हेडफोन जोन और TANGZU ने मिलकर लांच किया Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन , जानें कीमत
Wan’er S.G 2 Limited Edition को 12 सितंबर 2025 को लांच किया गया है। इसकी डिजाइन आपको काफी रॉयल लुक दे रही है इसके साथ ही इस में फीचर्स भी न्यू एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के ऐड किए गए हैं।
हेडफोन जोन और TANGZU ने मिलकर लांच किया Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन , जानें कीमत
हेडफोन जोन भारत की ऑडियो डिवाइस कंपनी ने TANGZU के साथ मिलके Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन हेडफोन लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन हेडफोन खास तौर पर ऑडियोफाइल्स और म्यूजिक लवर्स के लिए तैयार किया गया है जो बिना किसी कम्प्रोमाइज के बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं। Wan’er S.G 2 Limited Edition से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
लिमिटेड एडिशन का अनोखा डिज़ाइन
Wan’er S.G 2 का डिजाइन बिल्कुल प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसमें फ़्लैगशिप मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जो इसे टिकाऊ और आरामदायक बनाता है। इसका लुक लिमिटेड एडिशन होने का एहसास दिलाता है यह दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर है इसमें आपको कलर का ऑप्शन भी बहुत अच्छा मिलेगा।
मिलेगा हाई-फिडेलिटी साउंड
इस हेडफोन जोन के हेडफोन में हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसके ड्राइवर्स और साउंड ट्यूनिंग ने इसे बेहद संतुलित और क्लियर बनाया है जिससे हर नोट और डिटेल आपको साफ सुनाई देती है। आपको म्यूजिक का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस इसमें मिलेगा।
लंबे समय तक उपयोग
Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन में विशेष रूप से नरम ईयर पैड्स लगाए गए हैं जो कानों को आरामदायक बनाते हैं। यह डिजाइन लंबे समय तक म्यूजिक सुनने के दौरान भी थकान नहीं होने देता। इससे आपके कानों में दर्द भी नहीं होता है और आपको बढ़िया भी लगता है।
READ MORE - एसर नाइट्रो V15 2025 हुआ लॉन्च दमदार बैटरी और स्टोरेज के साथ मिलेंगे बढ़िया ग्राफिक्स
टेक्नोलॉजी स्पेसिफिकेशन
इस हेडफोन में आप काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपकी म्यूजिक सुनने के लिए लेवल को और ऊपर लेकर जाएंगे। इस हेडफोन में 40 मिमी डायनैमिक ड्राइवर्स, फ्रिक्वेंसी रिस्पांस 20Hz-40kHz और 32 ओम इम्पीडेंस शामिल हैं जो इसे ऑडियो एक्सपर्ट्स के बीच पसंदीदा बनाते हैं।
कनेक्टिविटी और कैबल क्वालिटी
यह हेडफोन TANGZU की क्वालिटी वाले केबल के साथ आता है जो मजबूत होने के साथ-साथ आसानी से इसे उलझने भी नहीं देता है। 3.5 मिमी जैक कनेक्शन के साथ यह ज्यादातर डिवाइसों के साथ पूरी तरह कम्पेटिबल है।
मिलेगी वारंटी
इसकी डिजाइन को काफी ज्यादा मजबूत बनाया गया है ताकि आसानी से लंबे टाइम तक चल सके इसके साथ ही इसकी क्वालिटी भी आपको पहले से काफी बेहतर मिलने वाली है यह आपको एक साल की वारंटी के साथ मिलेगा जिससे एक साल तक आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
लॉन्च और कीमत
इन्हें 12 सितंबर 2025 को लांच किया गया। अगर इस कीमत की बात की जाए तो ग्राहकों के हिसाब से इसे काफी अफॉर्डेबल रखा गया है ताकि आसानी से ग्राहक खरीद सके। हेडफोन जोन ने Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 2290 रखी है।
खरीदे ऑनलाइन
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं आप इसे इस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी यह अवेलेबल है।
अगर आप को Wan’er S.G 2 Limited Edition से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
READ MORE - Samsung Galaxy Tab S10 Lite बढ़िया स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत