नई और आकर्षक डिज़ाइन के साथ धूम मचाने आया DJI Mic 3 , मिलेंगे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स

DJI Mic 3 को इस बार काफी आकर्षक डिजाइन में सामने लाया गया है इसमें आपको रियल टाइम क्रिस्टल क्लियर रिकॉर्डिंग जैसे ऑप्शन के साथ बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Sep 1, 2025 - 13:55
नई और आकर्षक डिज़ाइन के साथ धूम मचाने आया DJI Mic 3 , मिलेंगे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स
DJI Official Website

नई और आकर्षक डिज़ाइन के साथ धूम मचाने आया DJI Mic 3 , मिलेंगे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स 

DJI Mic 3 का डिज़ाइन बिल्कुल न्यू और मॉडर्न है। यह पिछले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर बनाया गया है इसमें कहीं नए चेंज किए गए हैं जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे। इसमें न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर्स को ऐड किया गया है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में देते हैं। 

रहेगा कॉम्पैक्ट लुक 

यह दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाला है इसके साथ ही इसका जो लुक है वह काफी कॉम्पैक्ट बनाया गया है। इसके साथ ही इसे हल्का और यूज़र फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें माइक और रिसीवर दोनों की बॉडी पर मैट फिनिश दी गई है जो ग्रिप बढ़ाता है और दिखने में स्टाइलिश लगता है।

चार ट्रांसमीटर का सपोर्ट

DJI Mic 3 एक ही समय में चार ट्रांसमीटर को सपोर्ट करता है जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास साबित हो सकता है। इससे मल्टीपल लोगों की आवाज़ रिकॉर्ड करना बहुत आसान हो गया है जब आप बातचीत कर रहे हो या ग्रुप इंटरव्यू चल रहा हो या लाइव इवेंट के दौरान भी इसे यूज करना काफी अच्छा है।

DJI Official Website

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

इस नए माइक की ट्रांसमिशन रेंज ज्यादा बढ़ाई गई है। डीजीआई के अनुसार DJI Mic 3 250 मीटर तक की रेंज में बिना किसी प्रॉब्लम के क्रिस्टल क्लियर साउंड ट्रांसमिशन करता है जिससे आउटडोर शूटिंग और दूर से रिकॉर्डिंग बेहद बेहतर हो जाती है।

बड़ी बैटरी और लंबा रनटाइम

बैटरी की बात करें तो DJI Mic 3 में नई बड़ी बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 7 घंटे तक लगातार काम कर सकती है। इसके अलावा चार्जिंग केस के साथ कुल मिलाकर 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जो पूरे दिन की शूटिंग के लिए पर्याप्त होती है।

DJI Official Website

बढ़ी हुई कनेक्टिविटी ऑप्शंस

इस माइक में टाइप-सी USB पोर्ट दिया गया है। जो तेज चार्जिंग और बेहतर कनेक्टिविटी देता है। इसके अलावा पॉपुलर डिवाइसेज जैसे कैमरा, स्मार्टफोन, लैपटॉप से जुड़ना बेहद आसान हो गया है।

स्मार्ट वॉयस मॉनिटरिंग फीचर

इसमें आपको काफी अच्छे वॉइस मॉनिटरिंग फीचर मिलने वाले हैं। DJI Mic 3 में अब वॉयस मॉनिटरिंग भी इंटीग्रेटेड है। आप अब सीधे माइक रिसीवर पर ही अपनी आवाज सुन सकते हैं जिससे रिकॉर्डिंग के दौरान क्वालिटी चेक करना आसान हो जाता है।

DJI Official Website

रियल टाइम क्रिस्टल क्लियर रिकॉर्डिंग

यह माइक डिजिटल ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है जो नॉइज़ को कम करता है और आवाज़ को पूरी तरह से साफ़-सुथरा बनाता है। यह खासतौर पर व्लॉगर्स और प्रॉफेशनल क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

मल्टीपल कनेक्शन मोड्स

DJI Mic 3 इन्फ्रारेड सिंकिंग सहित कई कनेक्शन मोड्स सपोर्ट करता है जो इस्तेमाल करने वालों के लिए फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाता है। यह ओरिजनल और थर्ड पार्टी कैमरे या डिवाइसेज के साथ आसानी से एडजस्ट हो जाता है।

वॉटरप्रूफ और मजबूत बिल्ड क्वालिटी

नई DJI Mic 3 मॉड्यूल वॉटरप्रूफ नहीं है लेकिन इसका बिल्ड क्वालिटी बहुत मजबूत और टिकाऊ है। यह रोज के इस्तेमाल और भारी शूटिंग कंडीशंस के लिए तैयार है।

आसानी से होगा सेटअप

यह माइक बहुत ही आसानी से सेटअप हो जाता है। यूज़र को कोई ज्यादा सेटिंग्स की जरूरत नहीं पड़ती। इसे बस एक बार जोड़ा और रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते है। इसका इंटेलीजेंट कंट्रोल सिस्टम रिकॉर्डिंग को और भी हाइली स्मूद बनाता है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.