Aprilia SR GT 400 Scooter बहुत जल्द होगा इंडिया में लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत
Aprilia SR GT 400 Scooter बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा इसमें बेहतर डिजाइन के साथ-साथ काफी एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर्स भी दिए गए हैं जो कस्टमर का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं।
Aprilia SR GT 400 Scooter बहुत जल्द होगा इंडिया में लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत
Aprilia SR GT 400 Scooter एक ऐसा स्कूटर है जो इटालियन डिजाइन के साथ बहुत ही जल्द भारत में आने वाला है और इसका लुक देखने में काफी ज्यादा अच्छा है यह सभी को बहुत पसंद आ रहा है लांच होने से पहले ही मार्केट में अपनी अलग जगह बना ली है इसके फीचर्स भी काफी तगड़े ऐड किए गए हैं इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताएंगे।
डिजाइन और लुक
Aprilia SR GT 400 Scooter का डिजाइन देखते ही बनता है। इस की शार्प लाइनें, एलईडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
• इस की बॉडी पर मैट फिनिश और ग्लॉसी एक्सेंट का कॉम्बिनेशन इसे अलग बनाता है। इस के फ्रंट में बड़ा एप्रन और साइड पैनल्स पर स्पोर्टी ग्राफिक्स बहुत ज्यादा पसंद आते हैं यह सब का ध्यान अपनी तरफ अट्रेक्ट कर लेती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसका इंजीनियर परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर दिया गया है। इस स्कूटर में 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 35 bhp पावर और 39 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस में।आप को 0-60 km/h सिर्फ 5 सेकंड में मिलेगा।
राइडिंग एक्सपीरियंस
अगर आप राइडर है तो आपको बहुत ही अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस इसमें मिलने वाला है। इस में 14 इंच के बड़े व्हील्स और लंबा व्हीलबेस इसे स्टेबिलिटी देते हैं।
• इस के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलेंगे वहीं ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है। कॉर्नरिंग में यह स्कूटर इतना कॉन्फिडेंट है कि आप बार-बार घुमावदार रास्तों पर ले जाना चाहेंगे।
READ MORE - Kia Seltos कॉम्पैक्ट SUV में कम कीमत में मिलेगा लक्जरियस इंटीरियर और स्पोर्टी लुक
मिलेंगे डिजिटल फीचर्स
इसमें आपको काफी अच्छी डिजिटल फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलेगा। इस में USB चार्जिंग पोर्ट और अंडर-सीट स्टोरेज भी देखने को मिलेगा। आप इसमें आसानी से अपनी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
माइलेज और मेंटेनेंस
इसका माइलेज आपको काफी अच्छा मिलेगा और आपको ज्यादा मेंटेनेंस के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिटी में 25-28 kmpl और हाईवे पर 32 kmpl तक माइलेज मिल जाता है। 9 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी के लिए काफी है। इस का सर्विस इंटरवल 10000 km है।
मिलेंगे बेहतर सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इस के अलावा ट्यूबलेस टायर्स और मजबूत चेसिस क्रैश में एक्स्ट्रा सेफ्टी देते हैं। इस का रियर व्यू मिरर्स का भी काफी अच्छा दिया गया हैं।
जानें लॉन्च डेट
Aprilia SR GT 400 Scooter को भारत में नवंबर 2025 में लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की गई है। इस की बुकिंग दिसंबर 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2026 से होगी।
जानें क्या रहेगी कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस की एक्स-शोरूम कीमत ₹3.85 लाख से शुरू होगी। इस के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹4.10 लाख तक जाएगी। EMI ऑप्शंस 12 महीने से 60 महीने तक अवेलेबल हैं। यह आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन रहेगा।
READ MORE - Wagon R 2025 Mileage ने कस्टमर्स का खींचा ध्यान जानें इसके वेरिएंट्स और कीमत