2025 Honda CBR1000RR-R SP दमदार अपग्रेडेड इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च
2025 Honda CBR1000RR-R SP भारत में लांच होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है क्योंकि यह राइडर्स को अब और भी ज्यादा अपग्रेडेड वर्जन में मिलने वाली है इसकी कीमत भी काफी किफायती है।
2025 Honda CBR1000RR-R SP दमदार अपग्रेडेड इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च
भारत में 2025 मॉडल ईयर की CBR1000RR-R SP लॉन्च हो चुकी है जो स्पीड और टेक्नोलॉजी का ऐसा मेल है जो हर बाइक राइडर को पसंद आएगी। यह पिछले वर्जन से ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट है। 2025 Honda CBR1000RR-R SP से जुड़े सभी फीचर्स और इसकी खासियत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
बारीकी से किया गया डिजाइन
2025 मॉडल में एयरोडायनामिक्स को बारीकी से डिजाइन किया गया है जो मोटोजीपी इंस्पायर्ड है। विंगलेट्स और स्लिमर फेयरिंग से हवा का रेसिस्टेंस कम होता है जिससे हाई-स्पीड पर राइडर को बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है। टैंक और सीट जंक्शन को 24mm पतला बनाया गया है ताकि राइडर आसानी से झुक सके।
सस्पेंशन का स्मार्ट कंट्रोल
इसमें सस्पेंशन का स्मार्ट कंट्रोल देखने को मिलने वाला है। फ्रंट में 43mm का शोवा फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब सेंसर के साथ काम करता है जो रोड कंडीशंस के हिसाब से खुद एडजस्ट हो जाता है। यह सिस्टम लो-स्पीड पर स्मूथ और हाई-स्पीड पर रॉक-सॉलिड रखता है।
बस्टॉपिंग पावर परफेक्ट
इस में ब्रेकिंग में कोई समझौता नहीं होगा। फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स के साथ डुअल 330mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क। ABS को कॉर्नरिंग के हिसाब से ट्यून किया गया है जो टर्न्स में भी सुरक्षित स्टॉपिंग देता है। यह सिस्टम न सिर्फ पावरफुल है बल्कि स्मूथ भी है।
READ MORE - विनफास्ट VF6 दमदार एक्सटीरियर के साथ हुई लॉन्च , मिलेगा रॉयल इंटीरियर का एक्सपीरियंस
इंजन का दमदार अपग्रेड
इस बाइक का बेहतरीन फीचर है 999cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन जो अब और ज्यादा रेस्पॉन्सिव हो गया है। होंडा ने कम्प्रेशन रेशियो बढ़ाया है इंटेक पोर्ट्स को रिफाइन किया है और वाल्व्स को हल्का बनाया है जिससे मिड-रेंज में 10% ज्यादा पावर मिलती है।
• टॉर्क 113 Nm पर फिक्स है लेकिन अब लोअर रेव्स पर भी बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा। यह इंजन 215 बीएचपी की ताकत देता है जो इसे सुपरबाइक सेगमेंट में टॉप कंटेंडर बनाता है।
स्मार्ट राइडिंग हेतु फीचर्स
होंडा ने इलेक्ट्रॉनिक्स को अगले लेवल पर ले जाकर थ्रॉटल-बाय-वायर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और क्विकशिफ्टर जोड़े हैं। इम्यूलेटेड स्लिपर क्लच गियर शिफ्टिंग को बटर-स्मूथ बनाता है। अब राइडर अपनी स्टाइल के हिसाब से सेटिंग्स चेंज कर सकता है।
डिस्प्ले का डैशबोर्ड
बड़ा TFT डिस्प्ले हाई-रेजोल्यूशन के साथ आता है जहां स्पीड, RPM, गियर पोजीशन, फ्यूल लेवल सब कुछ कस्टमाइजेबल है। कनेक्टेड ऐप से राइड डेटा ट्रैक कर सकते हैं। 2025 Honda CBR1000RR-R SP में रात में ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और क्लियर विजिबिलिटी इसे यूजर-फ्रेंडली बनाती है। यह स्क्रीन न सिर्फ इंफॉर्मेटिव है बल्कि राइड को एंटरटेनिंग भी बनाती है।
कीमत और बिक्री
2025 Honda CBR1000RR-R SP की एक्स-शोरूम प्राइस 26.09 लाख रुपये से शुरू है जो दिल्ली जैसे शहरों में ऑन-रोड 26.30 लाख तक जा सकती है। यह बाइक होंडा बिगविंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध है और इस की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
READ MORE - टीवीएस जुपिटर स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन आया सामने स्टाइल और परफॉर्मेंस से मचाया धमाल
अगर आपको 2025 Honda CBR1000RR-R SP से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।