Asus ROG Xbox Ally हैंडहेल्ड पोर्टेबल गेमिंग कंसोल आया सामने , जानें फीचर्स और कीमत
Asus ROG Xbox Ally एक पोर्टेबल गेमिंग कंसोल है जो किफायती कीमत में लांच होने वाला है यह गेमिंग यूजर्स के लिए एक नए लेवल का एक्सपीरियंस देने वाला है इसमें आपको कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलेगी।
Asus ROG Xbox Ally हैंडहेल्ड पोर्टेबल गेमिंग कंसोल आया सामने , जानें फीचर्स और कीमत
अगर आप भी गेमिंग के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है कि अभी हाल ही में Asus कंपनी ने Asus ROG Xbox Ally को लॉन्च करने वाला है। यह पोर्टेबल है इसके साथ ही आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला है यह आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाएगा इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है।
Asus ROG Xbox Ally
Asus ROG Xbox Ally एक नई हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल है जिसे Asus और Microsoft ने मिलकर बनाया है। यह विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और PC गेमिंग के साथ-साथ Xbox गेमिंग अनुभव भी देता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
इस डिवाइस में 7 इंच की Full HD 1080p IPS LCD स्क्रीन मिलने वाली है। जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 7ms का रिस्पांस टाइम है। इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 500 निट्स है जिससे गेमिंग का एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया होता है। डिज़ाइन Xbox वायरलेस कंट्रोलर की तरह है जो अच्छा ग्रिप और कंट्रोल देता है।
प्रोसेसर और ग्राफिक्स
ROG Xbox Ally AMD Ryzen Z2 A प्रोसेसर से लैस है जिसमें Zen 5 कोर और RDNA 3.5 ग्राफिक्स हैं। अच्छे परफॉर्मेंस के लिए एक विकल्प ROG Xbox Ally X है जिसमें AMD Ryzen AI Z2 Extreme प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर AI फीचर्स के लिए भी कैपेबल है।
रैम और स्टोरेज क्षमता
इसमें आपको रैम और स्टोरेज दोनों ही बहुत अच्छे मिलने वाले हैं। Asus ROG Xbox Ally में 16GB LPDDR5 रैम है जो 6400MHz की स्पीड पर काम करती है। स्टोरेज के लिए 512GB PCIe Gen 4 M.2 SSD दी गई है जो बाद में अपग्रेड भी की जा सकती है। मॉडल्स के हिसाब से इस में 24GB RAM और 1TB SSD भी मिलता है।
गेमिंग फीचर्स और यूजर इंटरफेस
यह डिवाइस Xbox के फुल स्क्रीन मोड के साथ आता है जो गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है। इसमें Xbox गेम बार और Armoury Crate SE सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा Azure क्लाउड गेमिंग, Xbox Game Pass, और Xbox Remote Play भी सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी और पोर्ट्स
ROG Xbox Ally में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 2 USB 3.2 Gen 2 टाइप-C पोर्ट हैं जिनमें DisplayPort 1.4 का सपोर्ट है। इसके अलावा इस में USB4 टाइप-C के साथ DisplayPort 2.1 भी उपलब्ध होगा। इन दोनों में ऑडियो जैक भी शामिल है।
बैटरी और वजन
इसकी बैटरी लंबे टाइम तक चलेगी। इस कंसोल में 60Whr बैटरी दी गई है। हायर मॉडल ROG Xbox Ally X में 80Whr बैटरी है। वजन के मामले में बेस मॉडल लगभग 670 ग्राम और हाई-एंड मॉडल 715 ग्राम का है।
कीमत और बिक्री
अमेज़न लीक के अनुसार ROG Xbox Ally की शुरुआती कीमत यूरोप में लगभग 599 यूरो यानी करीब 61000 रुपये और ROG Xbox Ally X लगभग 899 यूरो यानी करीब 91000 रुपये के आसपास हो सकती है। यह अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।
Xbox और Windows
यह हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस Windows 11 चलाता है जिससे यह पूरा PC गेमिंग एक्सपीरियंस भी देता है। इसमें Xbox के अलावा Steam और अन्य PC गेम स्टोर के भी गेम्स खेले जा सकते हैं। यह आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा स्ट्रांग कर देगा।