गूगल ने Gemini ऐप में ऐड किया नैनो बनाना एआई टूल , अब इमेज एडिट करना हुआ और भी आसान
Nano Banana Ai बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है हाल ही में यह इसलिए चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें आप एकदम ओरिजिनल और रियल जैसी Ai इमेज को जनरेट कर सकते हैं।
गूगल ने Gemini ऐप में ऐड किया नैनो बनाना एआई टूल , अब इमेज एडिट करना हुआ और भी आसान
गूगल ने अपने gemini अप में नैनो बनाना Ai टूल को शामिल किया है इसके बाद से काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें अब आपको इमेज एडिट करना और भी ज्यादा आसान हो गया है Nano Banana Ai इतना वायरल क्यों हो रहा है और यह किस तरह से काम करता है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
नैनो बनाना टूल
2025 में गूगल ने अपने Gemini ऐप में नैनो बनाना नाम का इमेज एडिटिंग टूल लॉन्च किया है जो जेनेरेटिव एआई की मदद से फोटो एडिटिंग को बेहद आसान और रियल जैसा बना देता है अगर आप भी में जनरेट करना चाहते हैं तो आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
वायरल हुआ नैनो बनाना
नैनो बनाना एआई अभी हाल ही में बहुत ज्यादा चर्चा में था क्योंकि उसने LMArena जैसे प्लेटफार्म पर दूसरों की तुलना में बेहतर एडिटेड इमेज रिज़ल्ट दिखाए। सुंदर पिचाई ने भी सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट किया।
Gemini 2.5 Flash Image
नैनो बनाना को गूगल ने Gemini 2.5 Flash Image मॉडल के नाम से पेश किया गया है। यह यूजर्स को फोटो एक्यूरेसी , नैचुरलनेस और कन्टेक्स्ट के साथ एडिट करने की सुविधा देता है।
फोटो एडिटिंग का नया तरीका
अब यूजर्स फोटो में किसी भी बदलाव के लिए सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देते हैं और एआई मिनटों में बैकग्राउंड बदल सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं है हेयर स्टाइल को भी सुधर सकता Nano Banana Aiहै। यह ऑब्जेक्ट भी जोड़ सकता है। यह इमेज का ओरिजिनल लुक लगभग वैसा ही रखता है।
मल्टी-इमेज ब्लेंडिंग और एनिमेशन
इस नए टूल में यूजर्स कई तस्वीरों को एक साथ ब्लेंड कर सकते हैं जिससे बिल्कुल नया सीन बनता है। एडिटेड इमेज को आगे Gemini में डालकर एनिमेटेड वीडियो भी बनाया जा सकता है।
प्रोफेशनल और क्रिएटिव वर्क
नैनो बनाना मॉडल आज के फोटो एडिटर, डिजाइनर और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया है क्योंकि वह किसी भी फिजिकल डिटेल को ध्यान में रखते हुए पूरी क्रिएटिविटी के साथ किसी भी इमेज को एडिट करता है।
यूजर फ्रेंडली और सिक्योरिटी फीचर
गूगल नैनो बनाना एआई से बनी हर इमेज पर वॉटरमार्क लगाएगा ताकि पता चले ये एआई जनरेटेड है। इसके साथ में डिजिटल SynthID वॉटरमार्क भी रहेगा जिससे मिसयूज कम होगा। इससे इमेज की सिक्योरिटी भी बनी रहेगी।
API और डेवलपर के लिए खास
गूगल ने यह टूल केवल Gemini ऐप में ही नहीं बल्कि Gemini API और Google AI Studio के जरिए दुनियाभर के डेवलपर्स के लिए भी ओपन किया है। इंटरप्राइज यूज में यह 30 डॉलर प्रति मिलियन टोकन के हिसाब से मिलेगा।
इमेज एडिटिंग की दुनिया में नया मुकाम
2025 में आई नैनो बनाना एआई से इमेज एडिटिंग, डिजाइन, गेम डेवलपमेंट जैसे कई इंडस्ट्री पूरी तरह बदल सकती हैं। इसकी तेजी, एक्यूरेसी और नैचुरल आउटपुट की वजह से इसका इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है।
अगर आपको Nano Banana Ai से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उसके साथ ही अगर आपके प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।