एक्सपीरियंस देने वाले हैं। इसमें Ai फीचर्स को भी ऐड किया गया है। अगर आप स्मार्ट ग्लासेस लेने का सोच रहे है आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
हल्का और स्टाइलिश डिज़ाइन
इसकी डिजाइन आपको काफी स्टाइलिश मिलने वाली है इसके साथ इसका वजन लगभग 49 ग्राम होगा जिस से ये स्मार्ट ग्लासेस लंबे समय तक पहनने में आरामदायक हैं।
• इसमें ZEISS UV400 सनलेंस और ओपन-ईयर स्पीकर डिजाइन दिया गया है जिससे बाहर धूप में भी साफ विज़न और ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।
12MP अल्ट्रावाइड कैमरा
Vive Eagle में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो फोटो और वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।
• इसका कैमरा क्वालिटी और वाइड एंगल लेंस इसे रोज़मर्रा की फोटोग्राफी और क्रिएटिव कंटेंट क्रिएशन के लिए बेहतरीन बनाता है।
AI ट्रांसलेशन का फीचर
इसमें आपको Ai फीचर मिलेगा और ट्रांसलेशन का ऑप्शन भी मिलेगा। इन स्मार्ट ग्लासेस में 13 भाषाओं तक रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन की सुविधा है।
• यह टेक्स्ट, इमेज और बोले गए शब्दों का अनुवाद कर सकता है। जिससे अलग-अलग भाषाओं के लोगों के बीच संवाद आसान हो जाता है।
OpenAI और Google Gemini इंटीग्रेशन
HTC Vive Eagle में OpenAI GPT और Google Gemini के साथ इंटीग्रेशन दिया गया है। इसके साथ HTC का अपना VIVE AI असिस्टेंट भी है यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा काम का हो सकता है। यह यूज़र्स को वॉयस कमांड, क्विक इंफो और स्मार्ट टास्क मैनेजमेंट में मदद करता है।
लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग
आपको इसमें बैटरी की लाइफ काफी अच्छी देखने को मिलेगी। इन ग्लासेस की बैटरी 36 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें लगातार म्यूजिक सुनने पर यह लगभग 4.5 घंटे तक चल सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ केवल 10 मिनट में 50% और करीब 23 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है
कनेक्टिविटी और सुरक्षा
इसमें आपको काफी अच्छी कनेक्टिविटी की सुविधा भी देखने को मिलेगी। HTC Vive Eagle में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है।
• इसके साथ ही डेटा सुरक्षा के लिए इसमें AES-256 एन्क्रिप्शन और लोकल स्टोरेज सिस्टम दिया गया है। इसमें कैमरा तभी एक्टिव होता है जब ग्लासेस पहने जाएं और इंडिकेटर LED ऑन हो जिससे प्राइवेसी बनी रहती है।
लॉन्च डेट और उपलब्धता
HTC ने अपने नए Vive Eagle AI स्मार्ट ग्लासेस को ऑफीशियली तरीके से लांच कर दिया है इसके साथ ही ताइवान में इसकी प्रीऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं।
• इसका प्री-ऑर्डर 14 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक लिया जाएगा जबकि इसकी बिक्री 1 सितंबर 2025 से शुरू होगी। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
कीमत और पैकेज
इसके फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल है। HTC Vive Eagle की कीमत NT$ 15,600 इंडियन रुपीस में लगभग ₹45,500 रखी गई है। इसके पैकेज की बात करें तो इसमें ZEISS सनलेंस, एक प्रोटेक्टिव केस और दो साल का VIVE AI Plus सब्सक्रिप्शन शामिल है। जिससे आपको और भी फायदा मिलेगा।