तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी का सीएम स्टालिन पर तीखा हमला, बोले - 'तमिल गौरव की बात करने वाले अंग्रेजी में करते हैं हस्ताक्षर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) और डीएमके (DMK) सरकार पर बड़ा हमला बोला। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "तमिलनाडु के ये नेता तमिल भाषा पर गर्व करने की बात करते हैं, लेकिन मुझे हमेशा अंग्रेजी में पत्र लिखते हैं और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं। उनका तमिल गौरव कहां है?"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) और डीएमके (DMK) सरकार पर बड़ा हमला बोला। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "तमिलनाडु के ये नेता तमिल भाषा पर गर्व करने की बात करते हैं, लेकिन मुझे हमेशा अंग्रेजी में पत्र लिखते हैं और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करते हैं। उनका तमिल गौरव कहां है?"
केंद्र ने UPA सरकार से ज्यादा फंड दिया - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से उनकी सरकार ने तमिलनाडु को UPA सरकार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा फंड (Tamil Nadu Development Funds) मुहैया कराया है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को रोने की आदत होती है। वे हर बात पर रोते हैं, जबकि हमारी सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है।"
रेल बजट में भी हुआ बड़ा इजाफा
पीएम मोदी ने दावा किया कि, “2014 से पहले तमिलनाडु को रेलवे बजट में सालाना ₹900 करोड़ मिलते थे, जो अब बढ़कर ₹6,000 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं। यह तमिलनाडु की कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में बड़ा कदम है।"
PM Modi ने न्यू पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन
रामेश्वरम (Rameswaram) में पीएम मोदी ने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज (Vertical Lift Sea Bridge) – न्यू पंबन ब्रिज (New Pamban Bridge) का उद्घाटन किया। यह ब्रिज समुद्र के ऊपर बना है और इसे आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है।
क्या है इस ब्रिज की खासियत?
यह ब्रिज वर्टिकल लिफ्ट तकनीक पर आधारित है, जिससे बड़े जहाज समुद्र से गुजरते समय ब्रिज को ऊपर उठाया जा सकता है। इससे न केवल लोगों की यात्रा में आसानी होगी, बल्कि समुद्री व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। यह ब्रिज रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने का एक अत्याधुनिक साधन है।
स्टालिन के ज्ञापन पर भी बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने स्टालिन द्वारा उन्हें भेजे गए 15 पन्नों के ज्ञापन का भी जिक्र किया, जिसमें शिक्षा फंड (Education Fund), चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा मछुआरों की गिरफ्तारी जैसे मुद्दे उठाए गए थे। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इन मुद्दों को गंभीरता से लेती है, लेकिन डीएमके सिर्फ राजनीति करती है।
पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है, जहां उन्होंने एक ओर तमिल गौरव की बात करने वाले नेताओं पर तंज कसा, तो दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी उजागर किया।