Asus ने भारत में JoGeek सीरीज की लॉन्च , क्रिएटर्स और गेमर्स में खुशी का माहौल जानें डिटेल्स
Asus JoGeek Series में कई प्रॉडक्ट्स को शामिल किया गया है। इस में GaN चार्जर और USB-C केबल्स के साथ कई चीजें शामिल हैं। इसके आने के बाद से यह मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।
Asus ने भारत में JoGeek सीरीज की लॉन्च , क्रिएटर्स और गेमर्स में खुशी का माहौल जानें डिटेल्स
Asus ने अपनी JoGeek सीरीज के तहत बजट और प्रीमियम दोनों कैटेगरी की RAM, SSD और USB Type-C डॉक भारत में लॉन्च कर दी हैं। ये एक्सेसरीज़ खासतौर पर प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स, गेमर्स और डीली यूजर्स के लिए डिजाइन की गई हैं। यह Asus की पहली पीसी पेरिफेरल्स रेंज है जो Indian मार्केट में उतारी गई है।
Asus JoGeek Series
से ने अपनी इस सीरीज में कई प्रॉडक्ट्स को शामिल किया है जिनमें JoGeek RAM , JoGeek P4X4 M.2 NVMe SSD और USB-C डॉक को शामिल किया गया है और सिर्फ इतना ही नहीं GaN चार्जर और USB-C केबल्स भी इस सीरीज में लॉन्च किए गए हैं।
हाई स्पीड और लंबी वारंटी
JoGeek RAM में दो ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे जिस में DDR4 3200MT/s का 8GB मॉड्यूल जिसकी कीमत ₹4,299 है और DDR5 5600MT/s का 16GB मॉड्यूल जो ₹6,999 में उपलब्ध है।
• यह दोनों RAM माड्यूल 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं जो यूजर्स को लंबी अवधि की परफॉर्मेंस देते है।
मिलेगा राइट स्पीड के साथ
JoGeek P4X4 M.2 NVMe SSD दो स्टोरेज क्षमता में मिलने वाले है। 512GB की कीमत ₹2,499 और 1TB वाला ऑप्शन आपको ₹4,499 में मिलेगा।
• ये SSD PCIe Gen4 तकनीक के साथ आते हैं और 7,000 MB/s तक की रीड स्पीड तथा 5,900 MB/s तक की राइट स्पीड प्रदान करते हैं जो सामान्य SSD की तुलना में दोगुनी तेज़ी से काम करते हैं। साथ ही इन्हें 5 साल की वारंटी भी मिली है।
मिलेगी मल्टीप्ल कनेक्टिविटी
Asus ने दो USB-C डॉक भी लॉन्च किए हैं जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिवाइसेस को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं। इस में 4-in-1 USB-C Dock की कीमत ₹1699 है जबकि दूसरे वाला 8-in-1 USB-C Dock है जिस की कीमत ₹2499 है।
• यह डॉक USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, HDMI 2.0 और SD कार्ड स्लॉट जैसे कई पोर्ट्स भी देखने को मिलते है।
GaN चार्जर और USB-C केबल्स
इस लॉन्च के साथ Asus ने 100W 3-Port GaN चार्जर भी उतारा है जिसकी कीमत ₹4,999 है।
• इसके साथ ही ROG 240W USB-C केबल ₹1,299 और 100W USB-C केबल ₹799 में मिल जाएंगे।
प्रोफेशनल्स और गेमर्स के लिए
ये नई एक्सेसरीज अच्छे प्रदर्शन और अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन की गई हैं जिससे प्रोफेशनल्स, कंटेंट क्रिएटर्स और गेमर्स बेहतर काम कर सकते हैं। Asus का कहना है कि ये उत्पाद उनके लैपटॉप्स और पीसी के साथ आसानी से इंटीग्रेट हो जाएंगे।
किफायती कीमत में बेहतरीन क्वालिटी
JoGeek RAM, SSD, USB-C डॉक और GaN चार्जर के ये वेरिएंट भारत में प्रतिस्पर्धी कीमतों में आए हैं जिसका मतलब साफ है कि आपको यह बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी में मिलने वाले हैं इसके साथ इसके जो कीमत है वह भी काफी किफायती रखी गई है ताकि इसके कस्टमर आसानी से से खरीद सके।
कहां से खरीदे
Asus JoGeek की पूरी रेंज में से कोई भी प्रोडक्ट या रेंज आप खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन इन सब पर भी है मिल जाएंगे।