अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा: जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म

EPFO 3.0 सुविधा जून 2025 में होगी लॉन्च, जिससे कर्मचारी ATM और UPI से 1 लाख तक की PF राशि निकाल सकेंगे। जानिए क्या-क्या मिलेंगी नई सुविधाएं।

May 30, 2025 - 09:30
अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा: जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म
अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा: जून में लॉन्च होगा EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जून 2025 में अपनी नई और अत्याधुनिक सेवा EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। इस डिजिटल सिस्टम का मकसद 9 करोड़ से अधिक ईपीएफ खाताधारकों को तेज और सरल सेवाएं देना है। अब पीएफ फंड निकालने के लिए न लंबा इंतजार, न जटिल प्रक्रिया – बस ATM या UPI इस्तेमाल कीजिए और मिनटों में पैसा पाइए।

ATM और UPI से निकासी की सुविधा

EPFO 3.0 के तहत यूजर्स अब ATM और UPI के माध्यम से 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकेंगे। पहले जहां पीएफ निकालने में 10 से 15 दिन लगते थे, वहीं अब यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कर्मचारियों को लंबी कागजी प्रक्रिया से भी छुटकारा मिलेगा।

EPFO जारी करेगा विड्रॉल कार्ड

नई सुविधा के तहत EPFO अपने सदस्यों को एक EPF विड्रॉल कार्ड प्रदान करेगा, जो डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा। इस कार्ड से यूजर्स बैलेंस चेक करने, कैश निकालने और अन्य जरूरी काम कर सकेंगे। यह कदम डिजिटल फाइनेंस को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

डिजिटल सुधार और ऑटो क्लेम सेटलमेंट

EPFO 3.0 सिस्टम में कई अन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी:

  • ऑटो-क्लेम सेटलमेंट: अब कई तरह के क्लेम बिना मैन्युअल हस्तक्षेप के खुद-ब-खुद सेटल हो जाएंगे।
  • डिजिटल अकाउंट करेक्शन: सदस्य नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और स्थायी पते जैसी जानकारी ऑनलाइन OTP वेरिफिकेशन से तुरंत सुधार सकेंगे।
  • बेहतर शिकायत समाधान प्रणाली: नई प्रणाली के तहत शिकायतों का निस्तारण तेज और ट्रैक योग्य होगा।

लॉन्च टाइमलाइन

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी है कि यह प्लेटफॉर्म मई से जून 2025 के बीच में शुरू किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी लॉन्चिंग जून के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है।

News Tv India हिंदी News Tv India डेस्क प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहचान है। इससे कई पत्रकार देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की खबरें साझा करते हैं।