Gemini 3 AI हुआ 18 नवंबर 2025 को लॉन्च अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेंगे कई फायदे

Gemini 3 AI को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसमें आप इसे अपने पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी काम में ले सकते हैं यह आपके टाइम को काफी बचाने में हेल्प करेगा यह आपको काफी परफेक्ट काम करके देगा।

Nov 24, 2025 - 20:20
Gemini 3 AI हुआ 18 नवंबर 2025 को लॉन्च अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेंगे कई फायदे
The News Tv India Official

Gemini 3 AI हुआ 18 नवंबर 2025 को लॉन्च अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेंगे कई फायदे 

Google ने अभी हाल ही में Gemini 3 को 18 नवंबर 2025 को ऑफिशियली लॉन्च किया है। ये मॉडल अब Gemini ऐप, Google सर्च के AI मोड और एंटरप्राइज प्रोडक्ट्स में अवेलेबल है। यह Ai अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया इसमें आपको पहले से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह काफी अपडेटेड और सही तरीके से आपको इनफॉरमेशन देगा। 

मल्टीमॉडल की तरह करेगा काम 

Gemini 3 अब मल्टीमॉडल की तरह काम करेगा। अब हर तरह के इनपुट को एक साथ हैंडल करता है। इसमें एक ही जगह पर आपको काफी सारे फीचर्स मिलने वाले हैं Gemini 3 AI मल्टीटास्किंग वर्क कर सकता है या आपको अच्छे से सजेशन दे सकता है यह आपको आपका काम करके भी दे सकता है। इस से आपके समय की बचत 30% तक हो जाएगी। 

2 मिलियन टोकन का जंबो कंटेक्स्ट 

इस में पुराने मॉडल्स 128K टोकन पर अटक जाते थे लेकिन Gemini 3 लाखों शब्दों वाली फाइल्स को एक साथ प्रोसेस कर सकता है। 

• अगर आप इसमें पूरी स्क्रिप्ट या फिर रिसर्च रिपोर्ट भी अपलोड कर देते हैं तो इसकी मेमोरी काफी अच्छी है काफी लंबे समय तक वह याद रखना है। इस में घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। 

The News Tv India Official

लाइव वेब सर्च इंटीग्रेशन 

इसमें आपको एक एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलेगा जो है लाइव वेब सर्च इंटीग्रेशन का फीचर अब Gemini 3 रीयल-टाइम में इंटरनेट सर्च करता है। अगर आप इसमें प्रजेंट की कोई भी इनफॉरमेशन पूछते हैं या लाइव इनफॉरमेशन पूछते हैं तो यह आपको उस टाइम की इनफार्मेशन बता देगा। 

इंडियन लैंग्वेज में कर सकेंगे बात 

इसमें आपको काफी सारी लैंग्वेज देखने को मिल जाएगी। Gemini 3 अब हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ जैसी लैंग्वेज में इतना सहज बोलता है जैसे कोई दोस्त बात कर रहा हो। 

• इस में ट्रांसलेशन भी कॉन्टेक्स्ट के साथ बिल्कुल सही मिल जाएगा। अगर आपको छोटा बिजनेस करते हैं जिसे मल्टी लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है तो यह उसके लिए काफी परफेक्ट है। 

The News Tv India Official

READ MORE - One Ui 8.5 Samsung मैसेज में दिखेंगे कई चेंज मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस

करेगा आपके लिए कोडिंग 

अब आपको कोडिंग के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है यह आपको खुद ही कोडिंग करके दे देगा। ये Python से JavaScript तक कोड जेनरेट करता है और बग्स कैच करता है और यहां तक कि Google Antigravity ऐप के जरिए मल्टी पेन कोडिंग सेशन सेटअप कर देता है। इससे कोई भी प्रोजेक्ट 50% तक और फास्ट बन सकता है। 

एडवांस्ड रीजनिंग प्रॉब्लम सॉल्विंग

अगर आप किसी भी कंपलेक्स क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहते हैं तो यह आपके क्वेश्चन को बहुत ही सही तरीके से और स्टेप बाय स्टेप सॉल्व करके दे देगा। 

• यह मैथ, फिजिक्स या बिजनेस स्ट्रैटेजी के कॉम्प्लेक्स क्वेश्चन को आसानी से सॉल्व कर देता है। अगर आप कोई भी एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे हैं तो यह आपकी हेल्प कर सकता है। 

The News Tv India Official

पर्सनल AI असिस्टेंट 

यह एक तरीके से आपके पर्सनल Ai असिस्टेंट की तरह काम करेगा। इस में Gmail, Drive, Calendar से लिंक होकर ईमेल ड्राफ्ट, शेड्यूलिंग या फाइल सर्च करता है। अगर आप बहुत बिजी रहते हैं तो यह आपका टाइम बचाने में हेल्प करेगा। 

सेफ्टी और प्राइवेसी का रखेगा ध्यान 

यह आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेगा इसमें प्राइवेट चैट मोड दिया गया है जिसमें डेटा बिल्कुल भी सेव नहीं होता है। 

READ MORE - iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.