Apple का AirPods Pro 3 स्मार्ट डिजाइन और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ जल्द होगा लॉन्च

AirPods Pro 3 को कंपनी बहुत ही जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है यह बाकी Earbuds से काफी अलग होने वाला है। इसमें आपको कई एडवांस फीचर , Ai फीचर्स और बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी दी गई हैं।

Sep 2, 2025 - 14:37
Apple का AirPods Pro 3 स्मार्ट डिजाइन और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ जल्द होगा लॉन्च
Apple Official Website

Apple का AirPods Pro 3 स्मार्ट डिजाइन और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ जल्द होगा लॉन्च 

AirPods Pro 3 अगर आप भी इसके लांच होने का वेट कर रहे हैं तो आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है इस बार इसमें आपको दमदार साउंड के साथ काफी ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो कि आपकी हेल्थ के बारे में भी आपको बताएंगे। इसकी कीमत से लगाकर इसके फीचर से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

मिलेगी बेहतर डिज़ाइन

Apple ने AirPods Pro 3 की डिज़ाइन में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उसे ज्यादा आरामदायक बनाया है। नए इयरबड्स कानों में फिट होने में बेहतर हैं। जिससे लंबे समय तक पहनने पर भी दर्द नहीं होता। इसके साथ ही ये पानी और पसीने से भी अच्छे से बचाव करते हैं। 

इयरबड्स का साइज पहले से छोटा है और स्टेम भी थोड़ा छोटा या नया डिज़ाइन हो सकता है जिससे पहनने में अधिक आरामदायक और कम भारी महसूस होगा। चार्जिंग केस की बॉडी भी पटली और बेहतर बनायी गई है, जो पकड़ने और रखना आसान बनाता है।

Apple Official Website

सिरी और स्मार्ट फीचर्स

AirPods Pro 3 में Hey Siri वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट उपलब्ध है। जिससे वॉइस कमांड देकर कॉल जवाब देना, म्यूजिक प्ले करना या अन्य स्मार्ट कंट्रोल्स करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, ये Dolby Atmos, Spatial Audio जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। 

Apple Official Website

लॉन्ग बैटरी लाइफ

नई AirPods Pro 3 में बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने का भी खास ध्यान दिया गया है। एक बार चार्ज करने पर ये लगभग 6 घंटे तक लगातार यूज में आ सकते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल यूज का समय लगभग 30 घंटे तक हो सकता है। यह लंबे समय के लिए बिना रुकावट संगीत सुनने या कॉल करने के लिए सही है।

एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन

AirPods Pro 3 में Apple ने ऑडियो एक्सपीरियंस को अगले 

लेवल पर ले जाने के लिए H3 चिप को डाला गया है। यह नया चिप बेहतर ऑडियो प्रोसेसिंग करेगा और उच्च गुणवत्ता वाला स्कंद देगा। एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) में भी बड़ा सुधार हुआ है जो बाहरी शोर को और भी बेहतर तरीके से ब्लॉक करेगा। इसलिए यूजर्स को साफ और स्पष्ट साउंड मिलेगा। 

READ MORE - Gemini 2.5 Flash Image से करें अपनी इमेज को प्रोफेशनल तरीके से एडिट , जानें पूरा प्रोसेस 

हृदय गति मॉनिटरिंग

नए AirPods Pro 3 में Apple ने एक बढ़िया फीचर जोड़ा है—इयर में हृदय गति मॉनिटरिंग। यह सेंसर यूजर के हृदय की धड़कन को लगातार ट्रैक कर सकता है जिससे स्वास्थ्य निगरानी आसान और तकनीकी हो जाती है। अब ये सिर्फ ईयरफोन नहीं बल्कि एक हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस भी बन गए हैं।

Apple Official Website

वायरलेस चार्जिंग और MagSafe सपोर्ट

Apple ने AirPods Pro 3 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है जिसमें MagSafe तकनीक भी शामिल है। इसका मतलब यूजर अपने AirPods Pro 3 को मैगनेटिक तरीके से आसानी से चार्ज कर सकते हैं। जो वायरलेस चार्जिंग की सुविधा को और आसान बना देता है। चार्जिंग केस की बैटरी लाइफ भी बेहतर की गई है जिससे लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल

AirPods Pro 3 में कनेक्टिविटी भी आपको काफी बेहतर देखने को मिलेगी। अब यूजर चार्जिंग केस पर लगे इस नए कैपेसिटिव टच बटन का उपयोग करके आसानी से नए डिवाइस से पेयर कर पाएंगे और म्यूजिक प्लेबैक या वॉल्यूम कंट्रोल भी कर सकेंगे।

क्या रहेगी कीमत 

Apple AirPods Pro 3 को 2025 के सितंबर महीने में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। अनुमान है कि यह लॉन्च Apple के iPhone 17 इवेंट के दौरान 9 सितंबर 2025 को होगा। इसके बाद प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और 19 सितंबर को यह ऑफिशियल रूप से सामने आ जाएंगे। 

READ MORE - नई और आकर्षक डिज़ाइन के साथ धूम मचाने आया DJI Mic 3 , मिलेंगे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.