Xpulse 210 Dakar Edition आया सामने स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

Xpulse 210 Dakar Edition को रिवील किया गया है इसके सामने आने के बाद से बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि एक तो इस का लुक काफी अलग लग रहा है वहीं इसमें डिजिटल और सेफ्टी फीचर्स तगड़े दिए गए हैं।

Nov 6, 2025 - 14:25
Xpulse 210 Dakar Edition आया सामने स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
Heromotocorp Official Website

Xpulse 210 Dakar Edition आया सामने स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स 

एडवेंचर बाइक पसंद करने वाले बाइकर्स के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने Xpulse 210 Dakar Edition लॉन्च करा है। EICMA 2025 में अनवील्ड हुई एक्सपल्स 210 डकार एडिशन न सिर्फ स्टाइलिश दिखती है बल्कि ऑफ-रोड भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस देगी। यह आपको न्यू स्टाइल के साथ मिलने वाली है। इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

डिजाइन और स्टाइलिंग

डकार एडिशन का डिजाइन आपको काफी स्टाइलिश मिलने वाला है। इस में मैट ब्लैक फिनिश के साथ ऑरेंज एकेंट्स इसे काफी शानदार बनाते है। इस के फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs नाइट राइडिंग को सेफ बनाते हैं जबकि साइड पैनल्स पर डकार लोगो और ग्राफिक्स इसे स्पेशल फील देते हैं। इस की सीट हाइट 885mm रखी गई है जो लंबे राइडर्स को सूट करेगी और इस का वजन सिर्फ 157 किलो होने से हैंडलिंग आसान रहती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक का 210cc लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन हीरो की करिज्मा XMR से लिया गया है जो 24.2 bhp पावर 9250 rpm पर देता है। इस में टॉर्क के मामले में भी यह 20 Nm तक पहुंच जाता है जो लो-एंड से ही पंच फील कराता है। इस का 6-स्पीड गियरबॉक्स स्मूथ शिफ्टिंग देता है। यह हाईवे पर 120 kmph की टॉप स्पीड आसानी से छू लेती है। 

Heromotocorp Official Website

मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स 

एक्सपल्स 210 डकार एडिशन फीचर्स से काफी अच्छा है। इस में आपको 4.2-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स देता है। इस में फुल LED लाइटिंग सिस्टम बेहतर है और USB चार्जिंग पोर्ट फोन को हमेशा ऑन रखता है।

READ MORE - Force Traveller 3350 Super बनाएगा आपके सफर को शानदार जानें फीचर्स और कीमत

Heromotocorp Official Website

मिलेंगे 3 मोड्स

इस में स्विचेबल ABS तीन मोड्स देखने को मिलने वाले है। ये रोड, ऑफ-रोड और रैली के साथ आता है जो हर टेरेन पर ब्रेकिंग को ऑप्टिमाइज करता है। इसके अलावा इस में प्रीलोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और डिजिटल कंसोल इसे मॉडर्न फील देते हैं। 

सस्पेंशन सिस्टम मिलेगा बढ़िया

डकार एडिशन में आपको फुली एडजस्टेबल रैली-स्पेक सस्पेंशन मिलेगा। इस का फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स 210mm ट्रैवल के साथ आता हैं जबकि रियर मोनोशॉक में 205mm ट्रैवल और प्रीलोड एडजस्टर है। इस के डकार वर्जन में यह और लंबा ट्रैवल देता है जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस 270mm तक पहुंच जाता है। 

Heromotocorp Official Website

आयेगा सेफ्टी फीचर्स के साथ 

इसकी सेफ्टी में कोई कमी नहीं रखी गई है। इस में 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क के साथ स्विचेबल ABS स्टैंडर्ड है। इसके अलावा इस में डुअल-चैनल ABS और LED टेललाइट सिस्टम आपकी राइड को सेफ रखते हैं। डकार एडिशन में एक्स्ट्रा रेनफोर्स्ड फ्रेम भी है जो क्रैश प्रोटेक्शन बढ़ाता है। 

जाने क्या रहेगी कीमत 

भारत में एक्सपल्स 210 का टॉप वेरिएंट 1.71 लाख रुपये में आता हैऔर डकार एडिशन की कीमत की बात करें तो यह 30000 और ऊपर हो सकती है यानी इसकी जो फाइनल प्राइस रहेगी वह 2.01 लाख रुपये हो सकती है। इसके फीचर्स के हिसाब से देखा जाए तो यह प्राइस काफी अफॉर्डेबल रखी गई है। 

READ MORE - Kia Seltos कॉम्पैक्ट SUV में कम कीमत में मिलेगा लक्जरियस इंटीरियर और स्पोर्टी लुक

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.