वीवो V60 लाइट 5G में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर , जानें कीमत

Vivo V60 Lite 5G लांच होने के बाद से यह मार्केट में धूम मचा रहा है क्योंकि इस बार इसमें काफी प्रीमियम डिजाइन दी गई है साथ ही बिना मेमोरी कार्ड के भी तगड़ा स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Sep 24, 2025 - 21:09
वीवो V60 लाइट 5G में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर , जानें कीमत
Vivo Official Website

वीवो V60 लाइट 5G में प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर , जानें कीमत 

Vivo V60 Lite 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो मिड-रेंज सेगमेंट में बजट यूजर्स के लिए शानदार साबित हो रहा है। अगर आप एक ऐसे स्मारफोन को तलाश में है जो अच्छा भी दिखे और फीचर्स भी शानदार हो तो आप के लिए यह फोन परफेक्ट साबित होगा। इस आर्टिकल में आपको इस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में बताएंगे। 

स्टाइल और मजबूती एक साथ 

Vivo V60 Lite 5G का डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है जो प्लास्टिक और ग्लास के कॉम्बिनेशन से बना है। इसका वजन सिर्फ 190 ग्राम के आसपास है जिससे इसे एक हाथ से आसानी से पकड़ा जा सकता है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है यानी यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित है। 

मिलेगी बेहतर डिसप्ले 

इस फोन की 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक को स्मूथ बनाती है। FHD+ रेजोल्यूशन और 10-बिट कलर सपोर्ट की वजह से इसके ग्राफिक्स रियल नज़र आते हैं। 2000 निट्स की ब्राइटनेस से आपको धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखेगी। 

Vivo Official Website

मिलेगा दमदार प्रोसेसर 

वीवो V60 लाइट 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360-टर्बो चिपसेट से पावर मिला है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है और PUBG या COD जैसे गेम्स को हाई सेटिंग्स पर बिना लैग के चलाता है। इस में 27% तेज CPU और 30% बेहतर GPU परफॉर्मेंस की वजह से ऐप्स जल्दी खुलते हैं।

READ MORE - Apple iOS 26 Liquid Glass डिज़ाइन ने खींचा यूजर्स का ध्यान , मिलेगा नया यूजर इंटरफेस

बेहतर मेमोरी और स्टोरेज

इस फोन में आपको शानदार स्टोरेज देखने को मिलेगा। फोन में 8GB या 12GB RAM ऑप्शन्स हैं जो वर्चुअल एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी से 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। स्टोरेज 128GB या 256GB तक उपलब्ध है जिससे आप हजारों फोटोज, वीडियोज और ऐप्स स्टोर कर सकते हैं। 

Vivo Official Website

मिलेगा बेहतरीन क्वालिटी कैमरा 

वीवो V60 लाइट 5G का डुअल रियर कैमरा सेटअप 50MP सोनी IMX882 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस से लैस है। डेलाइट में फोटोज शार्प और कलरफुल आती हैं जबकि नाइट मोड लो-लाइट शॉट्स को ब्राइट बनाता है। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। 

शानदार बैटरी पावरहाउस

Vivo V60 Lite 5G की 7000mAh की दमदार बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। एक फुल चार्ज पर 2 दिनों तक आसानी से चलती है चाहे वीडियो स्ट्रीमिंग हो या नेविगेशन हो। इस में 100W फास्ट चार्जिंग से 0 से 100% तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाता है। रिवर्स चार्जिंग फीचर से आप दूसरे डिवाइसेस को भी पावर दे सकते हैं। 

Vivo Official Website

स्टेबल कनेक्टिविटी 

5G सपोर्ट के साथ वीवो V60 लाइट 5G तेज डाउनलोड और स्ट्रीमिंग देता है। इस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और NFC जैसे फीचर्स से कनेक्शन हमेशा सॉलिड रहता है। USB-C 2.0 पोर्ट से फास्ट डेटा ट्रांसफर होता है। डुअल सिम और eSIM ऑप्शन से आप दो नेटवर्क्स आसानी से मैनेज कर सकते हैं। 

कीमत और बिक्री

भारत में वीवो V60 लाइट 5G की शुरुआती कीमत 29990 रुपये है जो 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। 12GB/256GB मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत 32999 रुपये तक है। इस की यह कीमत फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो स्टोर्स पर अवेलेबल है जहां EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी चलते रहते हैं। 

READ MORE - मेटा रे-बैन डिस्प्ले हुआ लॉन्च अब मिलेगी इन-पर्सन डेमो की सुविधा जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.