TVS Apache RTX300 अपने वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च जानें राइडिंग मोड्स और अन्य फीचर्स
TVS Apache RTX300 को 15 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया गया है यह अपने दो वेरिएंट के साथ और बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ लांच हुई है इसमें आपको बेहतर कलर ऑप्शंस चूज करने का मौका मिलेगा।
TVS Apache RTX300 अपने वेरिएंट के साथ हुई लॉन्च जानें राइडिंग मोड्स और अन्य फीचर्स
अगर आप भी कोई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे की टीवीएस कंपनी ने भी हाल ही में अपना नया मॉडल TVS Apache RTX 300 को लांच किया है इसमें आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिनकी कीमत अलग-अलग इसके अलावा काफी बेहतर फीचर्स मिलेंगे इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस बाइक की डिजाइनर बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। यह बाइक एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें एल्यूमिनियम डाई-कास्ट स्विंग आर्म है। फ्रंट डिजाइन में आई-शेप , LED हैडलैंप और मस्कुलर फ्यूल टैंक इसे और अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इसके साथ लगेज रैक और स्प्लिट सीट भी दी गई है ।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें काफी अच्छा इंजन दिया गया है जिसकी वजह से उसकी परफॉर्मेंस बेहतर होने वाली है। इसमें नया 299cc RT-XD4 लिक्विड-कूल्ड और सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 35.5 हॉर्सपावर और 28.5 एनएम टॉर्क देता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर और असिस्ट क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है ।
राइडिंग मोड्स और टेक्नोलॉजी
RTX 300 में आपको काफी बेहतर राइटिंग नोट्स मिलने वाले हैं इसमें चार राइडिंग मोड मिलते हैं जिस में Urban, Rain, Tour, और Rally शामिल है। इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
READ MORE - ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500XC पर दिवाली में मिलेगी धमाकेदार छूट ऑफर केवल 5 नवंबर तक वैलिड
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
TVS Apache RTX 300 में फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो हाई स्पीड राइड और खराब सड़कों पर भी काफी अच्छी स्टेबिलिटी देता है। इस के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल ABS सेफ्टी के लिए हैं। इसमें कस्टमर की सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा गया है।
फीचर्स और कनेक्टिविटी
इसमें डिजिटल फीचर्स की भी आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस बाइक में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो ब्लूटूथ नेविगेशन और TVS SmartXonnect सिस्टम सपोर्ट करता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और ट्रिप मीटर जैसे अमेजिंग फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
कलर ऑप्शन और वेरिएंट
TVS ने RTX 300 को कई अट्रैक्शन कलर ऑप्शन्स दिए हैं ताकि ग्राहक अपने हिसाब से अपने मनपसंद का कलर चूज कर सके। इस में Pearl White, Lightning Black, Metallic Blue और Tarn Bronze शामिल है। इस में हर वेरिएंट का डिजाइन और ग्राफिक्स अलग है।
फ्यूल कैपेसिटी और रेंज
इसकी फ्यूल कैपेसिटी बहुत ही अच्छी है इस बाइक में 12.5 लीटर का टैंक दिया गया है जो की एक एडवेंचर राइडर को बहुत ही अच्छी रेंज देती है इसके साथ ही अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह लगभग 30–32 किमी प्रति लीटर तक मिल सकती हैं।
लॉन्च डेट और कीमत
TVS Apache RTX 300 की लॉन्चिंग की बात करें तो यह 15 अक्टूबर 2025 को हुई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है।
• इसके अलावा यह अपने दो पेरेंट्स के साथ लांच हुई है जिसमें RTX 300 के दो वेरिएंट Top और BTO की कीमत 2.14 लाख और 2.34 लाख रुपये हैं। फीचर्स के हिसाब से इनकी कीमत ज्यादा रखी गई है।
READ MORE - Bajaj Pulsar NS125 2025 आई सामने सिंगल पीस सीट के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स