टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन 2025 हुआ अनवील स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर

Toyota Fortuner Leader Edition 2025 को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है लांच होने के बाद से यह काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि जहां इसमें आपको स्पोर्टी लुक मिलेगा वहीं इसका इंटीरियर भी आपको कंफर्टेबल फील देगा।

Oct 9, 2025 - 20:15
टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन 2025 हुआ अनवील स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर
Toyota Bharat Official Website

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन 2025 हुआ अनवील स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा शानदार इंटीरियर 

टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लॉन्च किया जा चुका है इसका जो बाहरी लुक है वह आपको काफी सपोर्टिंग मिलेगा और इसकी जो डिजाइन है वह बहुत अट्रैक्टिव है इसके साथ ही इसके अंदर के लोक कभी पहले से ज्यादा शानदार बनाया गया है। इसका इंटीरियर आपको काफी कंफर्टेबल फील देगा। Toyota Fortuner Leader Edition 2025 से जुड़े सभी फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

जानें एक्सटीरियर डिजाइन 

अगर इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इससे काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है इसके साथ ही इसका नया बड़ा ग्रिल क्रोम गार्निश के साथ आया है जो फ्रंट को और बोल्ड बनाता है। इसके फ्रंट और रियर बंपर स्पॉयलर्स नए डिजाइन वाले हैं जो स्पीड सेंस देती हैं। 

• इसे ऊपर से ब्लैक ड्यूल-टोन रूफ और ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम टच देते हैं। अगर कलर्स की बात करे तो कलर्स में अट्टीट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, पर्ल व्हाइट और सिल्वर मिलेंगे। 

मिलेगा शानदार इंटीरियर फिनिश

इसका इंटीरियर भी काफी शानदार दिया गया है इस में अंदर घुसते ही ब्लैक एंड मैरून ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलेगी जो सीट्स और डोर ट्रिम्स पर लगी है। इसके केबिन का लेआउट वही पुराना रिलायबल है लेकिन अब पहले से ज्यादा कम्फर्टेबल मिलेगा। इसके 7 सीटर लेआउट में फैमिली आराम से फिट हो जाती है। 

Toyota Bharat Official Website

मिलेंगे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स 

टोयोटा ने इसमें कुछ स्मार्ट अपग्रेड्स ऐड किए हैं जो डेली यूज को आसान बनाते हैं। इसमें ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड मिरर्स पार्किंग में हेल्पफुल हैं। इसमें बाकी डिजिटल फीचर्स जैसे 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले , वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ भी दिए गए हैं। 

READ MORE - मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स

सुपर इंजन और परफॉर्मेंस

Toyota Fortuner Leader Edition 2025 में आपको बहुत ही सुपर इंजन देखने को मिलेगा जो 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा। इसमें 201 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क देता है। ये ऑटोमैटिक वर्जन में ज्यादा टॉर्कफुल फील होता है जबकि मैनुअल में ड्राइवर कंट्रोल मिलता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स स्मूथ शिफ्टिंग देता है।  

Toyota Bharat Official Website

आयेगी सेफ्टी फीचर्स के साथ 

इसमें लीडर एडिशन में सेफ्टी फीचर्स का काफी ध्यान रखा गया है। यह 7 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ आती है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड हैं। नया TPMS टायर्स को मॉनिटर करता है जो एक्सीडेंट रिस्क को कम करता है। 

Toyota Bharat Official Website

जानें लॉन्च डिटेल्स

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 8 अक्टूबर 2025 को ये लीडर एडिशन अनवील किया है। अगर इसकी बुकिंग की बात करें तो इसकी बुकिंग 14 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी अगर आप भी इसे बुक करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट या फिर डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। 

जानें क्या रहेगी प्राइस रेंज 

अगर इसकी प्राइस रेंज की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसकी प्राइस के बारे में नहीं बताया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बेस 4x2 डीजल वर्जन से थोड़ा महंगा होगा। 

• इस में स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 2WD मैनुअल की कीमत करीब 36.78 लाख रुपये है तो लीडर एडिशन में 80000 से 1 लाख रुपये का प्रीमियम जुड़ सकता है। इसके फाइनेंशिंग ऑप्शन्स भी आपको शानदार मिलने वाले हैं जैसे लो EMI इसे और अफोर्डेबल बनाते हैं।

READ MORE - 2025 टीवीएस रेडर 125 हुई लॉन्च सेफ्टी फीचर्स के साथ किए गए कई अपडेट्स, जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.