मारुति विक्टोरिस की लॉन्चिंग के साथ बुकिंग हुई शुरू , दमदार सेफ्टी के साथ मिलेगा बढ़िया माइलेज

Maruti Victoris को लांच कर दिया गया है इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के साथ-साथ बहुत ही तगड़ी सेफ्टी मिलने वाली है इसमें आपको कलर ऑप्शंस काफी सारे मिलेंगे जिसमें डुअल कलर भी शामिल है।

Sep 4, 2025 - 14:20
मारुति विक्टोरिस की लॉन्चिंग के साथ बुकिंग हुई शुरू , दमदार सेफ्टी के साथ मिलेगा बढ़िया माइलेज
Maruti Suzuki Official Website

मारुति विक्टोरिस की लॉन्चिंग के साथ बुकिंग हुई शुरू , दमदार सेफ्टी के साथ मिलेगा बढ़िया माइलेज

अगर आप भी मारुति लेने का सोच रहे हैं तो Maruti Victoris आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है यह आपको काफी कम कीमत में लग्जरियस फील दे सकती है। इसमें आपको की पार्टी कीमत में काफी अच्छा माइलेज , इंटीरियर लुक और डिजाइन मिलने वाली है। आपको इसकी सभी जानकारी डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

मारुति विक्टोरिस का शानदार आगाज

मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर 2025 को अपनी नई मिडसाइज SUV मारुति विक्टोरिस को ऑफिशल रूप से लॉन्च किया है। यह वाहन ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजीशन करती है और भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। इसकी डिजाइन और फीचर्स ने पहले ही लोगों का ध्यान खींच लिया है।

माइलेज और इंजन ऑप्शन 

विक्टोरिस में पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें ग्रैंड विटारा का 1.5L माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी शामिल है जो माइलेज के मामले में बेहतर है। इसकी डेवलपमेंट में ईंधन की बचत और पावर का बेहतरीन बैलेंस दिया गया है।

Maruti Suzuki Official Website

प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर्स

मारुति विक्टोरिस में 8-वे एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच स्मार्टप्ले प्रो X इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और एडवांस सेफ्टी सिस्टम भी स्टैंडर्ड है।

READ MORE - Euler Motors ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा NEO HiRANGE किया लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग

इस SUV ने Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है। वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए Maruti Victoris बढ़िया सेफ्टी स्कोर्स के साथ आती है जो इसे बाजार में एक भरोसेमंद ऑप्शन बनाती है

Maruti Suzuki Official Website

ट्रिम वेरिएंट्स और रंग ऑप्शन 

यह SUV 6 अलग-अलग ट्रिम्स में उपलब्ध होगी — LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O)। इसके अलावा यह 10 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आएगी जिनमें ड्यूल-टोन विकल्प भी शामिल हैं जिससे खरीदार अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

इसमें आपको कभी शानदार और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है। नई विक्टोरिस में सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी के 60+ कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट Alexa, और वायरलेस चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।

Maruti Suzuki Official Website

शुरू हुई बुकिंग 

मारुति विक्टोरिस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी एरीना डीलरशिप पर 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। बुकिंग शुरू होते ही जल्दी से जल्दी बंद हो सकती है क्योंकि यह कार महत्त्वपूर्ण सेगमेंट में आती है।

जाने इसकी कीमत 

अगर आप Maruti Victoris को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे किसकी कीमत काफी के फायदे रखी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसकी तरफ अट्रैक्ट हो सके। कंपनी ने अभी तक इसके ऑफिशियल कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति विक्टोरिस की कीमत ₹9 लाख से लेकर ₹18 लाख के बीच हो सकती है। 

READ MORE - टाटा स्टील शेयर में देखा गया उछाल Q1 FY26 रिजल्ट आया सामने , जानें शेयर्स की स्थिति

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.