Asus Vivobook 14 हुआ लॉन्च कम कीमत में भी देगा बेहतरीन परफॉर्मेंस
Asus Vivobook 14 को लॉन्च किया जा चुका है इसके साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। इसकी प्राइस भी बहुत कम रखी गई है जिसे आप आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

Asus Vivobook 14 हुआ लॉन्च कम कीमत में भी देगा बेहतरीन परफॉर्मेंस
आपको बता दे की से कंपनी ने अपना नया लैपटॉप लांच कर दिया है जिसका नाम Asus Vivobook 14 है। इसके साथ इसके जितने भी स्पेसिफिकेशन से और इसकी जो प्राइस है वह सामने आ चुकी है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में बताते हैं।
Asus Vivobook 14 का डिस्प्ले
अगर Asus Vivobook 14 के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दे कि इसका डिस्प्ले 14 इंच का है इसके साथ ही इसका जो रेजोल्यूशन है वह 1920 x 1200 का है अगर इसके एक्सपेक्ट रेशों की बात करें तो इसका एस्पेक्ट रेशों 16:10 है।
• अगर इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो वह 60Hz है वहीं अगर इसके ब्राइटनेस पीक की बात करें तो आपको इसमें ब्राइटनेस पिक 300 nits मिलेगा।
मिलेंगे बेहतर कलर
Asus Vivobook 14 में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे जो की कूल सिल्वर , क्विक ब्लू और प्लैटिनम गोल्ड है। यह तीनों ही कलर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।
Vivobook 14 बैटरी
अगर Asus Vivobook 14 की बैटरी की बात करें तो आपको इसकी बैटरी की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी मिलने वाली है इसकी बैटरी 3-cell Li-ion है। इसके साथ ही इसके साथ ही इसकी बैटरी में आपको 50WHrs मिलने वाला है।
मिलेगा तगड़ा स्टोरेज
अगर Asus Vivobook 14 के स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें काफी तगड़ा स्टोरेज देखने को मिलने वाला है जो की 512 जीबी होगा और यह एक TB तक हो सकता है। इसके अलावा आपको इसमें रैम भी काफी अच्छा मिलेगा।
मिलेगी अच्छी परफॉर्मेंस
अगर इसकी प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको इसमें बहुत ही बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जो की Qualcomm® Hexagon™ NPU है।
• इस प्रोसेसर की वजह से आपके जो लैपटॉप की जो परफॉर्मेंस है वह बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपके लैपटॉप में सभी ऐप्स की वर्किंग बहुत ही स्मूथिंग चलेगी आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
नेटवर्क और कम्युनिकेशन
वही आपको इसमें काफी अच्छा नेटवर्क और कम्युनिकेशन फीचर्स देखने को मिलेंगे अगर इसमें कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के फीचर मिलने वाले हैं जिनमें वाई-फाई Wi-Fi 6E(802.11ax) मिलेगा और ब्ल्यूटूथ Bluetooth® 5.3 Wireless Card मिलेगा।
क्या रहेगा box में
अगर आप Asus Vivobook 14 को परचेस करते हैं और आप सोच रहे हैं कि इसके बॉक्स में आपको क्या-क्या मिलेगा तो आपको बता दें कि इसमें आपको वायर्ड ऑप्टिकल माउस देखने को मिलेगा इसके साथ ही आपको इसमें asus का लैपटॉप मिलेगा मिलेगा।
क्या रहेगी कीमत
आपको बता दे कि Asus Vivobook 14 की जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री है वह 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी इसके साथ ही अगर इसके पैसे की बात करें तो इंडियन रुपीस में इसकी जो कीमत हैं वह ₹65990 हैं।
• वहीं अगर आप इसके ऊपर कोई बैंक ऑफर लगते हैं या कोई एक्सचेंज ऑफर लगते हैं तो आपको और भी डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।
अगर आपको Asus Vivobook 14 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आपका अगर कोई सुझाव है या प्रश्न उत्तर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।