खाली पेट न करें यह गलतियां वरना उठाने पड़ सकते है भारी नुकसान जानें डिटेल्स में
खाली पेट अक्सर हम कई गलतियां कर देते हैं जिनके परिणाम हमको बाद में भुगतना पड़ता है काफी लोग तो जानते हुए भी है गलती करते हैं यह गलतियां आपके शरीर में कई हार्मफुल बीमारी को भी जन्म दे सकती है।
खाली पेट न करें यह गलतियां वरना उठाने पड़ सकते है भारी नुकसान जानें डिटेल्स में
अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह से या फिजिशियन की सलाह से ही आपको चीजों को फॉलो करना चाहिए लेकिन कुछ लोग लाइफ में बिजी शेड्यूल के चलते हैं भूखे रहते हैं और फिर कुछ ऐसी चीज खा लेते हैं जो कि उनके शरीर के लिए बहुत ही हार्मफुल होती है तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
ज्यादा देर तक भूखे रहना
खाली पेट ज्यादा समय तक रहने से हमारे शरीर पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ता है ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है जिससे शरीर में कमजोरी और चक्कर आने जैसे कई सारे सिम्टम्स दिखने लग जाते हैं इसके अलावा ध्यान भटकना जैसे लक्षण भी सामने आते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म भी खराब होता है।
खाली पेट चाय या कॉफी पीना
कई लोगों को आदत होती है कि उन्हें उठते ही खाली पेट चाय चाहिए होती है खाली पेट चाय या कॉफी पीना एसिडिटी बढ़ाता है। इससे पेट में जलन, एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है। अगर आप इस पर शुरू से में ध्यान नहीं देंगे तो आगे जाकर यह समस्या और भी ज्यादा गहरी हो सकती है।
तंबाकू या बीड़ी-सिगरेट पीना
तंबाकू और बीड़ी सिगरेट खाली पेट हो या भरा पेट में इनको पीना हमेशा नुकसान देय ही होता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा नुकसान तब होता है जब आप खाली पेट होते है। क्योंकि यह पेट की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाता है और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
READ MORE - त्योहारों में रखें डायबिटीज़ पर कंट्रोल अपनाएं आसान से उपाय जो रखेंगे आपको हेल्दी
ज्यादा नमक या मसालेदार खाना
जब हम खाली पेट होते हैं तो हमारा जो पेट होता है वह बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होता है उस समय अगर आप कुछ भी ज्यादा मसालेदार या नमकीन खाते है तो इस से खाना पेट को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे गैस, अपच और पेट दर्द भी हो सकता हैं।
ठंडा या बर्फ वाला पानी
हमें हमेशा एक संतुलित तरीके से रहना चाहिए ना ज्यादा अधिक गर्म या ज्यादा अधिक ठंडी चीज खानी चाहिए यही बात पानी पर भी लागू होती है खाली पेट ठंडा पानी पीने से पाचन प्रणाली पर दबाव पड़ता है और पेट में ऐंठन या एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
दवाइयों का खाली पेट लेना
जब भी हम दवाई लेते हैं तो डॉक्टर हमें सलाह देता है कि आपको यह ब्रेकफास्ट के बाद या फिर लंच के बाद खानी है नॉर्मल दवाइयां हमें कुछ ना कुछ खाने के बाद की ही सलाह दी जाती है।
• इसके अलावाकुछ स्पेसिफिक दवाइयां होती है जो भूखे पेट बोली जाती है जो डॉक्टर की सलाह से लेनी चाहिए। कुछ दवाइयों को खाली पेट लेने से गलत असर पड़ता है। इससे पेट में जलन, अल्सर या अन्य प्रॉब्लम होती हैं।
जंक फूड खाना
अगर आप जंक फूड खाते हैं तो वैसे भी आपके शरीर के लिए नुकसान वाला होता है लेकिन अगर आप खाली पेट होते हैं तो उसे समय इसका असर बहुत ही ज्यादा खराब होता है।
• जंक फूड में ज्यादा मात्रा में तेल, नमक और केमिकल होते हैं जो खाली पेट लेने पर पेट की नाजुक परत को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पाचन क्रिया खराब हो सकती है।
READ MORE - सूरजमुखी के बीज में है कई न्यूट्रिशन जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ शरीर को बनाएंगे हेल्दी