यह मोदी सरकार है, कोई नहीं बचेगा – अमित शाह का आतंकियों को सख्त संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस हमले में शामिल हर आतंकी और उनके मददगारों को चुन-चुनकर जवाब दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा, "यह मोदी सरकार है, कोई बच नहीं पाएगा। आतंकवाद को भारत की धरती से पूरी तरह उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है।"

May 2, 2025 - 07:03
यह मोदी सरकार है, कोई नहीं बचेगा – अमित शाह का आतंकियों को सख्त संदेश
यह मोदी सरकार है, कोई नहीं बचेगा – अमित शाह का आतंकियों को सख्त संदेश ( Source : X/@AmitShah )

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस हमले में शामिल हर आतंकी और उनके मददगारों को चुन-चुनकर जवाब दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा, "यह मोदी सरकार है, कोई बच नहीं पाएगा। आतंकवाद को भारत की धरती से पूरी तरह उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है।"

यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में 90 के दशक से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा,

"जो लोग सोचते हैं कि नागरिकों की जान लेकर वे यह लड़ाई जीत लेंगे, वे गलतफहमी में हैं। यह लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है और हर एक अपराधी को उसके किए की सजा मिलेगी।"

पहलगाम हमले के दोषियों की होगी पहचान

गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बैसरन (पहलगाम) में हुए हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हर आतंकी को ट्रैक कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

मोदी सरकार का संकल्प: आतंकवाद का जड़ से खात्मा

अमित शाह ने कहा,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व का उग्रवाद हो या कश्मीर का आतंकवाद, सरकार ने हर मोर्चे पर मजबूती से जवाब दिया है। यह संकल्प तब तक जारी रहेगा जब तक इस देश की धरती से आतंक का नामोनिशान मिट नहीं जाता।”

उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दिया संदेश

अमित शाह ने यह बात असम के बोडो नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा के अनावरण के दौरान कही। उन्होंने मंच से कड़ा संदेश दिया कि जो भी देश की सुरक्षा को चुनौती देगा, उसे उचित दंड मिलेगा और देश की जनता को भरोसा दिलाया कि न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

News Tv India हिंदी News Tv India डेस्क प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहचान है। इससे कई पत्रकार देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की खबरें साझा करते हैं।