Flipkart Sbi Credit Card हुआ लॉन्च जानें इससे होने वाले फायदे और कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस

Flipkart Sbi Credit Card को लांच किया जा चुका है जो भी ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ज्यादा करते हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है इसमें आपको कई गिफ्ट वाउचर, डिस्काउंट मिलने वाले हैं।

Aug 28, 2025 - 20:24
Flipkart Sbi Credit Card हुआ लॉन्च जानें इससे होने वाले फायदे और कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस
SBI card Official Website

Flipkart Sbi Credit Card हुआ लॉन्च जानें इससे होने वाले फायदे और कार्ड अप्लाई करने का प्रोसेस 

फ्लिपकार्ट और एसबीआई कार्ड ने हाल ही में नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इससे आपको काफी सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है तो आपको एक बार इसे जरुर विजिट करना चाहिए इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में देंगे। 

फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड 

फ्लिपकार्ट और एसबीआई कार्ड की साझेदारी से लॉन्च हुआ यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो अक्सर फ्लिपकार्ट, शॉपसी और क्लियरट्रिप जैसी साइट्स पर खरीदारी करते हैं। यह कार्ड मास्टरकार्ड और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट ऐप या एसबीआई कार्ड की वेबसाइट से आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।

SBI Card Official Website

कार्ड पर आकर्षक कैशबैक ऑफर्स

इस कार्ड के जरिए अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अलग अलग ऑफर मिलते है जैसे मिंत्रा पर 7.5% कैशबैक मिलता है जबकि फ्लिपकार्ट, शॉपसी और क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक उपलब्ध है। इसके अलावा जोमैटो, उबर और नेटमेड्स जैसी सर्विसेज पर 4% कैशबैक मिलता है। बाकी सभी खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है। यह कैशबैक खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फायदे में है।

मिलेगा वेलकम बेनेफिट 

कार्ड होल्डर्स को वेलकम बेनेफिट में 250 रुपये का फ्लिपकार्ट वाउचर और एक लिमिटेड ऑफर के तहत अतिरिक्त 500 रुपये का वाउचर भी मिलता है। ये बेनेफिट नए यूजर्स को कार्ड लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं।

The News Tv India Official

कार्ड की फीस और प्रोसेस

इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस और रिन्यूअल फीस दोनों 500 रुपये हैं। लेकिन अगर एक साल में कुल रु. 3.5 लाख खर्च होते हैं तो रिन्यूअल फीस माफ की जा सकती है। इसलिए नियमित खर्च करने वाले यूजर्स के लिए यह कार्ड आर्थिक रूप से फायदे मंद भी हो सकता है।

फ्लिपकार्ट कार्ड की तुलना

यह नया एसबीआई कार्ड लगभग उसी तरह काम करता है जैसे एक्सिस बैंक का फ्लिपकार्ट कार्ड करता था लेकिन इसमें कुछ कैशबैक ऑफर्स और पार्टनर ब्रांड्स अलग हैं। हालांकि दोनों में कैशबैक कैपिंग और ऑफर की समानता है।

The News Tv India Official

कब ले यह कार्ड

यह कार्ड उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, शॉपसी और क्लियरट्रिप पर अक्सर खरीदारी करते हैं और जो कैशबैक ऑफर्स का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं। यदि आप खासतौर पर इनमें से किसी एक प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से खरीदारी करते हैं तो यह कार्ड आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

कार्ड के कुछ नुकसान

एसबीआई के पास पहले से ही कई बेहतरीन क्रेडिट कार्ड विकल्प उपलब्ध हैं जैसे कि SBI Cashback Card जो ज्यादा बेहतर कैशबैक ऑफर्स देता है। इसलिए सामान्य यूजर्स के लिए यह नया कार्ड ज्यादा आकर्षक नहीं हो सकता खासकर उन लोगों के लिए जो ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा भी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

सेफ्टी और यूज 

यह कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हाई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है। मास्टरकार्ड और वीजा नेटवर्क पर होने के कारण इसे देश-विदेश दोनों जगह स्वीकृत किया जाता है। इसके साथ ही कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन भी आसान और सेफ होते हैं।

अगर आप को Flipkart Sbi Credit Card से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.