नहीं हटेगी नजरे BMW 2 Series Gran Coupe Facelift आया सामने , कई कलर्स में हुआ लॉन्च
BMW 2 Series Gran Coupe Facelift सामने आ चुका है। इस में आपको इंटीरियर बहुत ही लग्जरियस मिलने वाला है इसके साथ इसका जो आउटर लुक आया है वह भी दिखने में काफी ज्यादा मॉडर्न है।

नहीं हटेगी नजरे BMW 2 Series Gran Coupe Facelift आया सामने , कई कलर्स में हुआ लॉन्च
BMW 2 Series Gran Coupe को लांच कर दिया गया है आपको बता दे कि यह दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक है इसके साथ ही इसमें काफी चेंज किया गया है ताकि लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके इसके साथ इसके इंटीरियर एक्सीडेंट फीचर्स में भी आपको नए बदलाव मिलेंगे।
जाने एक्सटीरियर फीचर्स
अगर BMW 2 Series Gran Coupe के एक्सटीरियर फीचर की बात करें तो आपको इसका बाहरी लुक काफी ज्यादा अच्छा मिलने वाला है इसके साथ इसमें आपको भी एलॉय व्हील्स मिलेंगे इसमें आपको एडजेस्टेबल हेडलैंप मिलेगी।
• इसके साथ इंटीग्रेटेड एंटीना कॉर्नर रिंग हेडलैंप्स और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे। इसके साथी आपको इसके टायर्स में काफी अच्छी ड्युरेबिलिटी भी देखने को मिलेगी।
इंटीरियर लुक मिलेगा लक्जरियस
अगर इसके इंटीरियर फीचर की बात करें तो उसमें आपको जो इसका इंटीरियर है उसमें गुलाब बॉक्स टेकोमीटर इसके अलावा लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील , एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल क्लस्टर भी देखने को मिलेगे।
• BMW 2 Series Gran Coupeमें आपको व्हाइट स्क्रीन कर्व्ड कॉकपिट प्रोफेशनल भी मिलेगा। इसका जो इंटीरियर एरिया है वह आपको काफी ज्यादा क्लीन और लग्जरियस देखने को मिलने वाला है।
4 कलर में होगी अवेलेबल
अगर इसके कलर की बात करें तो इस बार आपको इसमें चार कलर देखने को मिलेंगे जिसमें पोर्टिमाओ ब्लू मेटेलिक , ब्लैक सफायर , ब्रुकलिन ग्रे मेटेलिक , अल्पाइन व्हाइट शामिल है।
इंजन मिलेगा धांसू
अगर BMW 2 Series Gran Coupe के इंजन टाइप की बात करें तो आपको 1.5 एल ट्विन टर्बो मिलने वाला है इस में 1499 सीसी का डिस्प्लेसमेंट भी देखने को मिलेगा।
• इसके साथ ही अगर इसके अधिकतम टॉर्क की बात की जाए तो आपको 230nm@1500-4600rpm मिलेगा इसके साथ ही इसमें आपको मैक्सिमम पावर भी 154bhp@ 4900-6000 rpm मिलेगी इसमें ऑटोमेटिक टाइप का ट्रांसमिशन मिलने वाला है।
फ्यूल और परफॉर्मेंस
BMW 2 Series Gran Coupe की फ्यूल और परफॉर्मेंस की तो इसमें आपको पेट्रोल टाइप का फ्यूल मिलेगा इसके साथ इसका पेट्रोल माइलेज एआरएआई 16.35 किमी/लीटर मिलेगा। इसकी जो परफॉर्मेंस है वह आपको काफी ज्यादा बेहतर मिलने वाली है।
रखेंगे सेफ्टी का ध्यान
अब आपको यह भी बता दे कि इसमें सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिसके अंदर सेंट्रल लॉकिंग का सिस्टम मिलेगा इसके साथ ही बच्चों के लिए सेफ्टी लॉक भी आपको इसमें मिलने वाला है। इसमें आपको एयरबैग भी देखने को मिलेंगे जो कि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए दिए गए हैं।
एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन
अगर इसमें एंटरटेनमेंट की बात की जाए तो आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं जिनमें रेडियो , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन भी आपको देखने को मिलेगी और इसकी जो टच स्क्रीन की साइज है वह 10.7 इंच है।
• इस में आपको वायरलेस फोन चार्जिंग का भी सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही आपको इसमें साउंड एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा मिलने वाला है इसमें आपको 12 स्पीकर्स देखने को मिलेंगे जो कि आपके इस साउंड क्वालिटी को और भी बेहतरीन बनाएंगे।
BMW 2 Series Gran Coupe प्राइस
अब हम इसकी प्राइस की बात करते हैं जो की 46 लाख 90000 रुपए से शुरू हो रही है इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि इसकी जो ऑनलाइन बुकिंग है वह शुरू हो चुकी है तो आप इसे ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इसकी कोई टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव या प्रश्न में कमेंट करके पूछ सकते हैं।