Urban Company IPO की स्थिति आई सामने , जानें कंपनी की लिस्टिंग डेट ओर वित्तीय स्थिति
Urban Company IPO में हाल ही में भी काफी विकास देखने को मिला है इसके साथ कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ भी की है इसके साथ ही आईपीओ की जितनी भी डेट है वह सभी सामने आ चुकी है।
Urban Company IPO की स्थिति आई सामने , जानें कंपनी की लिस्टिंग डेट ओर वित्तीय स्थिति
Urban Company जो पहले अर्बनक्लैप के नाम से जानी जाती थी भारत की तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी आधारित होम सर्विसेज कंपनी है। यह आईपीओ निवेशकों के बीच खासी इंटरेस्ट पैदा कर रहा है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है। कई निवेशक इसमें निवेश करने का भी सोच रहे हैं इस आर्टिकल में आपको इसकी आईपीओ और शेयर स्थिति के बारे में बताते है।
Urban Company की शुरुआत
अर्बन कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी जब यह अर्बनक्लैप के रूप में शुरू हुई। अब तक यह भारत, यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब में फैल चुकी है। जून 2025 तक कंपनी 51 शहरों में सक्रिय है जहां यह 54,000 से अधिक ट्रेंड प्रोफेशनल्स के साथ काम करती है।
Urban Company IPO स्थिति
यह आईपीओ एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण है। कुल 1900 करोड़ में से 472 करोड़ फ्रेश इश्यू से आएंगे जबकि 1428 करोड़ मौजूदा निवेशकों जैसे एक्सेल इंडिया, बेसेमर कैपिटल और इलेक्ट्रेशन कैपिटल से ओएफएस के जरिए आयेंगे। यह संरचना कंपनी को नई पूंजी देने के साथ-साथ पुराने शेयरहोल्डर्स को एग्जिट का मौका देगी। कुल शेयरों की संख्या 18.44 करोड़ है जो फेस वैल्यू 1 रुपये पर आधारित हैं।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जो निवेशकों के लिए किफायती लग रहा है। इस का न्यूनतम लॉट साइज 145 शेयर है यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,935 रुपये लगाने होंगे। छोटे एनआईआई के लिए 14 लॉट और बड़े एनआईआई के लिए 67 लॉट न्यूनतम हैं।
READ MORE - Amanta Healthcare IPO एलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी चेक करें अपना स्थिति , जानें पूरी प्रक्रिया
इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम
8 सितंबर 2025 को अर्बन कंपनी आईपीओ का जीएमपी 28 रुपये था जो ऊपरी प्राइस 103 रुपये पर लगभग 27% की बढ़त का संकेत देता है। मतलब अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 131 रुपये हो सकती है। जीएमपी में हाल के दिनों में तेजी आई है जो बाजार की पॉजिटिविटी को दिखाता है।
बेहतर रहा वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार सुधार दिखाया है। राजस्व 36% बढ़कर 1261 करोड़ रुपये हो गया जबकि नेट प्रॉफिट 239.77 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के 92.77 करोड़ के घाटे से उलट है। जून 2025 तिमाही में भी 367 करोड़ का राजस्व और 6.93 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया गया।
आईपीओ से विकास पर फोकस
फ्रेश इश्यू से मिलने वाले फंड का बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 190 करोड़, ऑफिस लीज पर 75 करोड़, मार्केटिंग पर 90 करोड़ और बाकी सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च होगा। यह निवेश कंपनी को नई सेवाएं लॉन्च करने, प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने और अंतरराष्ट्रीय ग्रोथ में मदद करेगा।
आवंटन और लिस्टिंग का प्रोसेस
आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। निवेशक 9 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। इसका आवंटन 15 सितंबर को फाइनल होगा वहीं शेयर डीमैट अकाउंट में 16 सितंबर को क्रेडिट होंगे और लिस्टिंग 17 सितंबर को बीएसई व एनएसई पर होगी।
निवेशक ध्यान दे
इसकी ग्रोथ काफी आकर्षक है लेकिन कुछ जोखिम भी हैं। कंपनी का 90% राजस्व भारत से आता है जहां अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर से कंपटीशन ज्यादा है। अगर आप इसमें किसी भी तरह का निवेश करना चाहते हैं तो पहले कंपनी की पूरी स्थिति को एनालिसिस कर ले उसके बाद में आगे बढ़े।
READ MORE - Ashok Leyland Share में दिखा उछाल निवेशकों में छाई खुशी की लहर जानें वित्तीय स्थिति