जीप कंपास ट्रैक एडिशन एडवेंचर लवर्स के लिए लाया तोहफा जानें एडवांस्ड फीचर्स और कीमत
Jeep Compass Track Edition 8 अक्टूबर 2025 में लॉन्च कर दिया गया है लांच होने के बाद से ही यह एडवेंचर्स को पसंद करने वाले ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है इसकी स्टाइलिश डिजाइन और इंटीरियर बहुत अट्रैक्टिव है।
जीप कंपास ट्रैक एडिशन एडवेंचर लवर्स के लिए लाया तोहफा जानें एडवांस्ड फीचर्स और कीमत
अगर आप एडवेंचर लवर है और काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ। जीप कंपास ट्रैक एडिशन SUV को लांच कर दिया गया है। यह एडिशन जीप की मशहूर कंपास रेंज का एक स्पेशल वर्जन है अगर आपको एडवेंचर पसंद है जिसे पहाड़ों पर या जंगलों पर गाड़ी को लेकर जाना चाहते है तो Jeep Compass Track Edition आपके लिए बहुत ही खास रहने वाली है।
जीप कंपास ट्रैक एडिशन
जीप कंपास ट्रैक एडिशन में ट्रैक-इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलेगी इसके अलावा इसमें एक्सक्लूसिव फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे बाहर से देखने पर यह गाड़ी एक बोल्ड और स्पेशल बैज के साथ आती है। इसमें अंदर का स्पेस भी इतना कम्फर्टेबल है कि लंबी ड्राइव पर भी थकान न हो।
बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन
इस एडिशन की सबसे खासियत बात यह है कि इसकी जो डिजाइन है वह काफी स्टाइलिश आपको मिलेगी। इसमें एक्सक्लूसिव हुड डेकल और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ सिग्नेचर सात-स्लॉट ग्रिल है जो इसे बाकी मॉडल्स से अलग बनाता है। ट्रैक एडिशन बैजेस और 18-इंच डायमंड-कट टेक ग्रे अलॉय व्हील्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं।
मिलेगा प्रीमियम इंटीरियर
कंपास ट्रैक एडिशन का इंटीरियर आपको लग्जरियस मिलने वाला है इसके साथ ही आपको लंबी ड्राइव के दौरान भी थकान महसूस नहीं होगी।
इसमें टुपेलो लेदरेट सीट्स हैं जिनमें स्प्रूस बेज स्टिचिंग की गई है। Jeep Compass Track Edition का डार्क एक्सप्रेसो स्मोक क्रोम फिनिशेस डैशबोर्ड इसे एक प्रीमियम लुक देती हैं। इसके इंटीरियर में आपको अच्छा खासा स्पेस भी देखने को मिलेगा।
READ MORE - होंडा सीबी350सी स्पेशल एडिशन आया मार्केट में क्लासिक लुक के साथ मिलेगा नया लुक
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें आपको काफी दमदार इंजन मिलेगा जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रहेगी। इस SUV में 2.0-लीटर मल्टीजेट II टर्बो डीजल इंजन है जो 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। आप इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ चूज सकते हैं। यह 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन्स में अवेलेबल है।
मिलेगी शानदार ऑफ रोड कैपेसिटी
इसमें आपको शानदार ऑफ रोड कैपेसिटी मिलेगी। इसका 4x4 सिस्टम और जीप का सिग्नेचर सेलेक-टेरेन सिस्टम आपको कीचड़, रेत या पथरीले रास्तों पर आसानी से ले जाता है। जो भी लोग एडवेंचर की तलाश करते हैं उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास रहने वाली है उनको एक नया एक्सपीरियंस देगी।
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स
इसमें आपको एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। ट्रैक एडिशन में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो देखने को मिलेगा इसके साथ ही ऐप्पल कारप्ले और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम है। इसके अलावा इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और भी ज्यादा खास बनाते हैं।
सेफ्टी का रखा गया ध्यान
Jeep Compass Track Edition में ग्राहकों की सेफ्टी का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है जैसे कि छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट व 360-डिग्री कैमरा देखने को मिल जाएंगे।
जानें लॉन्च डिटेल्स
जीप कंपास ट्रैक एडिशन को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है इसे 8 अक्टूबर 2025 को लांच किया गया है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल होने के कारण जल्दी बिक सकती है। बुकिंग्स जीप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी हैं।
जानें क्या रहेगी कीमत
अगर आप Jeep Compass Track Edition खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि जीप कंपास ट्रैक एडिशन की शुरुआती कीमत ₹26.78 लाख एक्स-शोरूम है जो मॉडल S से सिर्फ ₹25000 ज्यादा है। इसके अमेजिंग फीचर्स को देखते हुए यह कीमत काफी किफायती लग रही है।
READ MORE - 2025 टीवीएस रेडर 125 हुई लॉन्च सेफ्टी फीचर्स के साथ किए गए कई अपडेट्स, जानें कीमत