Tvs Scooty Zest SXC Varient हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
Tvs Scooty Zest SXC Varient को 10 अक्टूबर 2025 में लॉन्च कर दिया गया है इसे खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलेंगे।
Tvs Scooty Zest SXC Varient हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर स्कूटी जेस्ट लाइनअप में एक नया वेरिएंट Tvs Scooty Zest SXC Varient लॉन्च किया है। यह काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ और अट्रैक्टिव कलर्स के साथ मार्केट में आया है। इसकी डिजाइन खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर की गई है महिलाओं के लिए बहुत ही खास रहने वाली इससे जुड़े सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है
Tvs Scooty Zest SXC Varient
टीवीएस स्कूटी जेस्ट हमेशा से महिलाओं की फेवरेट रही है और अब एसएक्ससी वेरिएंट के साथ ये और भी ज्यादा खास होने वाली है। ये 110cc की इंजन वाली स्कूटी है जो हल्की वेट करीब 103 किलो के साथ आती है। इसके साथ ही यह कम सीट हाइट 760mm के कारण छोटे कद की राइडर्स के लिए आइडियल है।
आयेगी स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ
यह स्कूटी आपको स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाली है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। जिस में स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर की रीडिंग्स एकदम क्लियरली दिखती हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी जो की स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर आपको कॉल्स मैसेज के बारे में अलर्ट देता रहेगा।
मिलेंगे प्रीमियम और बोल्ड कलर्स
एसएक्ससी वेरिएंट में आपको दो कलर देखने को मिलेंगे और दोनों कलर्स ही काफी यूनिक है। इस में दो नए कलर्स आपको ग्रेफाइट ग्रे और बोल्ड ब्लैक मिलने वाला है। ये कलर्स मैट और ग्लॉस फिनिश का मिक्स हैं जो स्कूटी को प्रीमियम लुक देते हैं।
READ MORE - 2025 टीवीएस रेडर 125 हुई लॉन्च सेफ्टी फीचर्स के साथ किए गए कई अपडेट्स, जानें कीमत
बेहतर इंजन और परफॉर्मेंस
Zest SXC Varient में आप काफी शानदार इंजन मिलने वाला है जिसकी वजह से उसकी परफॉर्मेंस बेहतर रहेगी। Tvs स्कूटी का 109.7cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन 7.8 PS पावर देता है और यह 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। इसका माइलेज करीब 48 kmpl तक मिलता है।
मिलेगी कंफर्टेबल डिजाइन
डिजाइन में एसएक्ससी वेरिएंट को फेमिनिन टच दिया गया है जिस में स्लिम बॉडी, कम्फर्टेबल सीट और आसान हैंडलिंग जैसे फीचर्स दिखेंगे। वहीं इस की सीट हाइट सिर्फ 760mm है तो पैर आसानी से ग्राउंड पर लगते हैं। इसका अंडरसीट स्टोरेज 20 लीटर का है जहां हेलमेट आसानी से फिट हो सकता है।
रखा गया है सेफ्टी का ध्यान
इसमें सेफ्टी में कोई कमी नहीं रखी गई है इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक्स मिलने और इस में मिलने वाली SBS टेक्नोलॉजी ब्रेकिंग को और इफेक्टिव बनाती है। इस में 10-इंच का अलॉय व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर्स भी मिल सकते है। डिजिटल कंसोल से रियल-टाइम अलर्ट्स मिलते हैं।
कब हुई लॉन्च
Tvs Scooty Zest SXC Varient को कंपनी ने 10 अक्टूबर 2025 को लांच कर दिया है लॉन्च करने के साथ इसके सभी फीचर्स और इसकी कीमत भी सामने आ चुकी है जो कि ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।
जानें क्या रहेगी कीमत
एसएक्ससी वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 75500 रुपये रखी गई है। वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में ऑन रोड प्राइस करीब 80000 से 82000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके फीचर्स को देखते हुए यह प्राइस काफी किफायती लगती है और ग्राहकों के लिए अफॉर्डेबल भी लगती है।
READ MORE - रिवर इंडी जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर छाया मार्केट में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स अब कम कीमत में