भारत में लॉन्च हुआ BenQ PV3200U अब मिलेगा 32-इंच 4K प्रोफेशनल मॉनिटर , जानें कीमत
BenQ PV3200U मॉनिटर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो भी प्रोफेशनल यूजर्स एडवांस्ड लेवल का मॉनिटर चाहते थे उनके लिए बहुत ही खास हो सकता है। इसमें आंखों की सेफ्टी का भी ध्यान रखा है।
भारत में लॉन्च हुआ BenQ PV3200U अब मिलेगा 32-इंच 4K प्रोफेशनल मॉनिटर , जानें कीमत
BenQ ने भारत में नया PV3200U 32-इंच 4K UHD प्रोफेशनल मॉनिटर लॉन्च किया है। यह मॉनिटर खासतौर पर वीडियो एडिटर्स, YouTubers और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो सटीक और नैचुरल कलर, दमदार ऑडियो, और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
शानदार 4K UHD डिस्प्ले
BenQ PV3200U में 31.5-इंच का 4K UHDk का डिस्प्ले मिलेगा इसके साथ ही अगर इसका रेजोल्यूशन की बात करें तो 3840×2160 पिक्सल IPS डिस्प्ले है जो HDR10 सपोर्ट के साथ 350 निट्स ब्राइटनेस और मैट फिनिश देता है।
• इसमें कंपनी की AQCOLOR टेक्नोलॉजी उपयोग की गई है जो 95% DCI-P3, 100% Rec.709, और 100% sRGB कलर स्पेस कवर करता है।
बेहतरीन कलर एक्यूरेसी
यह मॉनिटर डेल्टा E ≤2 फैक्ट्री कैलिब्रेशन के साथ आता है जो यह फिक्स करता है कि यूजर्स को नैचुरल और फीडल रंग मिलें। इसकी कलर एक्यूरेसी कंटेंट क्रिएटर्स को अच्छी और नेचुरल एडिटिंग करने में मदद करती है जिससे आउटपुट प्रोफेशनल होता है।
पावरफुल ऑडियो सिस्टम
वीडियो एडिटर्स और म्यूजिक क्रिएटर्स के लिए BenQ PV3200U में 2.1 चैनल ऑडियो सिस्टम दिया गया है जिसमें डुअल 2W स्पीकर्स और 5W का सबवूफर शामिल है।
• इसमें छह अलग-अलग ऑडियो मोड और फ्रिक्वेंसी सेपरेशन की सुविधा है, जो बिना हेडफोन के भी क्लियर और ऑरिजिनल साउंड क्वालिटी देती है।
USB-C और कनेक्टिविटी ऑप्शन
इस मॉनिटर में एक USB-C पोर्ट है जो 65W पावर डिलीवरी, डेटा ट्रांसफर, और 4K वीडियो सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 3 HDMI 2.0 पोर्ट, 3 USB-A पोर्ट, और एक USB-C डाउनस्ट्रीम पोर्ट भी उपलब्ध हैं। ये कनेक्टिविटी ऑप्शन यूजर्स को लैपटॉप और अन्य डिवाइसेज के साथ स्मूद कनेक्टिविटी का एक्सपीरियंस देते हैं।
M-Book मोड और ICCsync
Mac यूजर्स के लिए खास हैं M-Book मोड जो Mac और MacBook Pro के कलर प्रोफाइल के साथ परफेक्ट मैच करता है। ICCsync फीचर की मदद से Mac और BenQ मॉनिटर के बीच ICC प्रोफाइल्स अपने आप सिंक हो जाते हैं जिससे कलर कंसिस्टेंसी बनी रहती है।
बढ़िया एडजस्टमेंट फीचर्स
BenQ PV3200U में टिल्ट -5° से 20° और स्विवल ±15° पिवट 90° और ऊंचाई एडजस्टमैंट 115 मिमी की सुविधा है। यह एर्गोनॉमिक स्टैंड वीडियो एडिटिंग के दौरान आराम और सही पॉस्चर का ध्यान रखता है जिससे लंबे समय तक काम करना आसान होता है।
मिलेगी आँखों को सेफ्टी
इस मॉनिटर में EyeSafe 2.0 और Low Blue Light दी गई है इसके साथ ही Flicker-Free टेक्नोलॉजी भी यूज करी है। जो यूजर्स की आंखों को थकान और क्षति से बचाती हैं। यह फीचर्स लंबे समय तक मॉनिटर के सामने काम करने वालों के लिए विशेष रूप से यूजफूल हैं।
प्रोफेशनल एडिटिंग फीचर्स
इसमें आपको एडवांस्ड लेवल के प्रोफेशनल एडिटिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। मॉनिटर में DualView, Uniformity, Hotkey Puck G3, Picture-in-Picture जैसे ऑप्शन दिखेंगे। इसके साथ ही Picture-by-Picture (PBP), ICCsync, और Palette Master Ultimate जैसे फीचर्स हैं जो प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग और कलर मैनेजमेंट को आसान बनाते हैं।
कीमत और बिक्री
BenQ PV3200U की कीमत भारत में ₹59,000 रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह मॉनिटर कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर मिल जाएगी इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर भी यह अवेलेबल है।