Bajaj Pulsar NS125 2025 आई सामने सिंगल पीस सीट के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

Bajaj Pulsar NS125 2025 अभी हाल ही में सामने आई है इसके डिजाइन से लेकर इसके डिजिटल फीचर्स सभी काफी एडवांस्ड लेवल के मिलने वाले हैं इसकी कीमत भी इसके फीचर्स के हिसाब से अफॉर्डेबल रखी गई है।

Oct 15, 2025 - 22:30
Bajaj Pulsar NS125 2025 आई सामने सिंगल पीस सीट के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
Bajaj Auto Official Website

Bajaj Pulsar NS125 2025 आई सामने सिंगल पीस सीट के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स 

बजाज ऑटो की Pulsar NS125 अभी हाल ही में सामने आई है। इसमें डिजाइन के साथ-साथ इस बार इसके सेफ्टी फीचर्स पर भी बहुत ध्यान दिया गया है। अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली 125cc बाइक ढूंढ रहे हैं जो बजट में हो और परफॉर्मेंस भी तगड़ा दे तो ये बाइक आपके लिए ही है। इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में जानकारी देते है। 

मिलेगी शानदार डिजाइन 

पल्सर NS125 का डिजाइन हमेशा से ही एग्रेसिव रहा है अभी हाल ही का जो वेरिएंट लॉन्च हुआ है इसमें से और भी ज्यादा एडवांस्ड कर दिया गया है। इस में आपको सिंगल-पीस सीट और फ्लोटिंग टेल सेक्शन मिलेंगे जो इसे बढ़िया लुक देते हैं। इसके अलावा फ्रंट में नया LED हेडलैंप और DRLs हैं जो रात में इसे हाइलाइट करते हैं। इसका वजन सिर्फ 144 kg है जो इसे लाइटवेट फील देता है। 

पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस 

इस बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी मिलेगी और आपका एक्सपीरियंस अच्छा होगा। इस में 124.45cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। ये 11.8 bhp पावर देता है 8500 rpm पर इसके अलावा 7000 rpm पर यह 11 Nm टॉर्क देता है। इस में 5-स्पीड गियरबॉक्स आपको मिलेगा। 

Bajaj Auto Official Website

मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स 

2025 NS125 में आपको काफी स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसमें फुल LED लाइटिंग दी गई है। जिसमें हेडलैंप, इंडिकेटर्स और टेल लैंप शामिल हैं। 

• डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जो बजाज राइड कनेक्ट ऐप से लिंक होता है। इसमें कॉल अलर्ट्स, SMS नोटिफिकेशंस आदि आपको देखने को मिल जाएंगे। 

READ MORE - मारुति विक्टोरिस एसयूवी का रास्ता खुला भारत में बिक्री हुई शुरू जानें कीमत और फीचर्स

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

Bajaj Pulsar NS125 2025 के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक हैं जो सिटी बम्प्स को अच्छे से हैंडल करते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 mm है। इस में ब्रेकिंग में फ्रंट 240 mm पेटल डिस्क और रियर 130 mm ड्रम देखने को मिलेगा। 

Bajaj Auto Official Website

माइलेज और कलर्स 

ARAI सर्टिफाइड माइलेज 64.75 kmpl है लेकिन रियल-वर्ल्ड में ये 50-55 kmpl तक मिलता है। इसका फ्यूल टैंक 12 लीटर तक का मिलेगा। 2025 NS125 में आपको चार कलर्स देखने को मिलेंगे जिस में फायरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और प्यूटर ग्रे कलर शामिल है। 

Bajaj Auto Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं या आपको इसके फीचर्स पसंद आए हैं तो आपको बता दें कि पल्सर एनएस125 2025 की शुरुआती प्राइस एक्स-शोरूम दिल्ली के हिसाब से करीब 92000 रुपये से शुरू होती है। 

• वहीं इस का स्टैंडर्ड वेरिएंट में ये 92182 रुपये का है जबकि LED ब्लूटूथ वर्जन 97000 रुपये के आसपास आपको देखने को मिलेगा। वहीं इसके टॉप ABS वेरिएंट की बात करे तो यह 98400 से 106000 रुपये तक जाता है। 

READ MORE - स्कोडा ऑक्टाविया आरएस की हुई भारत में बुकिंग शुरू जानें इसके फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

अगर आपको Bajaj Pulsar NS125 2025 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बतासकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.