वनप्लस AI Plus Mind से ले तुरंत जानकारी, आज ही एक्टिवेट करें स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट
Oneplus AI Plus Mind को वनप्लस के कुछ मॉडल में लॉन्च कर दिया गया है यह आपके डेली रूटीन को और भी ज्यादा आसान बनाने वाले हैं यह फीचर आपकी सभी जानकारी और डिटेल्स को मैनेज करेगा।
वनप्लस AI Plus Mind से ले तुरंत जानकारी, आज ही एक्टिवेट करें स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट
जो भी यूजर वनप्लस स्माटफोन को चलते हैं उनके लिए एक बहुत ही अच्छी गुड न्यूज़ है कि उन्हें अपने स्मार्टफोन में Oneplus AI Plus Mind का फीचर देखने को मिलेगा जिससे आप सभी जानकारी तुरंत पा सकते हैं इसके अलावा यह आप के स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करेगा।
वनप्लस AI Plus Mind
वनप्लस AI Plus Mind एक बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पर्सनल असिस्टेंट है। जो वनप्लस स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है। यह फीचर फोन के यूजर के व्यवहार और जरूरतों को समझकर यूजर्स के डिजिटल एक्सपीरियंस को आसान और स्मार्ट बनाता है। इसके द्वारा फोन आपकी स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को कैप्चर, ऑर्गनाइज़ और यूज में आसान बनाता है।
कैसे करे इसको यूज
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए वनप्लस स्मार्टफोन में दिए गए Plus Key बटन को दबाना होता है या स्क्रीन पर तीन उंगलियों से स्वाइप करना होता है।
• इससे AI तुरंत आपकी स्क्रीन की जानकारी को कैप्चर कर लेता है और उसे ऑर्गेनाइज करता है। इसका उपयोग बेहद सरल है और आपको बार-बार मैनुअली जानकारी सेव करने की जरूरत नहीं रहती।
Plus Key क्या है?
Plus Key एक कस्टमाइज़ेबल हार्डवेयर बटन है जो AI Plus Mind फीचर को तुरंत सक्रिय करता है। यह बटन वनप्लस 13s, 13, 13R और Nord 5 सीरीज सहित कुछ मॉडलों में होता है। इस बटन से एक ही क्लिक में कई स्मार्ट AI फीचर्स तक पहुंचा जा सकता है।
स्क्रीन की जानकारी
AI Plus Mind आपकी स्क्रीन की जानकारी जैसे टिकट बुकिंग, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन, फ्लाइट डिटेल्स, मीटिंग नोट्स आदि एक क्लिक में कैप्चर करता है।
• यह जानकारी अपने आप उचित कैटेगरी में सेव हो जाती है ताकि बाद में आप उसे आसानी से खोज सकें। स्क्रीनशॉट लेकर फिर नोट्स बनाने की जरूरत खत्म हो जाती है।
Mind Space ऐप
Mind Space एक ऐसा ऐप है जहाँ OnePlus AI Plus Mind द्वारा कैप्चर्ड सारी जानकारी कलेक्ट होती है। यहाँ सभी महत्वपूर्ण डेटा ऑटोमैटिकली क्लासिफ़ाई होता है जिससे आप किसी भी टाइम अपनी जरूरी जानकारी को जल्दी पा सकते हैं।
AI Search feature
AI Plus Mind में एक पावरफुल AI Search फीचर है जिसमें आप अपनी लैंग्वेज में प्रश्न पूछ सकते हैं जैसे मुझे पिछले महीने की फ्लाइट डिटेल दिखाओ। AI तुरंत Mind Space और अन्य जगहों से संबंधित जानकारी निकालकर आपके सामने लेके आ जाएगा।
स्मार्ट सुझाव और रिमाइडर
AI Plus Mind न सिर्फ जानकारी कलेक्ट करता है बल्कि उसके कंटेक्स्ट को समझकर स्मार्ट सुझाव भी देता है। एग्जांपल के लिए अगर आप किसी डॉक्टर की अपॉइंटमेंट की जानकारी कैप्चर कर रहे हैं तो फोन रिमाइंडर सेट करने या कैलेंडर में इवेंट ऐड करने का सुझाव देगा।
किन वनप्लस फोन में उपलब्ध
आपको बता दे कि अभी तक यह फीचर सभी स्मार्टफोन में नहीं आया है। यह फीचर वनप्लस 13s, वनप्लस 13, वनप्लस 13R और Nord 5 सीरीज के स्मार्टफोन में है। वनप्लस धीरे-धीरे अपने अन्य स्मार्टफोन्स में भी इस AI फीचर को अपडेट के जरिये ला रहा है।
AI Plus Mind कार्य प्रोसेस
AI Plus Mind आपके फोन पर मौजूद डेटा और आपकी आदतों को सीखता है और उसी आधार पर आपकी जरूरतों का अनुमान लगाकर काम करता है। यह डिजिटल जानकारी को बहुत ही आसान तरीके से आपके सामने रखता है।