Triumph Tracker 400 आईं सामने शानदार माइलेज के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस
Triumph Tracker 400 को अभी हाल ही में यूके में लॉन्च किया गया है। इसमें माइलेज और स्पीड आपको काफी अच्छी मिलने वाली है इसके डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है।
Triumph Tracker 400 आईं सामने शानदार माइलेज के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस
ट्रायम्फ ट्रैकर 400 एक नई फ्लैट ट्रैक स्टाइल मोटरसाइकिल है जो ब्रिटिश ब्रांड ट्रायम्फ की 400 सीसी रेंज में शामिल हुई है। यह यूके में हाल ही में लॉन्च हुई है और बहुत ही जल्द इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस का रेट्रो लुक व दमदार परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन्स
इसमें आपको काफी बेहतरीन इंजन स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे। ट्रैकर 400 में 398 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है यह 9000 आरपीएम पर 41.5 बीएचपी पावर और 7500 आरपीएम पर 37.5 एनएम टॉर्क देता है। Triumph Tracker 400 में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है।
डिजाइन और स्टाइल
Triumph Tracker 400 की डिजाइन बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है और यह लुक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव भी लग रहा है। रेट्रो फ्लैटट्रैक लुक वाला यह मॉडल 17-इंच के कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स पर बेस्ड है।
• इसका बॉडी पैनल मिनिमलिस्टिक है जिसमें रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक और एल्युमिनियम सिल्वर ग्लॉस जैसे तीन रंग ऑप्शन मिलेंगे। इस का हल्का फ्रेम इसे अट्रैक्टिव बनाता है।
सस्पेंशन सिस्टम
Triumph Tracker 400 में काफी शानदार सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस में आगे 300 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 230 मिमी डिस्क के साथ ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है। इस में सस्पेंशन सेटअप ऑफ-रोड राइडिंग के लिए ऑप्टिमाइज्ड है जो बाउंसी सड़कों पर स्टेबिलिटी देता है।
READ MORE - कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 पर मिल रही है शानदार छूट ऑफर लिमिटेड टाइम तक
जाने खास फीचर्स
इसमें आपको कोई एडवांस्ड लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जिस में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं। इस के साथ ही LED लाइटिंग और मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल हैं।
माइलेज और परफॉर्मेंस
Triumph Tracker 400 में माइलेज भी आपको काफी अच्छा मिलने वाला है इस का अनुमानित माइलेज 25-30 किमी प्रति लीटर है जो 13 लीटर फ्यूल टैंक के साथ लंबी रेंज देता है। इस की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा के आसपास है।
लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी
इस ग्लोबली ऑलरेडी लॉन्च कर दिया गया है यूके में ट्रैकर 400 को दिसंबर 2025 में लॉन्च किया गया। अभी तक कंपनी ने इसके बारे में ऑफीशियली नहीं बताया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस भारत में जनवरी 2026 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। ट्रायम्फ के विशेष शोरूम्स में Triumph Tracker 400 जल्द अवेलेबल होगी।
जानें क्या रहेगी कीमत
यूके में इसकी शुरुआती कीमत 5745 पाउंड यानी लगभग 6.9 लाख रुपये है। भारत में अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक ऑफीशियली तौर पर या नहीं बताया है लेकिन फिर भी ऐसा अनुमानित है कि Triumph Tracker 400 की एक्सेस शोरूम कीमत 2.25 लाख से 2.40 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
READ MORE - 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R पर मिलेगा 2.5 लाख का डिस्काउंट ऑफर लिमिटेड टाइम तक
अगर आपको Triumph Tracker 400 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।